01-10-2011, 01:30 AM | #1 |
Special Member
|
बीबी की क्लोनिंग
थकान और मानसिक तनावों के मध्यनजर, यह जरूरी हो गया, यहां हर पुरुष के लिये, कि उसके पास कम से कम पांच बीबियां हों, उसकी मदद के लिये, एक खाना खिलाये, एक कपडे धोये, एक घर संभाले, एक बच्चे संभाले, एक हर वक्त उसके साथ रहकर, उसकी मदद करे, जब वो काम से थक जाये, उसके हाथ-पैर दबाये, इसलिये कम से कम पांच तो होनी चाहिये ही, ये उनका मत है ! मगर पुरुष, कानून से डरता है , क्योंकि अपना कानून एक से ज्यादा रखने की मनाही करता है, वह अब सोचता है कि कानून की नजरों मे धूल कैसे झोंकी जाती है, पांचो बीबियां एक जैसी हों, बाकी चार ने तो घर पर ही रहना है, बाहर साथ तो सिर्फ़ एक जाती है, इसलिये जनाव आजकल “क्लोनिंग-शास्त्र” मे अध्ययनरत है |
01-10-2011, 01:42 AM | #2 |
Special Member
|
Re: बीबी की क्लोनिंग
मेरी बीबी अंग्रेजन बन गयी
जलवे बड़े निराले साठ साल की बुढिया फिर भी बाल किये हैं काले पीछे से जो देखे उसको कमसिन सोलह लगती नैन मिलाने जो जाऊं तो बन्दरिया -घंघरे में होती लाली पाऊडर क्रीम लगाये ठुमक -ठुमक कर चलती अंगूरी रस सूखा है सब कोई छुहारा लगती कुछ हिंदी संग अंग्रेजी भी कसती जाती -फब्ती वो किशोर संग अठरह बन के “जोक” सुनाये हंसती मेरा दिल भी बाग-बाग हो सोचे -पाला मैंने ‘हस्ती” ————————— “सेल” – फोन है -गाल चूमते मस्ती -चैटिंग करती लैप टाप भी सिखा दिया है गोद में भर- वेब कैम है देखा करती ——————————- बड़े -बड़े मुर्गे बन जाते मिमियाते- जैसे बकरी हिल स्टेशन -पार्क रेस्तरां गाडी -छुक-छुक जाती “बड़े” हमसफ़र–देख झरोखा अटके -सारे खिड़की - पानी-पानी-रिमझिम झरने गजब नज़ारे जंगल-मंगल जुटे भीड़ -फिर मेले – दंगल छाती सभी जुडाती है मेरी धरोहर -थाती !! मेरी बीबी अंग्रेजन बन गयी जलवे बड़े निराले |
01-10-2011, 07:25 AM | #3 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: बीबी की क्लोनिंग
रवि भाई सोचो एक बीवी सभालनी मुश्किल हे जब पांच होगी तो क्या हालत होगी ..........हा हा
|
29-12-2011, 11:42 PM | #4 |
Member
Join Date: Oct 2011
Posts: 55
Rep Power: 14 |
Re: बीबी की क्लोनिंग
बहुत नाइंसाफ़ी है..........................
|
Bookmarks |
|
|