20-02-2011, 03:44 PM | #10 |
Special Member
Join Date: Jan 2011
Posts: 3,405
Rep Power: 33 |
Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
"कप्तान को खेल के रूल्स ही नहीं मालूम " 2010 मैं जिम्बाबे मैं ट्रायंगुलर सीरीज के लिए के लए सुरेश रैना को कप्तान बनाया गया था ट्रायंगुलर के दौरान श्रीलंका के विरुद्ध 30 मई के मैच मैं रैना ने अम्पायर को बताया ही नहीं की वह गेंदबाजी का पावरप्ले लेना चाहता है रैना ने पावर प्ले वाला क्षेत्ररक्षण सजा दिया, लेकिन अम्पायरों को नहीं बताया. 5 ओवर इसी तरह खेले गए और 5 ओवर बाद जब रैना ने क्षेत्ररक्षण बदला तो सभी को एहसास हो गया की रैना ने गेंदबाजी का पावरप्ले लिया था रैना को जब गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अम्पायर से बातचीत की लेकिन अम्पायरों ने उनके पिछले पावरप्ले को मानने से इनकार कर दिया. इस तरह फिर से गेंदबाजी का पावरप्ले लेना पड़ा. इस तरह वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैं एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा पावरप्ले लिया जिसे माना ही नहीं गया
__________________
Last edited by bhoomi ji; 20-02-2011 at 04:08 PM. |
Bookmarks |
Tags |
cricket, cricket facts, facts, figures, hindi, history, icc, india, world cup |
|
|