29-08-2018, 10:40 AM | #1 |
Member
Join Date: Jul 2018
Posts: 32
Rep Power: 0 |
बिहार के इलाज करवाना होगा और भी आसान, अस्पत
Live Bihar Desk : बिहार में इलाज करवाना और आसान हो जाएगा। अब राज्य के सभी अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन समय मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऑनलाइन निबंधन प्रणाली की व्यवस्था शुरू होगी। मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में इसकी मंजूरी मिली गई है। अब किसी भी जगह से मरीज अपनी सुविधानुसार चिकित्सक से स्वयं समय प्राप्त करेंगे। अब ओपीडी में जाकर लंबी कतार में खड़े रहने की नौबत नहीं आएगी।
आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन समय प्राप्त करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पांच रुपये, जिला और अनुंडलीय अस्पतालों में दो रुपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक रुपये लिया जाने वाला निबंधन शुल्क भी समाप्त कर दिया गया है। For full story visit: https://maibihari.com/naya-naya/pati...har/11405.html Last edited by meghali; 01-09-2018 at 09:39 AM. |
Bookmarks |
Tags |
hindi news, latest bihar news, live bihar news, news, news hindi |
|
|