23-11-2013, 02:04 AM | #1391 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मुंबई। अभिनेत्री सना सईद ने अक्षय कुमार की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फगली’ में अपना अपना ‘आइटम सांग’ किया है। सना ने वर्ष 1998 की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरूख खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ में भी भूमिका निभाई थी। कालेज में पढते हुए सना ने ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ और ‘लो हो गयी पूजा इस घर की’ जैसे टीवी शो भी किये। वह अंतिम बार डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आई थीं। इस गीत में सना के साथ चर्चित मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी नजर आएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 03:57 AM | #1392 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
चोट के बावजूद आईएफएफआई में शामिल होने पहुंचे मनोज कुमार
पणजी। अपने जमाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे मनोज कुमार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम (बेड रेस्ट) करने को कहा था लेकिन वह महोत्सव में आना चाहते थे । ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ स्टार 76 वर्षीय कुमार ने कहा कि उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या हो गयी है और डॉक्टर ने उन्हें एक पखवाड़े तक आराम करने की सलाह दी है । उन्होंने कहा, ‘‘मुझे स्लिप डिस्क की परेशानी हो गई है डॉक्टरों ने मुझे दो सप्ताह तक पूरी तरह आराम करने को कहा है । लेकिन मुझे लगता है कि दर्द और राहत व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है और उसे हमेशा दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए ।’’ महोत्सव के 44वें संस्करण में अनुभवी अभिनेता-निर्देशक को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने सम्मानित किया । महोत्सव में आज भारतीय पैनोरमा श्रेणी के उद्घाटन में निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता प्रेम चोपड़ा और मनोज वाजपेयी भी मौजूद थे । मनोज कुमार ने कहा, ‘‘इस सम्मान के लिए मैं तहे दिल से तिवारी साहब को धन्यवाद देता हूं । मेरा मानना है कि जहां भी फिल्म महोत्सव होता है वह स्थान एक छोटा ब्रह्मांड बन जाता है और फिल्हाल इस महोत्सव के साथ भारत भी छोटा ब्रह्मांड बन गया है ।’’ उन्होंने यह कहा कि सरकार को आॅस्कर पुरस्कारों की श्रेणी के बराबर के पुरस्कारों का सृजन करना चाहिए । हालांकि इस बात पर मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसी कोई शुरूआत फिल्म उद्योग की ओर से ही होनी चाहिए। देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ तथा ‘क्रांति’ के लिए लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार का मानना है कि बॉलीवुड फिल्मों के गीत और नृत्य राष्ट्रीय एकीकरण में मददगार साहिब होते हैं । हरित क्रांति के दौरान इनकी फिल्म का गीत ‘मेरे देश की धरती’ बहुत लोकप्रिय हुआ था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2014, 10:09 AM | #1393 |
Moderator
Join Date: Aug 2012
Posts: 1,810
Rep Power: 39 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
क्या आमिर का पोस्टर भी ओरिजीनल नही?
__________________
Last edited by Deep_; 07-08-2014 at 10:13 AM. |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|