16-09-2011, 06:48 PM | #31 |
Special Member
|
Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
यदि आप अपने मोबाइल फोन को क्रेडिट कार्ड के तौर पर प्रयोग कर सकें तो कैसा रहेगा? जी हां। यह संभव होने जा रहा है। कुछेक महीनों में मोबाइल फोन से न सिर्फ कॉल बल्कि इसे क्रेडिट कार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए मोबाइल फोन को स्वैप करना होगा। आप चाहें तो इसमें पासवर्ड डालकर इसे सुरक्षित भी बना सकते हैं, ताकि चोरी या खो जाने पर कोई इस फोन का इस्तेमाल न कर सके। यह सब संभव करने के लिए बारक्ले कार्ड और ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क एवरीथिंग एवरीव्हेयर मिलकर काम कर रही हंै। इस फोन के बाजार में आ जाने के बाद तकनीक की दुनिया में नई क्रांति आ जाएगी। कैसे करेगा काम यह मोबाइल फोन एक एंटीना और चिप के माध्यम से काम करेगा। इसमें एंटीना और चिप को इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम मोबाइल फोन यूजर्स और उसके बैंक अकाउंट को जोड़ देगा। इस एंटीने से रेडियो सिग्नल स्कैनर को भेजा जाएगा। जो इस हैंडसेट को पहचान कर ऑनर के बैंक अकाउंट से रकम डिटेक्ट कर देगा। यदि फोन खो गया तो.. सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आपका फोन गुम या चोरी हो जाए तो भी क्रेडिट कार्ड की तरह इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यूजर एक कॉल करके मोबाइल वॉलेट सुविधा को रद्द करवा सकता है। स्वैप के अलावा कस्टमर के पास पिन कार्ड को जोड़ने का भी एक विकल्प होगा। ताकि मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोका जा सके।
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
16-09-2011, 09:13 PM | #32 |
Administrator
|
Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी आपने रवि जी.. आपका बहुत बहुत आभार.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
Bookmarks |
Tags |
identify cellphone, identify original, mobile phone |
|
|