20-01-2013, 12:48 AM | #1 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
वनडे रैंकिंग में भारत नंबर वन पर पहुंचा
शनिवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. लगातार दूसरे मैच में हार से इंग्लैंड रैंकिंग में 118 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गया जबकि भारत के 119 पॉइंट्स और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका है. आसान जीत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. भारत की जीत में अहम भूमिका निभानेवाले बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 30 और अजिंक्य रहाणे ने 33 रन का योगदान दिया. भारत ने 28.1 ओवर में 157 रन बनाए और लगातार दूसरा मैच जीता. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शहर के प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में नाबाद 10 रन बनाए. नाबाद 77 रन की शानदार पारी के लिए विराट कोहली को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ़ 155 रन पर सिमट गई. भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका. जो रूट ने अधिकतम 39 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ़ से विकेटकीपर कीज़वेटर, समित पटेल और डर्नबाग खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड की शुरुआत से लड़खड़ाई पारी में कप्तान कुक ने 17, बेल ने 25, पीटरसन ने 17, मॉर्गन ने 10 और ब्रेस्नन ने 25 रन बनाए. अच्छी गेंदबाज़ी भारत की तरह से सबसे अच्छी गेंदबाजी रविंद्र जडेजा ने की. उन्होंने 6.2 ओवर में मात्र 19 रन देकर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पैविलियन का रास्ता दिखाया. जबकि आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद और सुरेश रैना ने भी इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को आउट किया. आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला गया ये पहला वनडे मैच है. राजकोट में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को जीत मिली थी जबकि कोच्चि में खेले गए दूसरे वन डे में भारत जीता था. |
20-01-2013, 01:20 AM | #2 |
Administrator
|
Re: वनडे रैंकिंग में भारत नंबर वन पर पहुंचा
:g m:
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
20-01-2013, 02:19 PM | #3 |
VIP Member
|
Re: वनडे रैंकिंग में भारत नंबर वन पर पहुंचा
thanks 4 information ...............................
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|