18-06-2015, 02:48 PM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
भारत-बांग्लादेश odi सीरीज 2015
भारत-बांग्लादेश odi सीरीज 2015
भारत औरबांग्लादेश के बीच आज से मीरपुर में तीन वन-डे मैचों की सीरीज आरम्भ होने जा रही है जिसके वर्षा सेबाधित होने की आशंका बनी हुई है। इसके चलते मैचों में रिजर्व दिन रखा गया है। भारत का इसछोटे प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ दबदबा रहा है और महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर इसे बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। यह सीरीज चैंपियंसट्रॉफी (2017) की पात्रता के मद्देनजर बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है और मेज़बान टीम सीरीजमें कम से कम एक मैच जीतकर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष आठ में बनी रहनाचाहेगी। टेस्ट सीरीज केबाद भारत के लिए जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी हुई है, वहीं मेज़बान टीम को भी अब वन-डे कप्तान मशरफे मुर्तजा की सेवाएं मिलेंगी। भारत-बांग्लादेश टेस्टमैच भी वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। भारत सीरीज कीशुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा, इसलिए अपनी शक्तिशाली एकादश मैदान में उतारेगा।पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा पर रहेगी जबकि मध्यक्रम मेंटेस्ट कप्तान विराट कोहली और फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे रहेंगे। इसके बाद अनुभवीखिलाड़ी सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मोर्चा संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजीआक्रमण का जिम्मा रवींद्र जडेजा और रविचंद्नन अश्विन पर रहेगा। तेज गेंदबाजी मेंउमेश यादव और मोहित शर्मा का खेलना तय है। एक अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 29 वन डे मैच खेले गए हैं जिनमे से 25 भारत ने और 3 बांग्लादेश ने जीते हैं. एक मैच में हार-जीत का फैंसला नहीं हो सका था। संभावित टीमें - भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा। बांग्लादेश : तमीमइकबाल, सौम्या सरकार, मोमिनुल हक/लिटन दास/रोनी तालुकदार, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अलहसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अराफात सनी, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद।
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) Last edited by rajnish manga; 19-06-2015 at 09:32 AM. |
Bookmarks |
Tags |
india-bangla odi series |
|
|