27-10-2014, 06:49 PM | #1 |
Special Member
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 29 |
भारतीय मुद्रा की 1 झलक
हम मे से प्राय; प्रत्येक व्यक्ति को रुपया छूने और खर्च करने का सौभाग्य प्रतिदिन मिलता है, पर हममे से बहुत कम ही लोग रुपए को गौर से देखने की कोशिश करते हैं। उस पर छपे संख्या के अलावे वह हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है । इसी क्रम मे जब हमने अपनी अज्ञानता निवारण के लिए मुद्रा कोष के अथाह गंगा मे डुबकी लगानी चाही, तो ढेर सारी मनोरंजक बातें हमारे सामने उजागर हुई थी।
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है। Teach Guru |
Bookmarks |
Tags |
teach guru |
|
|