14-09-2014, 04:21 PM | #11 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: भूत की लाइफ
“शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल के बारे में बताने के लिए आज हमारे ‘पोस्टूडियो’ में आई हुईं हैं देश के एक बहुत बड़े मोहल्ले की ब्यूटी क्वीन. ब्यूटी क्वीन जी, आप हमारे पाठकों को खुद बताइए- शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल ने किस तरह आपकी ज़िंदगी बदल दी!” ब्यूटी क्वीन- “पहले मेरे बाल लम्बे, घने, सुन्दर और चमकीले थे. जिसको देखो- वही लाइन मारने लगता था. लेकिन कोई भी इतना बड़ा अमीर नहीं था जिसे मैं भी लाइन मार सकूँ. ठण्डी-ठण्डी साँस लेकर हाय करके रह जाती थी. भला हो मेरी पड़ोसन का जो मेरे लम्बे, घने, सुन्दर और चमकीले बालों से जलती थी. मेरी बर्थ-डे पर उसने मुझे शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल गिफ्ट में दे दिया और ऑइल का इस्तेमाल करते ही मैं गंजी हो गयी. मेरी चमचमाती खोपड़ी पर दीवाना होकर विदेश के एक बहुत बड़े गंजे मिलिनियर टाइकून ने मुझसे शादी कर ली और इस तरह शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल ने मेरी जिन्दगी बदल दी!” “ब्यूटी क्वीन जी, हमारे ‘पोस्टूडियो’ में पधारने के लिए आपको बहुत-बहुत शुक्रिया.” “शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल है जहाँ, गंजापन है वहाँ...” |
15-09-2014, 03:46 PM | #12 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: भूत की लाइफ
तो दोस्तों, भूतों को बुलाने की कई विधियाँ प्रचलित हैं जिसमें मंत्र-यंत्र-तंत्र की जटिल पद्यति भी शामिल है. मंत्र-यंत्र-तंत्र की जटिल पद्यति के प्रयोग द्वारा भूतों को बुलाने में काफी मेहनत और धैर्य की ज़रूरत पड़ती है और इसके लिए आपको श्मशानघाट भी जाना पड़ सकता है. इसलिए हम माध्यम (medium) बनकर भूतों को बुलाने की अति सरल घरेलू विधि का उल्लेख कर रहे हैं. याद रहे कि जब आप मंत्र-यंत्र-तंत्र की जटिल विधि से भूतों को सिद्ध कर लेते हैं तो भूत आपका कार्य करने के लिए बाध्य होते हैं किन्तु मीडियम विधि में भूत केवल आपके प्रश्नों का उत्तर देते हैं और आपसे वार्तालाप करते हैं. प्रारम्भ में माध्यम बनकर भूतों को बुलाने के लिए प्रायः प्लानचेट (Planchette) और ओएजा बोर्ड (Ouija board) का प्रयोग किया जाता है और इस विधि के लिए कम से कम दो से चार लोगों का होना आवश्यक होता है. प्लानचेट (Planchette) और ओएजा बोर्ड (Ouija board) विधि में भूत आपके प्रश्नों का लिखित रूप में जवाब देते हैं. जब आप प्लानचेट (Planchette) और ओएजा बोर्ड (Ouija board) विधि द्वारा भूतों को बुलाने में सिद्धहस्त हो जाते हैं तो फिर आप अपने शरीर को मीडियम बनाकर भूतों को अपने शरीर में बुला सकते हैं और भूतों से बात कर सकते हैं. जिस समय भूत शरीर में प्रवेश करते हैं उस समय माध्यम का शरीर थरथराने लगता हैं और उसकी आवाज़ बदल जाती है. अपने शरीर को मीडियम बनाकर स्वतः लेखन भी भूतों से वार्तालाप करने की एक प्रक्रिया है जिसमें माध्यम के हाथ की पेंसिल अपने आप कागज पर चलकर प्रश्नों का उत्तर देती है. इस प्रकार वार्तालाप करने के बाद भूतों को धन्यवाद देकर नमस्कार करना चाहिए. नमस्कार करने के बाद भूत वापस चले जाते हैं. एक बार भूतों को बुलाने के बाद उन्हें दोबारा बुलाने के लिए कम से कम आधे घण्टे का अन्तराल देना चाहिए.
"Early British Planchette 1860s" by Brandon Hodge - Own work. Licensed under Creative Commons Attribution-Share Alike 3.0 via Wikimedia Commons - http://commons.wikimedia.org/wiki/Fi...ette_1860s.jpg "1860 Cottrell Cornhill Boston2" by Author unknown - American Broadsides and Ephemera, Series 1. Licensed under Public domain via Wikimedia Commons - http://commons.wikimedia.org/wiki/Fi...ll_Boston2.png "English ouija board". Licensed under Public domain via Wikimedia Commons - http://commons.wikimedia.org/wiki/Fi...uija_board.jpg |
15-09-2014, 03:52 PM | #13 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: भूत की लाइफ
तो दोस्तों, भूतों पर रोचक चर्चा जारी रहेगी. लोग अक्सर यह शिकायत करते हैं कि पहले वे भूत बुलाने में माहिर थे लेकिन अब बुलाने पर भी भूत नहीं आते, आते भी हैं तो दूर-दूर रहते हैं! आगे हम बताएँगे कि भूत क्यों नहीं आते और भूत के न आने का क्या कारण है?
|
15-09-2014, 06:11 PM | #14 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: भूत की लाइफ
‘पहले हम भूत बुलाने में एक्सपर्ट थे लेकिन अब भूत बुलाने पर भी नहीं आते. आते भी हैं तो दूर-दूर बहके-बहके रहते हैं. और कभी-कभी तो सिर्फ ‘घर्र-घर्र’ की आवाज़ निकालकर ‘हेलो’ कहकर चले जाते हैं.’- जैसी शिकायतें लेकर आने वाले बहुत से मीडियम हैं. इसके लिए आपको भूत की आदतों के बारे में जानना ज़रूरी है. साधारण रूप से भूत को बुलाने के लिए किसी विशेष कपड़े की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन यदि आप किसी राज्य या देश विशेष के भूत को बुलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विशेष तरह के कपड़े पहनने होंगे. इन कपड़ों में भूत के राज्य या देश की भाषा के अक्षर लिखे होते हैं जैसे कि आपने देखा होगा कि कुछ रामनामी भक्तों के कपड़े पर राम-राम के शब्द लिखे होते हैं. आपने इन विशेष कपड़ों का प्रयोग करके भूतों को आकर्षित करके बुलाया होगा और फिर उन कपड़ों को बेकार समझकर फेंक दिया होगा. यही आपकी गलती है. भूत इन विशेष कपड़ों को देखकर खुश होते हैं और आपने जहाँ पर इन कपड़ों को रखा होगा वहाँ पर जाकर बार-बार देखकर खुश होते होंगे. इन विशेष कपड़ों के गायब होने से भूत नाराज़ हो जाते हैं. अतः ऐसे कपड़ों को संभालकर रखें और अगर कपड़ों का स्थान बदल दिया हो तो उसे फिर से पुराने स्थान पर रख दें. भूत आपके बुलाने पर आने लगेंगे. दूसरी बात यह है कि जब आपने पहली बार भूतों से बात की थी तो वह कागज आपने बेकार समझकर फेंक दिया होगा. यह कागज महत्वपूर्ण है, इसे हमेशा संभालकर रखें. तीसरी बात यह है कि पहली बार आपने अपने घर से भूतों से बात की होगी. बच्चे डर न जाएँ- इस डर से आपने भूतों का वहाँ पर आना प्रतिबन्धित कर दिया होगा और खुद भूतों के खण्डहर में जाकर भूतों को बुलाते होंगे. ऐसा कभी न करें. चौथी बात यह है कि आप स्वयं अपने शरीर पर भूतों को बुलाकर बात करते होंगे और अब प्लानचेट या ओएजा बोर्ड पर भूतों को बुला रहे होंगे. इससे भूत नाराज़ हो जाते हैं. पाँचवीं बात यह है कि पहली बार भूतों को बुलाने के लिए जब भूत नहीं आये होंगे तो आपने गुस्से में आकर अपने घर में तोड़-फोड़ की होगी और अब आप किराए के घर में रहकर तोड़-फोड़ कर रहे होंगे. इससे भी भूत नहीं आते. इसके अतिरिक्त हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपके पहले और अंतिम नाम के पहले अक्षर से शुरू होने वाले ‘पहले और अंतिम नाम वालों’ से आपकी दोस्ती तो नहीं है. इससे भी भूत भ्रमित होकर नहीं आते.
|
16-09-2014, 08:50 AM | #15 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: भूत की लाइफ
तो दोस्तों, भूतों पर रोचक चर्चा जारी रहेगी, लेकिन एक ब्रेक के बाद-
“शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल है जहाँ, गंजापन है वहाँ...” “हमारे पाठकों ने अभी-अभी देखा कि शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल ने किस प्रकार एक डॉन और और ब्यूटी क्वीन की किस्मत बदल दी. इस चमत्कारी शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल के निर्माता हैं- फोर्जरी एण्ड फोर ट्वेन्टी! आज ही ‘फोर्जरी एण्ड फोर ट्वेन्टी’ कम्पनी का चमत्कारी शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल खरीदें और अपनी किस्मत चमकाएँ. शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल की कीमत है- सिर्फ चार लाख बीस हज़ार चार सौ बीस रुपया लेकिन अभी आर्डर करने पर आपको चार सौ बीस रूपये की विशेष छूट मिलेगी और साथ में मिलेगा ‘फोर्जरी एण्ड फोर ट्वेन्टी’ कम्पनी का चमत्कारी ‘मुँह काला क्रीम’ एकदम मुफ़्त, जिसकी कीमत है- चार सौ बीस लाख रुपया. सबसे पहले आर्डर करने वाले दस लोगों को माचिस की खाली डिब्बी बिलकुल मुफ्त में दी जायेगी! जल्दी करें- सीमित ऑफर है. कल नहीं मिलेगा. कल हम अपनी कम्पनी बन्द करके करोड़ों रुपयों के साथ विदेश चम्पत हो जायेंगे. इसलिए तुरन्त आर्डर करें. हमारा फोन नंबर है- 420 420 420” “शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल है जहाँ, गंजापन है वहाँ...” Last edited by Rajat Vynar; 16-09-2014 at 08:53 AM. |
16-09-2014, 11:03 AM | #16 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: भूत की लाइफ
यह तो चमत्कारी हेयर ऑइल है भाई. और साथ में माचिस की खाली डिब्बी भी तो दी जा रहे है - बिलकुल मुफ़्त (पब्लिक की भारी मांग को देखते हुये लग रहा है कि मुफ़्त गिफ्ट तो हरेक को मिल जाएगा). भूतों को आराम करने दो और ब्रेक को लम्बा खींचो. ऐसे ही दो चार एड और आने दीजिये.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
Bookmarks |
|
|