04-02-2016, 09:30 PM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
तीस साल बाद
लेखक: स्व. रवींद्र कालिया टॉयलेट से फारिग होकर ही वह किसी आगन्तुक से मिलना पसंद करता है। उसने खिन्न होते हुए कहा, '' इतनी सुबह ? मुवक्किल होंगी। दफ्तर में श्रीवास्तव होगा, उससे मिलवा दो।'' '' वे तो आपसे ही मिलना चाहती हैं। शायद कहीं बाहर से आई हैं। '' '' अच्छा! ड्राईंगरूम में बैठाओ, अभी आता हूँ। '' कपिल टॉयलेट में घुस गया। इत्मीनान से हाथ मुँह धोकर जब वह नीचे आया तो उसने देखा, सोफे पर बैठी दोनों महिलाएं चाय पी रही थीं। एक सत्तर के आर्सपास होगी और दूसरी पचास के। एक का कोई बाल काला नहीं था और दूसरी का कोई बाल सफेद नहीं था, मगर दोनों चश्मा पहने थीं। कपिल को आश्चर्य हुआ। कोई भी महिला उसे देख कर अभिवादन के लिए खडी नहीं हुई। बुजुर्ग महिला ने अपने पर्स से एक कागज निकाला और कपिल के हाथ में थमा दिया। '' यह खत आपने लिखा था ? '' उसने कडे स्वर में पूछा। कपिल ने कागज ले लिया और चश्मा लगा कर पढने लगा। भावुकता और शेर्रओशायरी से भरा एक बचकाना मजमून था। उस कागज क़ो पढते हुए सहसा कपिल के चेहरे पर खिसियाहट भरी मुस्कान फैल गई। बोला, '' यह आपको कहाँ मिल गया? बहुत पुराना खत है। तीस बरस पहले लिखा गया था। '' '' पहले मेरी बात का जवाब दीजिए, क्या यह खत आपने लिखा था ? '' बुजुर्ग महिला ने उसी सख्त लहज़े में पूछा। '' हैन्डराइटिंग तो मेरी ही है। लगता है, मैंने ही लिखा होगा। '' >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) Last edited by rajnish manga; 07-02-2016 at 04:58 PM. |
04-02-2016, 09:31 PM | #2 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
''अजीब आदमी हैं आप? कितना कैजुअली ले रहे हैं मेरी बात को। '' बुजुर्ग महिला ने पत्र लगभग छीनते हुए कहा।
कपिल ने दूसरी महिला की ओर देखा जो अब तक निर्द्वन्द्व बैठी थी, पत्थर की तरह। कपिल को यों अर्स्तव्यस्त देख कर मुस्कुरायी। उसके सफेद संगमरमरी दांत पल भर में सारी कहानी कह गये। '' अरे! सरोज, तुम! '' कपिल जैसे उछल पडा , '' इतने वर्ष कहाँ थीं? मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ, तीस साल बाद तुम अचानक मेरे यहाँ आ सकती हो। कहाँ गए बीच के साल? '' '' कहो, कैसे हो? कैसे बीते इतने साल? '' '' तुम तो ऐसे कह रही हो जैसे साल नहीं दिन बीते हों। तीस साल एक उम्र होती है। '''' मैंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि तुमसे इस जिंदगी में कभी भेंट होगी। '' '' क्या अगले जन्म में मिलने की बात सोच रहे थे? '' '' यही समझ लो। '' '' इस एक कागज के टुकडे क़े कारण तुम मेरे बहुत करीब रहे, हमेशा। मगर इसे गलत मत समझना। '' इतने में कपिल की पत्नि भी नीचे उतर आई। वह जानती थी कि नाश्ते के बाद ही कपिल नीचे उतरता है, चाहे कितना ही बडा मुवक्किल क्यों न आया हो। '' यह मेरी पत्नि मंजुला है। देश के चोटी के कलाकारों में इनका नाम है। अब तक बीसीयों रेकार्ड आ चुके हैं। '' '' जानती हूँ..''सरोज बोली '' नमस्कार।'' '' नमस्कार।''मंजुला ने कहा और''एक्सक्यूज मी'' कह कर दोबारा सीढियाँ चढ ग़ई। उसने सोचा होगा कोई नई मुवक्किल आई है। मंजुला की उदासीनता का कोई असर दोनों महिलाओं पर नहीं हुआ। >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
04-02-2016, 09:33 PM | #3 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
'' बच्चे कितने बडे हो गए हैं? '' सरोज ने पूछा।
'' उसी उम्र में हैं, जिसमें मैंने यह खत लिखा था। '' '' शादी हो गई या अभी खत ही लिख रहे हैं? '' सरोज ने ठहाका लगाया। कपिल ने साथ दिया। '' बडे क़ी शादी हो चुकी है, दूसरे के लिये लडक़ी की तलाश है। '' '' क्या करते हैं? '' बुजुर्ग महिला ने पूछा। '' बडा बेटा जिलाधिकारी र्है बहराइच में और छोटा मेरे साथ वकालत कर रहा है। मगर वह अभी कॉम्पीटीशन्स में बैठना चाहता है। सरोज की माँग में सिंदूर देख कर कपिल ने पूछा, तुम्हारे बच्चे कितने बडे हैं? '' '' दो बेटियाँ हैं। एक डॉक्टर है, दूसरी डॉक्टरी पढ रही है। '' '' किसी डॉक्टर से शादी हो गई थी? '' कपिल ने पूछा। '' बडे होशियार हो। '' सरोज ने संक्षिप्त सा उत्तर दिया । '' तुम भी कम होशियार नहीं थीं।''कपिल ने कहा। कपिल के दिमाग में वह दृश्य कौंध गया, जब कक्षा की पिकनिक के दौरान नौका विहार करते हुए सरोज ने एक फिल्मी गीत गाया था, '' तुमसे आया न गया, हमसे बुलाया न गया... '' >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
04-02-2016, 09:37 PM | #4 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
''तुमने इनका परिचय नहीं दिया।'' कपिल ने बुजुर्ग महिला की ओर संकेत करते हुए कहा।
''इन्हें नहीं जानते ? '' ये मेरी माँ हैं। कपिल ने हाथ जोड अभिवादन किया ''अब भी सिगरेट पीते हो? '' ''पहले की तरह नहीं। कर्भी-कभी।'' सरोज ने विदेशी सिगरेट का पैकेट और एक लाईटर उसे भेंट किया, '' तुम्हारे लिये खरीदा था यह लाईटर। कोई दस साल पहले। इस बार भारत आई तो लेती आई। '' '' क्या विदेश में रहती हो? '' कपिल ने लाईटर को उलट-पुलट कर देखते हुए पूछा। '' हाँ, मॉन्ट्रियल में, मेरे पति भी तुम्हारे ही पेशे में है। '' '' कनाडा के लीडींग लॉयर।'' सरोज की माँ ने जोडा। '' लगता है तुम्हारी जिन्दगी में वकील ही लिखा था।'' कपिल के मुँह से अनायास ही निकल गया। सरोज ने अपने पति की तसवीर दिखाई। एक खूबसूरत शख्स की तसवीर थी। चेहरे से लगता था कि कोई वकील है या न्यायमूर्ति। कपिल भी कम सुदर्शन नहीं था, मगर उसे लगा, वह उसके पति से उन्नीस ही है। उसने फोटो लौटाते हुए कहा, ''तुम्हारे पति भी आए हैं? '' '' नहीं, उन्हें फुर्सत हीकहाँ? '' सरोज बोली, '' बाल की खाल नउतारने लगो, इसीलिये बताना जरूरी है कि मैं उनके साथ बहुत खुशहूँ। आईएम हैप्पिली मैरिड। >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
04-02-2016, 09:38 PM | #5 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
तभी कपिल का पोता आँखे मलता हुआ नमूदार हुआ और सीधा उसकी गोद में आ बैठा।
'' मेरा पोता है।'' आजकल बहू आई हुई है। कपिल ने बताया। '' बहुत प्यारा बच्चा है, क्या नाम है? '' '' बंटू।'' बंटू ने नाम बता कर अपना चेहरा छिपा लिया। '' बंटू बेटे, हमारे पास आओ, चॉकलेट खाओगे? '' '' खाएंगे। '' उसने कहा और चॉकलेट का पैकेट मिलते ही अपनी माँ को दिखाने दौड पडा। '' कोर्ट कब जाते हो? '' उसने पूछा। '' तुम इतने साल बाद मिली हो। आज नहीं जाँऊगा, आज तो तुम्हारा कोर्टमार्शल होगा।'' '' मैंने क्या गुनाह किया है? '' सरोज ने कहा, '' गुनाहों के देवता तो तुम पढा करते थे, तुम्हीं जानो। अच्छा, यह बताओ जब मेरी दीदी की शादी हो रही थी तो तुम दूर खडे रो क्यों रहे थे?'' >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
04-02-2016, 09:39 PM | #6 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
कपिल सहसा इस हमले के लिये तैयार न था, वह अचकचा कर रह गया,
'' अरे! कहाँ से कुरेद लाई हो इतनी सूचनाएं और वह भी इतने वर्षों बाद। तुम्हारी स्मृति की दाद देता हूँ। तीस साल पहले की घटनाएं ऐसे बयां कर रही हो जैसे कल की बात हो। '' '' यह याद करके तो आज भी गुदगुदी हो जाती है कि तुम रोते हुए कह रहे थे कि एक दिन सरोज की भी डोली उठ जाएगी और तुम हाथ मलते रह जाओगे। अच्छा य्ह बताओ कि तुम कहाँ थे जब मेरी डोली उठी थी? '' '' कम ऑन सरोज। कपिल सिर्फ इतना कह पाया। मगर यह सच था कि सरोज की दीदी की शादी में वह जी भर कर रोया था। '' '' यह बताओ, बेटे कि सरोज को इतना ही चाहते थे तो कभी बताया क्यों नहीं उसे? '' सरोज की माँ ने चुटकी ली। '' खत लिखा तो था। '' कपिल ने ठहाका लगाया, '' इसने जवाब ही नहीं दिया। '' '' खत तो इसने उसी दिन मेरे हवाले कर दिया था'' सरोज की माँ ने बताया, ''जब तक रिश्ता तय नहीं हुआ था, बीच-बीच में मुझसे माँग-माँग कर तुम्हारा खत पढ क़रती थी। '' '' मेरे लिये बहुत स्पेशल है यह खत। जिन्दगी का पहला और आखिरी खत। शादी को इतने बरस हो गए, मेरे पति ने कभी पत्र तक नहीं लिखा, प्रेमपत्र क्यों लिखेंगे? वह मोबाइल कल्चर के आदमी हैं। हमारे घर में सभी ने पढा है यह प्रेमपत्र। यहाँ तक कि मेरे पति मेरी बेटियों तक को सुना चुके हैं यह पत्र। मेरे पति ने कहा था कि इस बार अपने बॉयफ्रेंड से मिल कर आना। '' '' इसका मतलब है , पिछले तीस बरस से तुम सपरिवार मेरी मुहब्बत का मजाक उडाती रही हो। '' >>>
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
04-02-2016, 09:41 PM | #7 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: तीस साल बाद
'' यह भाव होता तो मैं क्यों आती तीस बरस बाद तुमसे मिलने! अच्छा इन तीस बरसों में तुमने मुझे कितनी बार याद किया? ''
सच तो यह था कि पिछले तीस बरसों में कपिल को सरोज की याद आई ही नहीं थी। अपने पत्र का उत्तर न पाकर कुछ दिन दारू के नशे में शायद मित्रों के संग गुनगुनाता रहा था, '' जब छोड दिया रिश्ता तेरी ज़ुल्फेस्याह का, अब सैकडों बल खाया करे, मेरी बला से।'' और देखर्ते-देखते इस प्रसंग के प्रति उदासीन हो गया था। '' तुम्हारा सामान कहाँ है? '' कपिल ने अचानक चुप्पी तोडते हुए पूछा। ''बाहर टैक्सी में। सोचा था नहीं पहचानोगे, तो इसी से चंडीगढ लौट जाएंगे। '' ''आज दिल्ली में ही रूको। शाम को कमानी में मंजुला का कन्सर्ट है। आज तुम लोगों के बहाने मैं भी सुन लूंगा। दोपहर को पिकनिक का कार्यक्रम रखते हैं। सूरजकुंड चलेंगे और बहू को भी घुमा लाएंगे। फिर मुझे तुम्हारी आवाज में वह भी तो सुनना है, तुमसे आया न गया, हमसे बुलाया न गया याद है या भूल गयी हो ? '' सरोज मुस्कुराई, ''कमबख्त याददाश्त ही तो कमजोर नहीं है।'' कपिल ने गोपाल से सरोज का सामान नीचे वाले बेडरूम में लगाने को कहा। बाहर कोयल कूक रही थी। '' क्या कोयल भी अपने साथ लाई हो?'' ''कोयल तो तुम्हारे ही पेड क़ी है।'' ''यकीन मानो, मैंने तीस साल बाद यह कूक सुनी है।'' कपिल शर्मिन्दा होते हुए फलसफाना अंदाज में फुसफुसाया, '' यकीन नहीं होता, मैं वही कपिल हूँ जिससे तुम मिलने आई हो और मुद्दत से जानती हो। कुछ देर पहले तुमसे मिलकर लग रहा था वह कपिल कोई दूसरा था जिसने तुम्हें खत लिखा था... '' ''टेक इट ईज़ी मैन सरोज उठते हुए बोली, ज्यादा फिलॉसफी मत बघारो। यह बताओ टॉयलेट किधर है? '' कोयल ने आसमान सिर पर उठा लिया था। **
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
07-02-2016, 04:19 PM | #8 |
Diligent Member
Join Date: May 2014
Location: east africa
Posts: 1,288
Rep Power: 66 |
Re: तीस साल बाद
[QUOTE=rajnish manga;557322]'' यह भाव होता तो मैं क्यों आती तीस बरस बाद तुमसे मिलने! अच्छा इन तीस बरसों में तुमने मुझे कितनी बार याद किया? ''
सच तो यह था कि पिछले तीस बरसों में कपिल को सरोज की याद आई ही नहीं थी। अपने पत्र का उत्तर न पाकर कुछ दिन दारू के नशे में शायद मित्रों के संग गुनगुनाता रहा था, '' जब छोड दिया रिश्ता तेरी ज़ुल्फेस्याह का, अब सैकडों बल खाया करे, मेरी बला से।'' और देखर्ते-देखते इस प्रसंग के प्रति उदासीन हो गया था। '' तुम्हारा सामान कहाँ है? '' कपिल ने अचानक चुप्पी तोडते हुए पूछा। ''बाहर टैक्सी में। सोचा था नहीं पहचानोगे, तो इसी से चंडीगढ लौट जाएंगे। '' ''आज दिल्ली में ही रूको। शाम को कमानी में मंजुला का कन्सर्ट है। आज तुम लोगों के बहाने मैं भी सुन लूंगा। दोपहर को पिकनिक का कार्यक्रम रखते हैं। सूरजकुंड चलेंगे और बहू को भी घुमा लाएंगे। फिर मुझे तुम्हारी आवाज में वह भी तो सुनना है, तुमसे आया न गया, हमसे बुलाया न गया याद है या भूल गयी हो ? '' सरोज मुस्कुराई, ''कमबख्त याददाश्त ही तो कमजोर नहीं है।'' कपिल ने गोपाल से सरोज का सामान नीचे वाले बेडरूम में लगाने को कहा। बाहर कोयल कूक रही थी। '' क्या कोयल भी अपने साथ लाई हो?'' ''कोयल तो तुम्हारे ही पेड क़ी है।'' ''यकीन मानो, मैंने तीस साल बाद यह कूक सुनी है।'' कपिल शर्मिन्दा होते हुए फलसफाना अंदाज में फुसफुसाया, '' यकीन नहीं होता, मैं वही कपिल हूँ जिससे तुम मिलने आई हो और मुद्दत से जानती हो। कुछ देर पहले तुमसे मिलकर लग रहा था वह कपिल कोई दूसरा था जिसने तुम्हें खत लिखा था... '' ''टेक इट ईज़ी मैन सरोज उठते हुए बोली, ज्यादा फिलॉसफी मत बघारो। यह बताओ टॉयलेट किधर है? '' कोयल ने आसमान सिर पर उठा लिया था। [size=3] [/s बहुत अछि कहानी भाई .. बधाइयाँ .. |
Bookmarks |
Tags |
तीस साल बाद, रवीन्द्र कालिया, ravindra kalia, tees saal baad |
|
|