13-01-2013, 01:40 PM | #1 |
VIP Member
|
चलती ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़
महाराष्*ट्र के बीड़ के आदित्य डेंटल कॉलेज के बारे में शर्मनाक शिकायतें सामने आई हैं। नागपुर की तीन छात्राओं समेत 16 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रोफेसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया। यहां के 76 छात्र-छात्राओं ने संस्थान में कुप्रबंधन की शिकायत की है। छात्र-छात्राओं की शिकायतों के आधार पर फोरम फॉर फेयरनेस इन एज्युकेशन ने इस कॉलेज को बंद करने की मांग की है। शुक्रवार को कई छात्र-छात्राओं ने मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव आईएस चहल से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। ये सभी छात्राएं कालेज छोड़कर महानगर में अपने घर लौट आई हैं। ऐसी घटना सामने आने के बाद इस निजी डेंटल कॉलेज को बंद करने की मांग उठने लगी है। इस मामले में उन्होंने अपने परिजनों की मदद से बीड़ की स्थानीय पुलिस और जिलाधिकारी के पास शिकायत भी की है लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्राओं के अनुसार कॉलेज में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। वहां नियमित रूप से लेक्चर नहीं होते, जब भी होते हैं, तो कॉलेज प्रबंधन की अध्यक्ष अदिती सारडा के आदेशों से लाइट और पंखे बंद रखे जाते हैं। कॉलेज में एक भी प्रयोगशाला नहीं। प्रेक्टिकल के लिए उन्हें सड़ा और बदबूदार शरीर दिया जाता है क्योंकि उसे संभालकर रखने के लिए कॉलेज के पास कोई व्यवस्था नहीं है। फोरम के अध्यक्ष जयंत जैन ने बताया कि हम ऐसे कॉलेज को बंद करने की मांग करेंगे, जहां छात्र छात्राओं को कोई सुविधा नहीं दी जाती। उस पर उन्हें लैंगिक उत्पीडऩ के लिए मजबूर करने की धमकी दी जाती है। जैन ने बताया कि वे जल्द अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात करने वाले हैं। इसके अलावा वे राज्यपाल के. शंकरनारायणन और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से कॉलेज को शीघ्र बंद करने की मांग करेंगे। छात्राओं को कमरे में बंद रखा उन्होंने बताया कि कुप्रबंधन के खिलाफ छात्र और छात्राओं ने जब दस्तखत अभियान चलाया, तो कॉलेज प्रबंधन की अध्यक्ष उससे नाराज हो उठी। हॉस्टल में दो पुरुष प्राफेसरों के साथ आकर उन्होंने छात्राओं को सबके सामने धमकी दी कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि तुम्हें बारी बारी इन दोनों प्राफेसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ें। अभियान की अगुवाई कर रही छात्राओं को कुछ समय के लिए उनके कमरे में बंद कर रखा गया। एक छात्रा ने बताया कि हमने फीस के तौर पर 2.74 लाख रुपए जमा कराए हैं, इसके बावजूद हमसे बिजली बिल भरने को कहा जाता है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|