28-02-2023, 08:22 AM | #1 |
Diligent Member
|
जो मिश्री घोलकर हर आदमी से बात करता है...
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ जो मिश्री घोलकर हर आदमी से बात करता है जरूरी है नहीं बस प्यार की बरसात करता है उतर आते हैं पंछी भूख में कुछ देखकर दाने कहाँ वे हैं समझ पाते कि कोई घात करता है देहाती मूर्ख कह लो पर सुनो ऐ आदमी शहरी तुझे भी पालने का काम यह देहात करता है यहाँ लगती सदा है दोस्तों मुस्कान की कीमत ग़मों को इस जहाँ में कब कोई आयात करता है भला वह भी नहीं 'आकाश' दुनिया की निगाहों में शिकायत दूसरों की जो यहाँ दिन-रात करता है ग़ज़ल- आकाश महेशपुरी दिनांक- 27/02/2023 ■■■■■■■■■■■■■■■ वकील कुशवाहा 'आकाश महेशपुरी' ग्राम- महेशपुर पोस्ट- कुबेरस्थान जनपद- कुशीनगर उत्तर प्रदेश पिन- 274309 मो- 9919080399 |
Bookmarks |
|
|