27-10-2010, 10:18 PM | #1 |
Diligent Member
Join Date: Oct 2010
Location: चांदनी चौक
Posts: 812
Rep Power: 17 |
दोस्तों की "चौपाल".
आओ दोस्तों. इस "चौपाल " में . अब सभी गपशप कीजिये बिलकुल "बिंदास" .तो देर किस बात की है? शुरू हो जाइए. चौपाल के नियम: १. सभी सदस्य यहाँ अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है की आप कोई ऐसी बात कहें जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुँचती हो. २. आप कोशिश करें की यहाँ पर कोई अश्लील वार्तालाप न करें. कोई हिंसक वार्तालाप करने से भी बचें. ३.यह एक हिंदी फोरम में बना हुआ सूत्र है. कृपया इसमें केवल हिंदी भाषा का ही प्रयोग करें. ४.किसी जाती धर्म आदि का उल्लेख न करें. ५.गाली गलौच आदि की भाषा में वार्तालाप बिलकुल न करें. ६.खुले आम प्रेम प्रदर्शन न करें. किसी प्रकार की अश्लील चैटिंग न करें. दोस्तों, यह मंच एक प्रकार से हमारे आपसी वार्तालाप के उद्देश्य से तैयार किया गया है. कृपया कोई भी इस प्रकार की कार्यवाही न करें जिससे की फोरम प्रबंधन को नाराजगी हो. धन्यवाद. Last edited by jalwa; 30-10-2010 at 11:34 PM. |
Bookmarks |
Tags |
चौपाल, दोस्तों की चौपाल, हिन्दी फोरम, baatchit, chat, dost, dosto ki chaupaal, free, friends, gappe |
|
|