30-05-2013, 05:29 PM | #1 |
VIP Member
|
सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
लड़कियों का प्रदर्शन इस साल भी लड़कों से बेहतर रहा। कुल 98.94 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की और उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 98.64 रहा। सीबीएसई के देश में सभी क्षेत्रों में चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत (99.80) सर्वाधिक रहा, जबकि 99.45 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ पंचकूला क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा। उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर अजमेर (99.38 प्रतिशत) तीसरे, भुवनेश्वर (99.37 प्रतिशत) चौथे, पटना (99.30 प्रतिशत) पांचवें तथा इलाहाबाद (99.17 प्रतिशत) छठे स्थान पर रहा। 98.40 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ दिल्ली सातवें स्थान पर है, जबकि गुवाहाटी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे कम (90.93 प्रतिशत) है। इस वर्ष कुल 12,57,893 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परिक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.67 प्रतिशत अधिक था। परीक्षा परिणाम ग्रेड पॉइंट के आधार पर दिए गए हैं। सीबीएसई ने इस वर्ष परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 3002 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। बोर्ड के अनुसार इस वर्ष कुल 10 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। Click here to see result
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|