27-08-2013, 04:52 PM | #51 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
2003 - 2009 ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पूरे शवाब पर थी तो उसकी सबसे बड़ी ताकत थी बल्लेबाजी। एक छोर से रिकी पोंटिंग रन बनाते थे तो दूसरी तरफ से मैथ्यू हेडन गेंदबाजों को रुलाते थे। जून 2003 से अगस्त 2009 के बीच इन दोनों धुरंधरों ने लगभग बराबरी से रन बनाए। पोंटिंग ने उस पीरियड में खेले 69 मैचों में 59.61 के औसत से 6558 रन बनाए थे, जिसमें 21 शतक और 31 अर्धशतक शुमार थे। उस दौरान वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन किसी और धुरंधर ने नहीं बनाए थे। हेडन का नंबर ऑलओवर बल्लेबाजों में 8वें क्रम पर जरूर था, लेकिन रनों में कुछ खास फर्क नहीं था। हेडन ने भी 61 मैचों में 49.51 के औसत से 5150 रन बनाए थे, जिसमें 16 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी शामिल थीं। 2003 से 2009 के बीच ये दोनों धुरंधर करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे। उम्र बढ़ने के साथ जैसे-जैसे इनके रनों की रफ्तार कम हुई, वैसे-वैसे ऑस्ट्रेलिया का पतन भी शुरू हो गया। 2003 से 2009 के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज - बैट्समैन मैच खेले रन 100/50 रिकी पोंटिंग 69 6558 21/31 मैथ्यू हेडन 61 5150 16/19 माइकल क्लार्क 52 3652 12/15 माइक हसी 42 3317 10/16 जस्टिन लेंगर 42 2975 8/12
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:52 PM | #52 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
नहीं मिले वार्न-मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाज
2009 - 2013 इन चार सालों में ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे ज्यादा दुर्गति उसके गेंदबाजों के कारण हुई है। टेस्ट मुकाबलों में जरूरी होता है कि दूसरी टीम को दो बार ऑलआउट किया जाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मामले में फ्लॉप रही। पीटर सिडल को छोड़कर कोई अन्य बॉलर 100 के आंकड़े को पार नहीं कर सका। वहीं इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 100 प्लस विकेट लिए। इस पीरियड में ग्रीम स्वान वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पीटर सिडल के 118 विकेट के मुकाबले 200 शिकार किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल जॉनसन ने 91 विकेट तो लिए, लेकिन उनका औसत 33.59 का रहा। युवा स्पिनर नाथन लियोन ने भी 33.23 के औसत से 85 विकेट चटकाए। उनमें शेन वार्न जैसा स्पार्क देखने को नहीं मिला। टीम में फास्ट बॉलर्स में नियमितता की कमी ने कंगारुओं को हर मोर्चे पर मात दिलाई। कभी 27 रन देकर 5 विकेट लेने वाले जेम्स पैटिंसन इस दौरान कुल 12 मैच खेल पाए, वहीं डग बोलिंगर और मिचेल स्टार्क भी 11 और 12 मैच खेल सके।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:53 PM | #53 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
स्टार तिकड़ी ने लिए 500 प्लस विकेट
2003 - 2009 ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार 74 महीनों तक नंबर 1 की गद्दी पर आसीन रखने के पीछे सबसे बड़ा हाथ टीम के बॉलर्स का रहा। शेन वार्न, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्राथ ने जेसन गिलेस्पी और स्टुअर्ट मैक्गिल के साथ मिलकर ऐसा बॉलिंग कॉम्बिनेशन बनाया था जिसने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बल्कि विदेशी मैदानों पर भी कमाल किया। वार्न, ब्रेट ली और मैक्ग्राथ ने मिलकर 2003 से 2009 के बीच 546 विकेट चटकाए। इस कॉम्बिनेशन ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर पहुंचा दिया। वार्न ने 2004 से 2007 के बीच खेले 38 टेस्ट मैचों में 24.75 के औसत से 217 विकेट चटकाए। वहीं ली ने 2003 से 2008 के बीच खेले 45 मैचों में 191 विकेट झटके। मैक्ग्राथ ने 2007 में रिटायरमेंट लेने से पहले 31 मैचों में 138 विकेट लिए। इस पीरियड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर - बॉलर मैच खेले विकेट एवरेज शेन वार्न 38 217 24.75 ब्रेट ली 45 191 31.62 ग्लेन मैक्ग्राथ 31 138 21.53 मिचेल जॉनसन 26 114 28.80 जेसन गिलेस्पी 28 96 27.11
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:54 PM | #54 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:54 PM | #55 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक एशेज हार के बाद सभी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना हो रही है। कभी दबंगों की तरह जीत दर्ज करने वाले कंगारू अब भीगी बिल्ली की तरह कांप रहे हैं। जीत का मुंह देखे तो जैसे उन्हें अरसा बीत गया।
पिछले साल यही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर टीम इंडिया को पटखनी देकर बल्लियों उछल रही थी। कप्तान माइकल क्लार्क खुद को उस जीत से इतना महान समझने लगे कि सभी टीमें उन्हें नौसिखुआ लगने लगीं। अपने ही सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने में उन्हें जैसे गर्व महसूस हो रहा था। हेय पोंटिंग - तुम अच्छा नहीं खेल रहा मेट। प्लीज नए लड़कों को आने दो। मिस्टर क्रिकेट हसी - अब आप भी फिसड्डी हो रहे हो। टीम में रहना है तो कुछ बड़ा करो मेट। इन सब दलीलों से उन्होंने सीनियर्स को बाहर कर युवा टीम खड़ी कर ली। यही नहीं, जो गेंदबाज उनकी बात नहीं सुनते वे उन्हें रोटेशन पॉलिसी के तहत बाहर कर देते। पांच विकेट लेने के तुरंत बाद मिचेल जॉनसन को बाहर बैठान की गलती कोई अहम में अंधा कप्तान ही कर सकता है। इसी अकड़ में क्लार्क कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड अपनी टीम के नाम लिख गए।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:55 PM | #56 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
वेलेंटाइन्स डे के बाद से नहीं मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया के लिए जैसे जीत दूर की कौड़ी हो गई है। 10 फरवरी के बाद से कंगारुओं को टेस्ट, वनडे या टी-20 में से किसी भी फॉर्मेट में जीत नसीब नहीं हुई। इस दौरान खेले 13 मैचों में 10 में कंगारू हारे हैं। टेस्ट - 9 खेले - 7 में हार और 2 ड्रा वनडे 4 खेले - 1 में जीत, 2 में हार और 1 का नतीजा नहीं निकल सका। टी-20 एकमात्र टी-20 खेला, उसमें भी वेस्ट इंडीज ने हरा दिया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:55 PM | #57 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
रिकॉर्ड से चूके अंग्रेज
इंग्लैंड की टीम ओवल मैदान पर इतिहास रचने से चूक गई। यदि वह आखिरी टेस्ट मुकाबला जीत जाती एक नया इतिहास रच जाता। एलेस्टर कुक इंग्लैंड के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 की जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बनते। खराब रोशन के कारण फील्ड अंपायरों ने इंग्लैंड को जीत से महज 21 रन पहले रोक लिया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 04:55 PM | #58 |
VIP Member
|
Re: एशेज सीरीज 2013
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
2013, ashes series, aus, cricket, eng |
|
|