09-04-2011, 06:55 AM | #28 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
बनेगा जन लोकपाल बिल
जन लोकपाल बिल का मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई इस समिति में आधे सदस्य मंत्रीमंडल से होंगे और बाकी आधे सामाजिक कार्यकर्ता होंगे. केंद्र सरकार ने अन्ना हजारे को समिति का सह अध्यक्ष बनाने की बात भी मान ली है. हालांकि यही एक बात है जहां हजारे समर्थकों को समझौता करना पड़ा है क्योंकि वह अध्यक्ष के रूप में सरकारी प्रतिनिधि नहीं चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि सह अध्यक्ष का फॉर्मूला मध्य मार्ग के तौर पर चुना गया है. सरकार ने कहा कि दूसरा अध्यक्ष कोई मंत्री नहीं होगा. हजारे ने बताया, “मंत्रियों से पैनल में और मजबूती आएगी. इससे सरकार की जवाबदेही बढ़ेगी.” अपने समर्थकों को जीत की खबर अन्ना हजारे ने कुछ इस तरह सुनाई, “आपको जानकर खुशी होगी कि सरकार मान गई है. यह जनता की बड़ी जीत हुई है.” |
Bookmarks |
|
|