12-02-2011, 03:59 AM | #37 |
Special Member
|
बिहार का इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एवं नव बिहार प्रान्त के रूप में गठन
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । १८५७ ई. के विद्रोह का प्रभाव उत्तरी एवं मध्य भारत तक ही सीमित राहा । इस आन्दोलन में मुख्य रूप से शिक्षित एवं मध्यम वर्गों का योगदान रहता था । राष्ट्रीय चेतना की जागृति में बिहार ने अपना योगदान जारी रखा । बिहार और बंगाल राष्ट्रीय चेतना का प्रमुख केन्द्र रहा । सार्वजनिक गठन की १८८० ई. में नींव रखकर भारतीय जनता में राष्ट्रीयता की भावना को जगाया । १८८५ ई. में राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी । १८८६ ई. में कलकत्ता के कांग्रेस अधिवेशन में बिहार के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया था । दरभंगा के महाराजा लक्ष्मेश्*वर सिंह कांग्रेस को आर्थिक सहायता प्रदान की थी ।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
बिहार, bihar, history of bihar, history of india, indian state |
|
|