26-06-2014, 11:42 AM | #1 |
Junior Member
Join Date: Jun 2014
Location: India
Posts: 7
Rep Power: 0 |
Short story-`नहीं चाहिए ।`
`नहीं चाहिए ।` "अरे, गणपत, आज बेटी का पांचवां जन्म दिन है, ये चॉकलेट और खिलौने तो ले आना ज़रा..!" कहते हुए सरकारी बाबू ने, प्यून गणपत के हाथ में, एक कागज़ थमा दिया । इतने में, एक फटेहाल किसान ने केबिन में आकर साहब के पांव छुए और उनके हाथ में कुछ रुपए थमा दिए..! रुपए गिन कर, बाबू चिल्लाया, " ये क्या,१५०० रुपए कहे थे ना? ये तो चौदह सो हैं..! सरकारी सहायता का चेक नहीं चाहिए क्या?" बेबस चेहरे और हताश मन के साथ, गरीब किसान अपना सिर झुकाए खड़ा रहा । बाबू गुर्राया,"चल भाग, पंद्रह दिन बाद आना । अरे, गणपत इसे बाहर ले जा..रे..ए..ए..!"
Last edited by rajnish manga; 28-06-2014 at 08:39 AM. |
Bookmarks |
Tags |
hindi, markanddave, mktvfilms, short story |
|
|