04-03-2015, 06:50 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: लेटेस्ट लांच
8 इंच स्क्रीन और इंटेल प्रोसेसर, भारत में लॉन्च हुए आसुस के दो नए टैबलेट
कम्प्यूटर हार्डवेयर और मोबाइल वर्ल्ड में पहचान बनाती कंपनी आसुस ने भारत में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये दो नए टैबलेट फोनोपैड 7 (Fonepad FE171CG) और मेमो पैड 8 (MeMO Pad ME581CL) हैं। मेमो पैड की स्क्रीन 8 इंच है। इन टैबलेट की लॉन्चिंग का एलान कम्प्यूटेक्स 2014 के दौरान किया गया था। कंपनी ने आसुस Fonepad 7 (FE171CG) की कीमत 10,999 रुपए और आसुस MeMO Pad 8 (ME581CL) की कीमत 19,999 रखी है। दोनों ही टैबलेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। इन दोनों टैबलेट की लॉन्चिंग पर आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर सिस्टम बिजनेस ग्रुप, रीजनल हेड पीटर चेंग ने कहा, "ये प्रोडक्ट्स यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये बहुत ही सुविधाजनक और लाइट वेट हैं। इस टेबलेट के फीचर्स ना सिर्फ यूजर्स को पसंद आएंगे, बल्कि इनकी कनेक्टिविटी और स्पीड भी काफी तेज है। दोनों टैबलेट्स की बनाबट एक जैसी है। इनकी टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूजर्स को पसंद आएंगे।" आसुस Fonepad 7 (FE171CG) डुअल सिम (GSM+GSM) टैबलेट हैं। टैबलेट से वॉइस कॉलिंग भी की जा सकती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड का 4.4 किटकैट वर्जन है। टैबलेट की 7 इंच WSVGA स्क्रीन है, जो (1024x600 पिक्सल रेजोल्यूशन) IPS डिस्प्ले क्वालिटी देती है। साथ ही, डिस्प्ले पर एंटी-फिंगर कोटिंग की गई है। 178 डिग्री के वाइड एंगल से भी डिस्प्ले को साफ देखा जा सकता है। इस टैबलेट में इंटेल एटम Z2520 प्रोसेसर (1.2GHz) इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, 2GB रैम दी गई है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|