29-12-2014, 04:54 PM | #31 |
Special Member
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33 |
Re: स्मार्ट फोन Reviews
13 मेगा पिक्सल के कैमरा के साथ यह उन लोगों के लिए काफी है जिन्हें गंभीर फोटोग्राफी से कोई मतलब नहीं होता। स्नॉर्मल लाइट में लिए पिक्चर्स अंडर-सैचुरेटेड थे और इसमें ऑटो फोकस भी स्लो था। कैमरा में एक्सपोजर कंट्रोल की भी कमी है। सियोमी एमआई 3 का कैमरा इससे कहीं बेहतर है। दूसरी तरफ, वन प्लस वन का 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा काफी अच्छा है। इसका ‘फील्ड ऑफ व्यू’ काफी अच्छा है। इसे सेल्फी फोन के दायरे में भी रख सकते हैं. इसके अलावा वीडियो में भी कैमरा बहुत अच्छी तरह काम नहीं करता। इसमें डिजिटल इमेज स्टैबिलाइजेशन है जो कभी भी अच्छा नहीं माना जा सकता।
__________________
************************************ मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... . तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,... तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये .. एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी, बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी.. ************************************* |
Bookmarks |
|
|