My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Miscellaneous > World of Sports
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 25-07-2014, 08:38 PM   #1
dipu
VIP Member
 
dipu's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: Rohtak (heart of haryana)
Posts: 10,193
Rep Power: 91
dipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to dipu
Default Cwg 2014

ग्लास्गो. 20वें कॉमनवेल्*थ गेम्*स में भारत ने 9 पदकों पर कब्*जा जमा लिया है। इनमें तीन स्*वर्ण, चार रजत और दो कांस्*य पदक शामिल हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने स्वर्णिम निशाना लगाया। उन्होंने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में 205.3 प्वॉइंट के साथ जीता। इस इवेंट में उनके साथी रवि कुमार चौथे स्थान पर रहे। इससे पहले भारोत्तोलन में संजीता सेखोम और मीराबाई चानू ने महिला 48 किग्रा स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर पदक जीते थे। दूसरा स्*वर्ण पदक 56 किलो भारवर्ग के भारोत्*तोलन मुकाबले में सुखन डे ने अपने नाक किया था। जूडो में भारत ने दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीता।

10 मीटर एयर पिस्टल में मलायका गोयल का पदक पर निशाना

भारत की मलायका गोयल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी हिना सिद्धू ने निराश किया। मलायका ने 378 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में चौथा स्थान हासिल किया था और अब वह देश के लिए निशानेबाजी में पहला पदक जीतने में सफल रही हैं।

इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 17 पदक (6 स्वर्ण, 7 रजत, 4 कांस्य) जीते। ऑस्ट्रेलिया 5 स्वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा। भारत चौथे नंबर पर है। इसके पहले चार स्*वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्*य पदकों के साथ स्*कॉटलैंड है।

गोल्ड मेडलिस्ट संजीता ने कई मजबूत प्रतिस्पर्धियों की गैरमौजूदगी में कुल 173 किग्रा (77 और 96 किग्रा) वजन उठाया, जबकि मीराबाई 170 किग्रा (75 और 95 किग्रा) वजन उठाने में सफल रही। नाइजीरिया की नकेची ओपारा ने कुल 162 किग्रा (70 और 92 किग्रा) वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। जुडोका नवजोत चाना और सुशीला लिकमाबम को अपने वर्गों के फाइनल में शिकस्त के साथ सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

रेपेजेज में कल्पना थोडम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंची कल्पना थोडम ने महिला वर्ग के 52 किग्रा में मॉरिशस की क्रिस्टियन लेगेनटिल को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने कम पेनल्टी अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की। कल्पना को दो, जबकि क्रिस्टियन को तीन पेनल्टी अंक मिले।

मनजीत नंदल चूके

मनजीत नंदल (पुरुष 66 किग्रा) को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सियाबुलेला माबुलू के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। मनजीत को तीन, जबकि माबुलू को दो पेनल्टी अंक मिले। मनजीत और कल्पना दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गए थे, लेकिन दोनों ने रेपेचेज में जीत दर्ज करके सिल्वर मेडल के मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूकीं संजीता

संजीता 175 किग्रा के अगस्तीना नकेम नावाओकोलो के राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड से दो किग्रा से पीछे रह गई। संजीता ने स्नैच में 77 किग्रा वजन उठाकर अगस्तीना के राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 96 किग्रा वजन उठाया। स्नैच स्पर्धा के बीच में ही भारत का दबदबा स्थापित हो गया था, जब 20 साल की संजीता और 19 साल की मीराबाई ने क्रमश: 77 और 75 किग्रा वजन उठाया। नाइजीरिया की ओपारा स्नैच में 70 किग्रा वजन ही उठा पाईं। उनका 75 किग्रा का तीसरा प्रयास विफल रहा।

संजीता ने की धमाकेदार शुरुआत

संजीता ने स्नैच में 72 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और फिर 77 किग्रा वजन उठाया। मीराबाई 75 किग्रा के अपने पहले प्रयास में विफल रहीं, लेकिन उन्होंने तीसरे प्रयास में यह वजन उठा लिया। यह मुकाबला इसके बाद मुख्य रूप से मणिपुर की इन दो खिलाड़ियों के बीच ही रह गया था, जिसमें अंतत: संजीता ने बाजी मार ली।

एश्ले से हारे मैकेंजी

जूडो में राष्ट्रमंडल खेल 2010 के स्वर्ण पदक विजेता नवजोत चाना पुरुषों के 60 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड के एश्ले मैकेंजी से हार गए। भारतीय खिलाड़ी को पेनल्टी अंक के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। चाना को तीन पेनल्टी अंक दिए गए, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी को सिर्फ एक पेनल्टी अंक मिला।

मणिपुर की सुशीला भी चमकी

महिला वर्ग में मणिपुरी जुडोका सुशीला ने 48 किग्रा में फाइनल के सफर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को इप्पोन से हराकर नाकआउट किया। हालांकि, वह फाइनल में स्कॉटलैंड की किंबर्ली रेनिक्स को टक्कर नहीं दे पाई। स्थानीय जुडोका ने भारतीय खिलाड़ी को तीसरे मिनट में ही इप्पोन से नॉकआउट कर दिया। इससे पहले सुशीला ने ऑस्ट्रेलिया की चोल रेनर को दो मिनट 23 सेकंड में हराकर फाइनल में जगह बनाई। सुशीला ने दो वजारी हासिल किए जो एक इप्पोन के बराबर होते हैं।

बैडमिंटन, हॉकी आैर टेटे में भी जीते

* महिला हॉकी : भारत विवि कनाडा 4-2
* बैडमिंटन (मिक्स) : भारत विवि घाना 5-0
* टेबल-टेनिस: भारत विवि वनातु 3-0 (पुरुष)
* टेबल-टेनिस : भारत विवि बारबडोस 3-0 (महिला)
__________________



Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.
dipu is offline   Reply With Quote
Old 26-07-2014, 08:56 PM   #2
dipu
VIP Member
 
dipu's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: Rohtak (heart of haryana)
Posts: 10,193
Rep Power: 91
dipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to dipu
Default Re: Cwg 2014

कॉमनवेल्*थ गेम्*स के तीसरे दिन, शनिवार को महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड पर निशाना साधते हुए भारत को एक और स्वर्णिम सफलता दिलाई। इसी इवेंट में अयोनिका पॉल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रकार अब भारत के खाते में चार गोल्ड आ गए हैं। इससे पहले भारतीय निशानेबाज प्रकाश नानजप्पा पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया। उनकी जीत इस मायने में खास है कि वह आंशिक लकवे से ग्रसित रहे हैं, जिसका असर अब तक है। उनकी आंखों का पानी बहुत जल्दी सूख जाता है, जिस वजह से उन्हें बार-बार आई-ड्रॉप्स डालना पड़ती है। इस वजह से 2003 से 2009 तक शूटिंग नहीं कर पाए थे।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रकाश बेंगलुरु के हैं। वह 2009 में नौकरी करने कनाडा चले गए थे। पिता के आग्रह पर वह मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़कर इंडिया आ गए और शूटिंग को बतौर प्रोफेशनल स्पोर्ट अपना लिया।

2013 में चेंगवॉन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।
प्रकाश की परफॉर्मेंस
शनिवार के मुकाबले में 38 साल के प्रकाश 198.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के डी रेपाचोली 199.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीते। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एम गॉल्ट रहे, जो कुल 176.5 अंक अर्जित कर सके।

प्रकाश के साथ हिस्सा लेने वाले ओम प्रकाश को महज एक अंक के अंतर से बाहर होना पड़ा। नानजप्पा क्वालिफाइंग राउंड में 580 अंक अर्जित कर टॉप पर रहे थे, लेकिन फाइनल में वे 1.3 अंक से चूक गए।। वहीं ओम प्रकाश 9वें स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबला 4.30 बजे से होगा।

जूडो

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन जूडो में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग के प्रतिभागी अवतार सिंह स्कॉटलैंड के मैथ्यू पुर्से से पराजित होकर प्रिलिमिनरी राउंड में ही बाहर हो गए।

100 किग्रा पुरुष वर्ग में भारत के साहिल पठानिया घाना के जुडोका रेमंड नॉर्मेशी को हराकर क्वार्टरफाइनल दौर में पहुंच गए हैं।

100 किग्रा वर्ग में ही भारत के परीक्षित कुमार मोहम्मद रुजैनी अब्दुल रज्जाक को पराजित करते हुए अंतिम 16 में पहुंचे।

महिला वर्ग में 78 किग्रा भार श्रेणी की भारतीय प्रतिभागी जीना देवी को कनाडा की लॉरा पोर्टुऑन्डो ने पराजित किया। इसी वर्ग में उतरीं राजविंदर कौर को इंग्लैंड की जोडिये मियर्स ने पराजित किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्*ड और 16 साल की मलाइका ने सिल्*वर मेडल जीता था।

cwg 2014 : मेडल टैली के टॉप 5 देश

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
1. इंग्लैंड 12 11 10 33
2. ऑस्ट्रेलिया 12 9 12 33
3. स्कॉटलैंड 7 3 5 15
4. कनाडा 7 1 5 13
5. इंडिया 3 5 3 11
__________________



Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.
dipu is offline   Reply With Quote
Old 26-07-2014, 10:39 PM   #3
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: Cwg 2014

Cwg पर ताजा अपडेट्स के लिये आपका धन्यवाद.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद)
(Let noble thoughts come to us from every side)
rajnish manga is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 03:43 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.