28-03-2011, 05:13 AM | #41 |
Special Member
|
Re: शादी के बाद नौकरी
__________________
Gaurav kumar Gaurav |
28-03-2011, 07:35 AM | #42 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: लखनऊ
Posts: 979
Rep Power: 25 |
Re: शादी के बाद नौकरी
लेकिन यह प्रजाति पूरी तरह से विलुप्त नहीँ हुई केवल पंख ही कतरे गये हैँ और उसके पीछे ( शादी के बाद नौकरी ) की कोई भूमिका नहीँ है । क्या संयुक्त परिवार के विखण्डन के लिये आप केवल कामकाजी महिलाओँ को उत्तरदायी ठहरायेँगे ?
__________________
दूसरोँ को ख़ुशी देकर अपने लिये ख़ुशी खरीद लो । |
28-03-2011, 07:49 AM | #43 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: लखनऊ
Posts: 979
Rep Power: 25 |
Re: शादी के बाद नौकरी
जी हाँ , इससे सभी सहमत होँगे । शिक्षा एक ऐसा अलंकार है जो सभी को सम्मान दिलवाने मेँ महती भूमिका अदा करता है , फिर चाहे वो स्त्री हो अथवा पुरुष ।
__________________
दूसरोँ को ख़ुशी देकर अपने लिये ख़ुशी खरीद लो । |
28-03-2011, 01:09 PM | #44 | |
Special Member
|
Re: शादी के बाद नौकरी
Quote:
वैसे भी किसी खास पर जिम्मेदारी डालने से हम अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते संयुक्त परिवार के विखंडन में पुरुष और महिलाएं समान रूप से उत्तरदायी हैं चाहे वो कामकाजी हो या नहीं
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
|
Bookmarks |
Tags |
नयी पीडि, नौकरी, युवा, girls, indian girls, job after marriage |
|
|