11-11-2012, 12:35 AM | #11 | |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
Quote:
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
|
12-11-2012, 07:41 AM | #12 |
Administrator
|
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
पाकिस्तान की वाट लगने की पीछे एक और कारण वो है स्टेट का रिलिजन के साथ कनेक्शन। पाकिस्तान बनाने वालो ने तो इस्लाम के नाम पर एक नया देश तो बना लिया लेकिन फिर उसके बाद क्या हुआ। इस्लाम धर्म का झंडा बुलंद करने वालो ने बाकी धर्म को लोगो को मारना काटना शुरू कर दिया और फिर आज हालत ऐसी है की पाकिस्तान में 98 प्रतिशत इस्लाम को मानने वाले है। लेकिन हिंसा फिर भी वह चरम पर है। सुन्नी मेजोरिटी में हैं वो शिया और अहमदियो को काट रहे हैं। मुझे यह बात समझ में नहीं आती अहमदियो को पाकिस्तान में मुस्लिम क्यों नहीं मानता जाता। आजकल पाकिस्तान में शिया लोगो को बस से उतारकर आइडेंटिटी कार्ड देख कर गोली मार देने का फैशन चल निकला है। पाकिस्तान आबादी का 20 प्रतिशत शिया है जिनको 80 प्रतिशत सुन्नी बुरी तरह दबा रहे हैं।
पाकिस्तान शिया-सुन्नी लड़ाई का बैटल ग्राउंड बन गया है। Saudi Arabia extremist Deobandi Sunnis और wahabis को फण्ड करता है। ईरान Shia militant group such Sipah-e-Muhammad Pakistan को फण्ड करता है। और फिर दोनों एक दुसरे के लोगो को काटते हैं। पाकिस्तान का कल्चर अफ़ग़ानिस्तान जैसा होता है, कबाइली इलाको में तो बच्चे से लेकर बूढ़े सब बन्दूक और राइफल लेकर दिन भर मार काट में ही बिजी रहते हैं। युध पाकिस्तान का सबसे पोपुलर बिज़नस या कहे इंडस्ट्री बनता जा रहा है। नार्थ वेस्ट पाकिस्तान में तो पिछले 8 साल से पाकिस्तानी आर्मी और Tehrik-i-Taliban Pakistan (TTP), Lashkar-e-Islam, TNSM, 055 Brigade, and Central Asian militants including Al-Qaeda के बीच जंग चल रही है। और जरा सोचिये ऐसे देश के पास परमाणु bomb है। अगर यह किसी आतंकवादी के हाथ लग जाए तो समूचे साउथ एशिया में प्रलय आ सकता है। Shia Target Killing and genocide in Pakistan
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
12-11-2012, 09:35 AM | #13 |
Administrator
|
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
आइये आपकी मुलाकात आज मैं करवाता हूँ पाकिस्तान के एक रिलीजियस लीडर, अब्दुल गाजी से। यह महिलाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते हैं वो भी खुल्लम खुल्ला। यह सभी जानकारी और चित्र अल जज़ीरा टीवी चैनल से ली गयी है।
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
12-11-2012, 09:44 AM | #14 |
Administrator
|
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
अब्दुल गाजी का कहना है की वो पाकिस्तान में पीसफुल चेंज चाहता है मगर इसके लिए वो हिंसा का रास्ता भी अख्तियार कर सकता है। उसका कहना है अल्लाह पाकिस्तान तालिबान के साथ है, हम लोग यह अपने अल्लाह को खुश करने के लिए कर रहे हैं। अगर सरकार अपना काम नहीं करेगी तो जिम्मेदारी रिलीजियस लीडर्स की है को वो सिस्टम को ठीक करे।
यह ऐसे लोग तैयार कर रहे हैं जो इस्लाम के नाम पर सीधे सीधे सुसाइड मिशन पर निकल जाते हैं। उनके दिमाग में यह बात भर दी जाती है की कुर्बानी देने की बाद उन्हें जन्नत और 70 के आसपास वर्जिन कन्याये ऐयाशी करने लिए मिलेगी।
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
14-11-2012, 09:55 AM | #15 |
Administrator
|
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
और पाकिस्तान में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है जो लोग डेमोक्रेसी, मानव अधिकार और प्रैक्टिकल और पाकिस्तान के भले की बातें करते हैं, उन्हें वहां गद्दार और देशद्रोही कहाँ जाता है।
अधिक जानकारी के लिए अलैक जी के इस सूत्र पर जाएँ। http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5224
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
10-01-2013, 08:37 AM | #16 |
Member
Join Date: May 2011
Posts: 204
Rep Power: 16 |
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
जाईद हामिद ! सही में दिमागी बीमार आदमी है! एक ब्यान में कहता है कि इस बार जब ये लोग हमला बोलेंगे तो भारत के सिख इनसे कंधे से कन्धा मिलकर भारतीय फोजों का मुकाबला करेंगे! मुर्खता की सभी सीमाएं लांघ गया! उस वीडियो पर सबसे ज्यादा नाराजगी सिखों ने ही दिखाई! लेकिन अब तो हालात ये हैं की इसे लाल टोपी वाला जोकर कहकर इसकी बात को मजाक में ही उड़ा दिया जाता है!
|
12-01-2013, 08:08 PM | #17 |
Exclusive Member
Join Date: Oct 2010
Location: ययावर
Posts: 8,512
Rep Power: 100 |
Re: पाकिस्तान की क्यों लगी हुई है, आइये जाने!!!
इधर भारतीय सरकार बलात्कारियों से निपटने में, बलात्कार और महिला हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरने वालों को सबक सिखाने में, तमाम सारे लोगों की बयानबाजियों पर तर्क-कुतर्क करने में, अपने भ्रष्ट से भ्रष्टतम मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को बचाने में, क्रिकेट के द्वारा रिश्तों की कटुता को समाप्त करने में लगी हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे उसके पास देश की, समाज की, नागरिकों की कोई चिन्ता नहीं..इसी के साथ ऐसा भी लगा कि सरकार को देश की सुरक्षा की भी चिन्ता नहीं। यह इस कारण समझ में आ रहा है कि वह देश के अन्दर के दहशतगर्दों से तो निपटने में घनघोर रूप से नाकाम रही है इसके साथ ही वह अपने चिरपरिचित दुश्मन पड़ोसी की चालों से निपटने में भी नाकाम रही है। पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाते हुए सीमा पर हमला किया और अपनी कमीनी हरकत दिखा दी।
. लगातार मिलते समाचारों से ज्ञात हुआ कि पाकिस्तानी सेना ने न सिर्फ हमला किया, न सिर्फ हमारे जवानों को मारा बल्कि निहायत घटिया हरकत दिखाते हुए एक जवान का सिर काटकर ले गये। ऐसी घिनौनी हरकत की अपेक्षा पाकिस्तानी सेना से ही की जा सकती है। यह इस कारण से और भी क्षोभकारी है कि एक ओर हमारी सरकार बात-बात पर पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम दर्शाने में नहीं चूकती है; भारत का दाना-पानी खाते तथाकथित बुद्धिजीवी जो पाकिस्तान से दोस्ती बनाये रखने के लिए आये दिन मोमबत्तियां जलाकर खड़े हो जाते हैं; हमारे तमाम सारे कथित धर्मनिरपेक्ष राजनेता तुष्टिकरण के चलते सोते-जागते पाकिस्तान-पाकिस्तान का राग अलापते रहते हैं और वहीं दूसरी ओर अपनी जात-औकात से, अपने जन्म से ही हरामखोरी दिखाने वाला पाकिस्तान खुलेआम हम पर हमला करने से नहीं चूकता है। . अभी कुछ दिनों पूर्व ही उनके आला मंत्री ने आकर अपनी बदजुबानी दिखाई और उसका प्रत्युत्तर देने के बजाय हमारी सरकार चूड़ियां पहन कर बैठी रही। उनकी इस सरकारी बदजुबानी और हमारी सरकारी नपुंसकता का ही दुष्परिणाम यह रहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मौका ताक कर हमारे सैनिकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कर दिया। यह बात हमारे पूरे देश को, पाकिस्तान-प्रेम दर्शाते लोगों को और समूचे पाकिस्तान को भी बहुत अच्छी तरह से पता है कि हमारी सेना ने एक बार अपनी ताकत का एक बहुत छोटा सा प्रदर्शन कर दिया तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जायेगा। इतना मालूम होने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से, हमारी सरकार की ओर से, तथाकथित पाकिस्तान-प्रेम दर्शाते भारतीयों की ओर से भाईचारे की, दोस्ती की, रिश्तों को सुधारने की नौटंकी होती रहती है। अभी-अभी ही हमारे देश ने रिश्तों को सुधारने के लिए उनके साथ ‘सुर-संग्राम’ सरीखा गायकी का राग आलापा था; हमारे और उनके रुपया पसंद क्रिकेट खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलकर औपचारिकता का निर्वाह किया था, अब वे सब जाकर अपनी उस दोगले व्यवहार वाली पाकिस्तानी सरकार को, चिरकुट हरकतें करके हमारे सैनिकों को मौत बांटने वाली पाकिस्तानी सेना को दोस्ती, रिश्ते, भाईचारे की सही-सही परिभाषा समझायें। . अब कम से कम इस देश के लोगों को जागरूक होना होगा, अति-जागरूक होना होगा और सरकार की, तथाकथित पाकिस्तान पसंद बुद्धिजीवियों की, मुस्लिम तुष्टिकरण वाले राजनेताओं की उन तमाम हरकतों का विरोध करना होगा जो सिर्फ और सिर्फ अपनी-अपनी रोटियां सेंकने के लिए पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध मधुर बनाये रखने की वकालत करते रहते हैं। यदि हम ऐसा नहीं कर पाये तो आये दिन हमें पाकिस्तान की ओर कभी संसद पर, कभी किसी शहर पर तो कभी सीमा पर ऐसे हमलों को सहना पड़ेगा और हमारे अनेक परिवारों को आंसू बहाने पड़ेंगे। . अब पाकिस्तान का और पाकिस्तान-प्रेम दिखाने वालों का मुंह तोड़ने का वक़्त आ गया है – जयहिन्द (साभार: अंतरजाल के ब्लॉग)
__________________
तरुवर फल नहि खात है, नदी न संचय नीर । परमारथ के कारनै, साधुन धरा शरीर ।। विद्या ददाति विनयम, विनयात्यात पात्रताम । पात्रतात धनम आप्नोति, धनात धर्मः, ततः सुखम ।। कभी कभी -->http://kadaachit.blogspot.in/ यहाँ मिलूँगा: https://www.facebook.com/jai.bhardwaj.754 |
Bookmarks |
|
|