11-03-2011, 04:04 PM | #8 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
आयरिश टीम के सामने 276 रनों का लक्ष्य
विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज की पारी को 50ओवरों में 275रनों पर समेट दिया। वेस्टइंडीज की ओर से डेवेन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 107रन बनाए, जबकि कीरोन पोलार्ड ने 96रनों की आतिशी पारी खेली। आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन ने चार कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आखिरी के ओवरों में पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज टीम 275रनों तक पहुंचने में सफल रही। पोलार्ड ने 55गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 94रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले आयरलैंड ने टास जीतकर वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्मिथ के साथ शिवनारायण चंद्रपाल ने पारी की शुरुआत की। पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते क्रिस गेलइस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। स्मिथ और चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को संभली हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89रन जोड़े। आयरलैंड को पहली सफलता केविन ओ ब्रायन ने चंद्रपाल को आउट करके दिलाई। इसके बाद इंडीज के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। हालांकि स्मिथ एक छोर संभाले हुए थे। स्मिथ ने 133गेंदों का सामना करते हुए 11चौके और एक छक्के की मदद से 107रनों की जबर्दस्त पारी खेली। स्मिथ के बाद पोलार्ड ही आयरलैंड गेंदबाजों का सामना कर सके।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|