05-04-2011, 11:46 PM | #811 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कर्स्टन ने कहा,'धोनी ने कप्तानी में उदाहरण पेश किया। मैंने कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो प्रत्येक मैच में जीत के लिए हर संभव कोशिश करता है। वह एक संपूर्ण व्यक्ति हैं। मैंने कभी उन्हें अपना आपा खोते हुए नहीं देखा। वह जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं और जब टीम हारती है तो सबसे अधिक दुखी वही होते हैं। उन्होंने कहा कि धोनी एक महान कप्तान हैं।' कर्स्टन ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी अगले कुछ सालों तक कप्तान बने रहेंगे।' कर्स्टन ने जब भारतीय क्रिकेट में कोचिंग का पद संभाला, तो उन्हें कोचिंग का कोई अनुभव भी नहीं था। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह ऐसा माहौल तैयार करना चाहते थे, जिसमें टीम खुश रहे और इसके लिए वह बहुत हद तक स्टार बैट्समैन सचिन तेंडुलकर पर निर्भर थे। उन्होंने कहा कि यदि तेंडुलकर 2015 वर्ल्ड कप तक खेलते हैं तो यह काफी अच्छा रहेगा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि तब तक वह उम्रदराज हो जाएंगे। कर्स्टन ने कहा कि 2015 तक सचिन 42 साल के हो जाएंगे। 42 की उम्र में क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। वह अभी संन्यास इसलिए नहीं लेना चाहते, क्योंकि वह खेल का लुत्फ उठा रहे हैं। मुझे उन पर गर्व है, लेकिन उनकी उम्र बढ़ रही है और आगे उन्हें यह योजना बनानी होगी कि किस मैच में खेलना है और किसमें नहीं। कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश ठुकरा चुके कर्स्टन ने कहा कि फिलहाल उनकी कोच के तौर पर किसी टीम से जुड़ने की कोई योजना नहीं है और वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए घर जा रहा हूं, लेकिन मुझे कुछ समय बाद अपने भविष्य पर विचार करना होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास कुछ ऑफर्स आए हैं। भारतीय टीम ने कर्स्टन के मार्गदर्शन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। कर्स्टन ने कहा कि यहां से फील्डिंग के अलावा शायद ही और कोई विभाग हो जिसमें सुधार की गुंजाइश हो। हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में फील्डिंग में भी सुधार हुआ है। सीम बोलिंग थोड़ी चिंता की बात है, लेकिन ऐसा हमेशा से था। भारतीय क्रिकेट लंबे समय तक स्वस्थ हालत में रहेगा। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोचिंग के लिए जो मानक तय हुए हैं, उन्हें देखते हुए नए कोच का काम मुश्किल होगा। नए कोच को नए विचारों के साथ आना होगा। टीम के व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर कर्स्टन ने धोनी ब्रिगेड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'कोहली टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं। उन्होंने बड़े मैचों में भारत की ओर से खेलने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा होना अहम है। आप औसत प्रदर्शन के साथ टीम में नहीं हो सकते।' कर्स्टन ने कहा कि सुरेश रैना के साथ काम करने का भी काफी लुत्फ उठाया। वह बेजोड़ खिलाड़ी हैं। मैं चेतेश्वर पुजारा से भी प्रभावित हूं, जो टेस्ट मैचों में भविष्य के स्टार हो सकते हैं। प्रज्ञान ओझा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें बस यह सीखने की जरूरत है कि क्या करना है। एक या दो अच्छे स्पिनर ढूंढना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि मैं मुनफ पटेल से भी प्रभावित हूं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया। आशीष नेहरा ने भी वर्ल्ड कप में अच्छा किया। जहीर लंबे समय से नंबर एक हैं। कर्स्टन ने कहा कि जहीर इस समय दुनिया में मध्यम तेज गति के बेस्ट बोलर हैं। कर्स्टन ने कहा कि जहीर 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले फिलहाल दुनिया के बेस्ट बोलर हैं। वह दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे लगता है कि बाएं हाथ के बैट्समैन के खिलाफ वह अविश्वसनीय बोलर हैं। कर्स्टन ने युवराज सिंह की भी खूब तारीफ की, जिन्हें वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
05-04-2011, 11:51 PM | #812 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने रविवार को संन्यास से जुड़ी चर्चाओं पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि वह 2015 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि आगे की बातों के बारे में सोचने के बदले इस पल का मजा लेना चाहिए।
भारत की वर्ल्ड कप में जीत को उन्होंने सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह पिछले 21 साल से कोशिश कर रहे थे। तेंडुलकर ने कहा कि वह शनिवार की रात सो नहीं पाए, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि भारत वास्तव में विश्व चैंपियन बन गया है। तेंडुलकर से जब पूछा गया कि क्या यह उनका अंतिम विश्व कप है या वह ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में होने वाले अगले वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे तो उन्होंने कहा, ' अभी मैं यही कहूंगा कि यह बड़ा खास पल है और इस पर ध्यान दो। बहुत आगे की सोचने की बजाय इसका लुत्फ उठाया जाए। ' टीम इंडिया को मुंबई के राजभवन में दिए गए भोज में तेंडुलकर ने पत्रकारों से कहा, ' हमें इस सब (उनकी भविष्य की योजनाओं) को छोड़ देना चाहिए और इस खास क्षण का मजा लेना चाहिए। ' तेंडुलकर से जब पूछा गया कि क्या शनिवार रात 100वां इंटनैशनल शतक नहीं बना पाने के कारण वह निराश हुए, तो उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता। विश्व कप की जीत बड़ी है। तेंडुलकर का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि यह कयास लगाए जा रहे थे कि अपने टेस्ट करियर को बढ़ाने के लिए वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
05-04-2011, 11:51 PM | #813 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनते ही खिलाड़ियों पर पैसे और पुरस्कारों की बारिश होने लगी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले बीसीसीआई ने टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा के साथ की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही टीम के सभी 15 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये, कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। बीसीसीआई ने इसके साथ ही चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने पर चमचमाती ट्रोफी के अलावा साढ़े 32 लाख डॉलर की भारी भरकम इनामी राशि भी मिली, जिससे टीम का हर खिलाड़ी बीसीसीआई की घोषणा से पहले ही एक-एक करोड़ का मालिक बन गया था। दिल्ली सरकार टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो करोड़ रुपये और दिल्ली के खिलाड़ी-गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और आशीष नेहरा को एक-एक करोड़ रुपये बतौर इनाम देगी। गुजरात सरकार ने अपने सूबे के खिलाड़ियों यूसुफ पठान और मुनफ पटेल को सर्वोच्च खेल पुरस्कार एकलव्य अवॉर्ड देने की घोषणा की है। झारखंड और उत्तराखंड सरकार ने धोनी को सम्मानित करने का ऐलान किया है। झारखंड के उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि धोनी को झारखंड खेल रत्न का अवॉर्ड दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने भी धोनी को बधाई देते हुए घोषणा की कि भारतीय कप्तान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकताएं उत्तराखंड मंत्रिमंडल बाद में तय करेगी। निशंक ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और धोनी को पहाड़ों की रानी मसूरी में एक रिहायशी प्लॉट या घर देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में धोनी के नाम पर एक स्टेडियम बनाया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा ने विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बेंगलुरु विकास परिषद से रिहायशी प्लॉट देने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रदेश के दो खिलाड़ियों सुरेश रैना और पीयूष चावला को मान्यवर श्री कांशीराम अंतर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने और टीम को जिताने में अपना योगदान देकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कांशीराम खेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले टीम स्पर्धा के स्वर्ण विजेताओं को 10 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. Last edited by pankaj bedrdi; 05-04-2011 at 11:55 PM. Reason: 1 |
06-04-2011, 01:09 AM | #814 |
Special Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अब ipl देवता पूरे 52 दिनो तक मैक्स नामक स्थान पर प्रकट होगेँ
__________________
Gaurav kumar Gaurav |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|