05-11-2015, 10:47 AM | #1 |
VIP Member
|
India vs rsa test 2015
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 5 सितंबर को मोहाली में होगा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बैट्समैन शिखर धावन बिना खोले फिलांडर की बॉल पर अमला के हाथों कैच आउट हुए। इस समय भारत का भी स्कोर शून्य था। इसके बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा (31 रन) ने मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए 20 ओवर में 3.15 की एवरेज से 63 रन की पार्टनरशिप की। पार्टनरशिप लंबी होती दिख रही थी कि डीन एल्गर ने पुजारा को LBW कर दिया। 65 पर गिरे 3 विकेट, विराट 1 रन पर आउट पुजारा के बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली को रबाडा ने एल्गर के हाथों कैच आउट कराया। विराट 4 बॉल में सिर्फ एक रन बना सके। अब टीम इंडिया का स्कोर 65 रन पर 3 विकेट हो गया। रबाडा का यह पहला टेस्ट है और उनके करियर का पहला विकेट विराट रहे। विराट का आज बर्थडे भी है और वे कुछ कमाल नहीं कर सके। मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है, जबकि रवींद्र जडेजा टीम में हैं। टी20 और वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली पर इस सीरीज को जीतने का काफी दबाव है। टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड बैट्समैन रन बॉल 4 6 मुरली विजय not out 40 80 6 0 शिखर धवन कै. अमला बो. फिलांडर 0 4 0 0 चेतेश्वर पुजारा lbw b एल्गर 31 66 6 0 विराट कोहली कै. एल्गर बो. रबाडा 1 4 0 0 अजिंक्य रहाणे not out 3 10 0 0 क्लीन स्वीप करने पर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया - टीम इंडिया अगर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। फिलहाल, द. अफ्रीका (125) रैंकिंग में टॉप पर है। टीम इंडिया अभी 100 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। - यदि भारत ने साउथ अफ्रीका का सफाया किया तो उस कंडीशन में दोनों के 112-112 अंक हो जाएंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका दशमलव में टीम इंडिया से आगे रहेगा और टॉप पर ही बना रहेगा। - यदि साउथ अफ्रीका ने भारत को 4-0 से हराया तो उसके 130 अंक हो जाएंगे, वहीं भारत के 96 अंक हो जाएंगे। - यदि पाकिस्तान (101) ने इंग्लैंड (102) के खिलाफ शारजाह में अंतिम टेस्ट मैच जीता, तो वह ऑस्ट्रेलिया (106) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। - अभी ऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। प्लेइंग इलेवन * टीम इंडिया : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, वरूण आरोन, आर. अश्विन। * साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टेन वान जिल, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, डेन विलास, वर्नोन फिलांडर, सिमोन हार्मर, डेल स्टेन, रबाडा, इमरान ताहिर।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|