27-10-2015, 09:17 AM | #1 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
अभिवादन
__________________
WRITERS are UNACKNOWLEDGED LEGISLATORS of the SOCIETY! First information: https://twitter.com/rajatvynar https://rajatvynar.wordpress.com/ Last edited by Rajat Vynar; 27-10-2015 at 09:20 AM. |
27-10-2015, 09:18 AM | #2 |
Diligent Member
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 30 |
Re: अभिवादन
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि तमिल भाषा में 'नमस्कार' का समकक्ष शब्द 'वणक्कम्' होते हुए भी इस शब्द का प्रयोग एक-दूसरे का अभिवादन करने में नहीं किया जाता। एक-दूसरे से भेंट करते समय 'वणक्कम्' के स्थान पर एक दूसरे शब्द द्वारा एक-दूसरे का अभिवादन किया जाता है और इस शब्द का अर्थ नमस्कार बिल्कुल नहीं होता। इसी प्रकार एक-दूसरे से विदा होते समय जाने वाला तमिल भाषा में वनक्कम् के स्थान पर एक दूसरा वाक्य बोलकर शिष्टाचार का परिचय देता है और विदा करने वाला प्रत्युत्तर में तमिल भाषा में एक दूसरा वाक्य बोलकर शिष्टाचार का परिचय देता है। तमिल भाषा में इन वाक्यों का बोलना ही अभिवादन करने के समतुल्य होता है। यदि कोई तमिल भाषियों की परम्परा के विरुद्ध हाथ जोड़कर 'वणक्कम्' कहता है तो तमिल भाषियों के कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि इसका सीधा सा अर्थ होता है- आगन्तुक तमिलनाडु का निवासी नहीं अपितु कोई बाहरी व्यक्ति है! (क्रमशः)
__________________
WRITERS are UNACKNOWLEDGED LEGISLATORS of the SOCIETY! First information: https://twitter.com/rajatvynar https://rajatvynar.wordpress.com/ |
Bookmarks |
|
|