25-07-2013, 09:40 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
पहले मैच में आसान जीत के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। दौरे की शानदार शुरूआत करते हुए भारत ने पहले मैच में बुधवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया।
भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब रही क्योंकि जिम्बाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए। सिकंदर रजा शतक के करीब पहुंचे जबकि एल्टन चिगुंबुरा ने 34 गेंद में 43 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने नौ ओवर में छह से अधिक की औसत से रन दिए। भारत के लिए स्पिनर अमित मिश्रा ने 10 ओवर में तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन शतकवीर कोहली ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। रोहित शर्मा और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए लेकिन वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अंबाती रायुडू ने अच्छी पारी खेली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज रायुडू को बुधवार को वनडे क्रिकेट में मौका मिला जिसे भुनाते हुए उसने 63 रन बनाए। यह देखना होगा कि भारत उसी टीम को उतारता है या चेतेश्वर पुजारा और स्पिनर परवेज रसूल को मौका दिया जाता है। जिम्बाब्वे के लिए रजा और चिगुंबुरा ने संयम के साथ खेला। मेजबान टीम ने पूरे 50 ओवर खेले और पूरी टीम आउट भी नहीं हुई जिससे भारतीय गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई है। जिम्बाब्वे के गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके। प्रोस्पर उत्सेया ने 10 ओवर में दो विकेट चटकाये लेकिन बाकी सभी की कोहली ने धुनाई की। टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, शमी अहमद, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा। जिम्बाब्वे : ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सिकंदर रजा, तेंडेइ चतारा, माइकल चिनोया, एल्टन चिगुंबुरा, ग्रेम क्रेमर, काइल जार्विस, टिमीसेन मारूमा, हैमिल्टन मसाकाजा, नत्साइ एमशांग्वे, टी मुतोंबजी, वुसिमुजी सिबांडा, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, शॉन विलियम्स। मैच का समय : दोपहर 12:30 से
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
cricket, india, match, series, tri-nation, west indies |
|
|