21-12-2014, 09:34 AM | #1 |
Special Member
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 29 |
पांच उपाय बताएंगे मोबाइल इंटरनेट स्पीड
अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप? कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफर स्पीड से इसका अंदाजा लगाते हैं।
लेकिन इंटरनेट पर ही कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर कुछ ही सेकेंड्स में बता सकती है कि आपकी मौजूदा अनुमानित इंटरनेट स्पीड कितनी है। अलग-अलग दिन कई बार स्पीड जांचकर आप अपनी औसत बैंडविथ जान सकते हैं। दरअसल ये वेबसाइट्स आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है। डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है। तो जरा आप भी जांच कर देखें अपने कंप्यूटर या मोबाइल की इंटरनेट स्पीड।
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है। Teach Guru |
Bookmarks |
Tags |
teach guru |
|
|