10-09-2018, 02:21 PM | #1 |
Member
Join Date: Jul 2018
Posts: 32
Rep Power: 0 |
सलमान खान ने बताई ‘धूम 4’ नहीं करने का वजह, कहा-
सलमान खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के लेकर बिजी हैं। सलमान अपनी टीम के साथ शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को लेकर ये खबरें भी आ रही हैं कि वो धूम 4 में भी का हिस्सा बन सकते थें। लेकिन सलमान ने इस फिल्म में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो अभिषेक बच्चन के साथ कभी भी स्क्रिन शेयर नहीं कर सकते हैं। अभिषेक धूम सीरिज के पहले पार्ट् से ही हिस्सा रह चुके हैं। वो हर पार्ट में एक पुलिस का रोल करते हैं। जिसकी वजह से वो इस फिल्म में भी जरुरी हिस्सा बनेंगे।
उन्होनें कहा था आजकल की जनेरेशन बॉलीवुड एक्टर्स को फॉलो करती है। वो नहीं चाहते हैं कि उनके फैंस उन्हें गलत चीजों के लिए फॉलो करें, इसलिए वो कभी भी विलेन का रोल नहीं करेंगे। इसका ये मतलब समझा जा सकता है कि सलमान के फिल्म ना करने से अभिषेक का कोई कनेक्शन नहीं है। Last edited by rajnish manga; 13-01-2019 at 07:07 AM. |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood news, hindi news, latest bollywood news, salman khan |
|
|