16-05-2014, 12:30 AM | #9 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: बॉलीवुड शख्सियत
फिल्म बॉम्बे टू गोवा अगेन
महमूद ने अपने अंतिम दिनों में अपने दोस्त को जीवनी लिखवाई थी. उसमें वे कहते हैं, 'मैं कभी टाइप्ड नहीं हुआ. मेरी अपनी निश्चित स्टाइल भी नहीं थी. मुझमें ऑब्जरवेशन की ताकत अद्भुत थी. मैं अच्छा नकलची था. इसने मुझे अच्छा कॉमेडियन बना दिया. फिल्म सबसे बड़ा रुप्पैया में मैंने फिल्मिस्तान के सेठ तोलाराम जालान की कॉपी की थी.' समाचार है कि बॉलीवुडके कॉमेडी किंगमहमूदकी फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' को फिर से रिलीज किया जाएगा।महमूदके भाई अनवर अली ने कहा कि हम लोगों नेमहमूदभाई की 10वीं पुण्यतिथि (23 जुलाई 2014) के अवसर पर उनकी फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' को फिर से रिलीज करने कानिश्चय किया है ताकि आज की युवा पीढ़ी को उनके कृतित्व तथा मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान से अवगत कराया जा सके. यह उस महान कलाकार को उनके चाहने वालों की ओर से एक भावभीनी श्रद्धांजलि होगी. हम कॉमेडी किंग महमूद साहब की स्मृति को नमन करते हैं.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
Bookmarks |
Tags |
bollywood personalities, johny walker, manna dey, mehmood, nimmi निम्मी, prithviraj kapoor, rafi, raj kapoor, rajnish manga, shankar jaikishan, shashi kapoor, sohrab modi, veena |
|
|