27-08-2013, 04:52 PM | #33 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
पोंटिंग रहे टॉप पर
2003 - 2009 ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पूरे शवाब पर थी तो उसकी सबसे बड़ी ताकत थी बल्लेबाजी। एक छोर से रिकी पोंटिंग रन बनाते थे तो दूसरी तरफ से मैथ्यू हेडन गेंदबाजों को रुलाते थे। जून 2003 से अगस्त 2009 के बीच इन दोनों धुरंधरों ने लगभग बराबरी से रन बनाए। पोंटिंग ने उस पीरियड में खेले 69 मैचों में 59.61 के औसत से 6558 रन बनाए थे, जिसमें 21 शतक और 31 अर्धशतक शुमार थे। उस दौरान वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन किसी और धुरंधर ने नहीं बनाए थे। हेडन का नंबर ऑलओवर बल्लेबाजों में 8वें क्रम पर जरूर था, लेकिन रनों में कुछ खास फर्क नहीं था। हेडन ने भी 61 मैचों में 49.51 के औसत से 5150 रन बनाए थे, जिसमें 16 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी शामिल थीं। 2003 से 2009 के बीच ये दोनों धुरंधर करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे। उम्र बढ़ने के साथ जैसे-जैसे इनके रनों की रफ्तार कम हुई, वैसे-वैसे ऑस्ट्रेलिया का पतन भी शुरू हो गया। 2003 से 2009 के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज - बैट्समैन मैच खेले रन 100/50 रिकी पोंटिंग 69 6558 21/31 मैथ्यू हेडन 61 5150 16/19 माइकल क्लार्क 52 3652 12/15 माइक हसी 42 3317 10/16 जस्टिन लेंगर 42 2975 8/12
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
2013, ashes series, aus, cricket, eng |
|
|