02-08-2018, 06:06 PM | #1 |
Member
Join Date: Jul 2018
Posts: 32
Rep Power: 0 |
फिर से बदला जाएगा पटना मेट्रो रेल प्रोजेकî
Patna : इस बार की बारिश के कारण पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेली रोड रूट पर अब नए रूप से बदलाव कर प्रोजेक्ट भेजा जाएगा।
ताजा अपडेट के अनुसा बेली रोड पर पटना मेट्रो के एलाइनमेंट में बदलाव किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने ललित भवन से हाईकोर्ट मोड के बीच मेट्रो के अंडरग्राउंड एलाइन्मेंट में बदलाव की अनुमति दे दी है। नए एलाइनमेंट में ललित भवन से हाईकोर्ट मोड के बीच मेट्रो बेली रोड के समानांतर चलेगी। एलाइनमेंट में यह बदलाव बेली रोड पर बन रहे अंडरपास के कारण किया गया है। दानापुर से रूपसपुर के बीच मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी। रूपसपुर से पटना जंक्शन के बीच मेट्रो को बेली रोड के नीचे अंडरग्राउंड चलाने का प्रस्ताव था। एलाइनमेंट में बदलाव के लिए नगर विकास विभाग विभाग ने लोहिया पथ चक्र और पटना मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट कंसल्टेंट की बैठक बुलाई है। बैठक में राइट्स के अलावा लोहिया पथ चक्र के कंसल्टेंट और बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारी शामिल होंगे। बताते चले कि विगत दिनों भीषण बारिश में रोड धंस जाने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। |
Bookmarks |
Tags |
hindi news, hindi samachar, latest news in hindi, news |
|
|