20-04-2017, 11:47 PM | #1 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
मॉल का नया ऑफ़र
हमारे शहर के मॉल ने गर्मियों में एक नया आकर्षक ऑफ़र दिया है और मॉल का कोई भी सदस्य इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। वकील का कहना है कि नया ऑफ़र पूरी तरह लीगल है और इसमें कोई पेंच नहीं है। मेरी समस्या यह है कि मैंने मॉल के दो सदस्यता कार्ड बनवा रखे थे। छः-सात महीने पहले मॉल ने एक सदस्यता कार्ड को रद्द कर दिया। क्या मैं दूसरे कार्ड से नए ऑफ़र का लाभ उठा सकता हूँ? दूसरा कार्ड लेकर जाने पर मेरी सदस्यता रद्द तो नहीं कर दी जाएगी? दूसरी समस्या यह है कि मॉल ने यह नहीं बताया कि नए ऑफर की वैधता कब तक है? क्या मॉल को इस बाबत ई-मेल भेजकर या फोन करके पूछना ठीक रहेगा? या फिर मॉल को कोरियर भेजकर या पत्र लिखकर पूछना ठीक रहेगा? क्या मॉल को कोरियर या पत्र भेजते वक्त अन्दर थोड़ा सा सिंदूर रख दूँ जिससे हनुमान जी के प्रताप से फैसला अपने हक़ में हो और मॉल की सदस्यता रद्द न हो?
कृपया यथोचित सलाह दें।
__________________
WRITERS are UNACKNOWLEDGED LEGISLATORS of the SOCIETY! First information: https://twitter.com/rajatvynar https://rajatvynar.wordpress.com/ Last edited by Rajat Vynar; 20-04-2017 at 11:49 PM. |
Bookmarks |
|
|