27-09-2013, 02:30 PM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
एक योगी स्कॉटलैंड यार्ड में (जासूसी कारनाë
एक योगी स्कॉटलैंड यार्ड में
(जासूसी कारनामें) इस लेख का शीर्षक पढ़ कर आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या ख़ास बात है. आज कल तो फिटनेस के लिए योग को विश्व भर में अपनाया जा रहा है. हमारे योगी भी संसार के कोने कोने में जा पहुँचे हैं. लेकिन आज हम यहाँ जिस योगी की बात कर रहे हैं वह कोई मनुष्य नहीं बल्कि पुलिस विभाग में काम करने वाला एक असाधारण कुत्ता था जिसने अपने कारनामों के बूते पर अपार ख्याति अर्जित की थी. पुलिस ट्रेनिंग के लिये चुने गये कुत्तों की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उनमें दी गयी हिदायतों को समझने की कितनी क्षमता है और अपनी स्वाभाविक वृत्तियों को खोज के काम में प्रयोग करने की दक्षता किस स्तर की है. ट्रेनिंग के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले 30 कुत्तों में से मुश्किल से एक ही कुत्ता ट्रेनिंग में आ पाता है. चुने जाने वाले कुत्ते निर्भीक होने चाहिये किन्तु आक्रामक न हों, शको-शुबहा करने वाले हों लेकिन घबराने वाले न हों, शान्त हों पर आलसी न हों. उनमे सीखने की इच्छा हो और उनमें जीवन के प्रति उत्साह झलकता हो. इसके साथ ही उनका अपने मानव सहकर्मियों पर पूरा भरोसा होना भी जरूरी है. योगी तथा डगलस शेअर्न के बीच परस्पर विश्वास का सम्बन्ध था जिसने इस को एक सफल टीम का दर्जा दिया. Last edited by rajnish manga; 13-08-2018 at 09:15 PM. |
Bookmarks |
Tags |
एक योगी, खोजी कुत्ते, डिटेक्टिव, स्कॉटलैंड यार्ड, a yogi, a yogi in scotland, a yogi in scotland yard, detective, dog squad, drug squad, scotland yard, scotland yard dog squad, yogi |
|
|