09-06-2012, 01:15 AM | #10071 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। ‘रंग दे बसंती’ और ‘थ्री इडियट्स’ जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों में कॉलेज के लड़के की भूमिका में लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता शरमन जोशी का मानना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘फरारी की सवारी’ बॉलीवुड में उनके लिए बदलाव लेकर आई है। फिल्म शरमन के लिए विशेष है क्योंकि एक दशक लंबे उनके कॅरियर में यह उनकी पहली सोलो फिल्म है और पहली बार वह स्क्रीन पर एक पिता की भूमिका में दिखेंगे। शरमन ने कहा कि संभवत: यह एक ड्रीम रोल है। यह विशेष फिल्म है क्योंकि ऐसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में यह मेरी पहली सोलो फिल्म है और यह बदलाव लेकर आएगी। लेकिन मैं सिर्फ बॉक्स आफिस के लिए काम नहीं करता। मैं अच्छी फिल्में करना चाहता हूं। 33 वर्षीय अभिनेता ने मध्यमवर्गीय पारसी रोसी की भूमिका निभाई है जबकि बोमन ईरानी शरमन के पिता बेहरम की भूमिका में हैं। शरमन ने कहा कि यह भूमिका निभाना कठिन था क्योंकि वास्तविक जिंदगी में वह इस तरह के नहीं हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश मापुसकार ने की है जो रोसी के इर्द-गिर्द है। वह अपने बेटे कायो को लॉर्ड्स में क्रिकेट खिलाने के लिए बड़ी राशि जुटाने को संघर्षरत है। फिल्म का स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी ने लिखा है और विधु विनोद चोपड़ा इसके निर्माता है। यह 15 जून को थियेटर में लगेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:15 AM | #10072 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अक्षय कुमार के साथ काम करना सपना पूरे होने जैसा : भारती सिंह
नई दिल्ली। एक रियलिटी शो में कामेडी करना भारती सिंह के लिए भाग्यशाली साबित हुआ क्योंकि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में भूमिका निभाने वाली हैं। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मशहूर होने वाली भारती ने कहा कि वह अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ काम मिलने को लेकर काफी रोमांचित हैं। भारती ने कहा कि अक्षय कुमार बचपन से ही मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। अक्षय के कार्यालय से जब मुझे बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिलने का फोन आया तो मैं सातवें आसमान पर थी। उसने बताया कि अगले दिन जब मैं अक्षय से मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह कॉमेडी शो में मेरे कॉमिक सेंस को पसंद करते हैं और वह चाहते हैं कि उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए मैं काम करूं। एक्शन ड्रामा में भारती अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मैं एक खबरिया की भूमिका निभाऊंगी जो एक गैंगस्टर के आवास पर नौकरानी के वेश में काम करती है। मेरी भूमिका अंडरकवर एजेंट वाली होगी और कई दृश्यों में मैं अक्षय के साथ काम करती नजर आऊंगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:15 AM | #10073 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
करण जौहर की अगली फिल्म में होंगे इमरान हाशमी
मुम्बई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभियन से शोहरत बटोर चुके इमरान हाशमी अब निर्माता करण जौहर की दो फिल्मों में नजर आएंगे। इमरान के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि इमरान हमारे साथ फिल्म कर रहा है। रेंसिल इसका निर्देशन करेंगे। हम इमरान को एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिए भी ले रहे हैं। इमरान की प्रतिभा और कॅरियर के प्रति उनकी लगन के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। वह एक प्रतिभावान अभिनेता हैं। इतने समय बाद इमरान के साथ पहली बार काम करने के बारे में करण कहते हैं, मैं नहीं मानता कि देर जैसी कोई चीज होती है, हर चीज के लिए एक सही वक्त होता है। मुझे लगता है मुझे और इमरान को सही फिल्म के साथ ही आना चाहिए। मुझे खुशी है कि हमें सही कहानी मिल गई। ‘वन्स अपॉन इन मुम्बई’, ‘मर्डर 2’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जन्नत 2’ जैसी हिट फिल्मों के बाद इमरान को पैसा वसूल अभिनेता माना जा रहा है। करण कहते हैं, मैं हमेशा से इमरान को पसंद करता था। मुझे वे ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ में पसंद आए थे और ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी वे अपने किरदार में बहुत जंचे थे। हमारी आने वाली फिल्म की कहानी उन पर खूब जंचेगी। यह उनके लिए काफी अलग है लेकिन फिर भी उन पर जंचती है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्सुक हूं। इमरान के रहते फिल्म में कुछ अंतरंग दृश्य तो होंगे ही, इस सवाल पर करण ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारी कहानी इसकी इजाजत देती है। जैसे कि ‘शंघाई’ में इमरान ने अपनी पुरानी छवि को तोड़ा है। यह अच्छा है कि उसने अपनी पुरानी छवि को तोड़ा है और वह लगातार अच्छा काम कर रहा है। करण की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें इमरान के अलावा कंगना, रणदीप हुड्डा और कई युवा अभिनेता-अभिनेत्रियां काम कर रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि इस फिल्म में इमरान के साथ करीना होंगी लेकिन करण ने इस पर कुछ भी न कहना ही ठीक समझा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:16 AM | #10074 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एकता बेंगलूरू में भी खोलेंगी अपना मीडिया स्कूल
मुम्बई। मुम्बई और दिल्ली के बाद अब फिल्म निर्माता एकता कपूर बेंगलूरू में भी अपने मीडिया स्कूल इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव एक्सेलेंस की शाखा खोलने जा रही हैं। इस स्कूल में अभिनय, माडलिंग, सिनेमाटोग्राफी, निर्देशन, संपादन, निर्माण, पटकथा लेखन, ध्वनि और दृश्य प्रभाव जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्कूल के सीईओ अनुराग गुप्ता ने बताया कि उनके स्कूल की मुम्बई शाखा में आने वाले आवेदनों में 15 प्रतिशत दक्षिण भारत से आते हैं और बेंगलूरू दक्षिण भारत का एक प्रमुख केन्द्र है इसलिए बेंगलूरू में स्कूल की एक शाखा खोलने का निर्णय किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:16 AM | #10075 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हॉलीवुड का रुख करने वाले हैं कमल हासन
सिंगापुर। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता कमल हासन अब हॉलीवुड का रुख करने वाले हैं। फिल्म ‘लॉर्ड आॅफ द रिंग्स’ बना चुके हॉलीवुड निर्माता बैरी एम ओसबोर्न को कमल हासन ने अपनी नई फिल्म ‘विश्वरूप’ दिखाई है। अब दोनों मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहे हैं। हासन ने कहा कि मेरे दोस्त बैरी ओसबोर्न अब एक नयी योजना बना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अब हॉलीवुड में भी काम करूंगा। इन दिनों हासन अपनी फिल्म ‘विश्वरूप’ को तमिल और हिंदी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो अधिक दर्शकों की मांग करती है। इसलिए ही हमने इसे दो भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म में पूजा कुमार, तमिल अभिनेत्री ऐंड्रया जेरेमिया, राहुल बोस और संदीप जम्वाल ने काम किया है। साथ ही कमल हासन इसमें मुख्य भूमिका में हैं। हासन ने बताया कि पहले सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण को भी लिए जाने की बात थी पर बात बन नहीं पाई। इसमें शेखर कपूर ने भी एक अनूठा किरदार निभाया है। हालांकि अभी इसके रिलीज होेने की तारीख तय नहीं है, पर फिर भी इसके निर्माता फिल्म का अगला भाग बनाने का मन बना चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:18 AM | #10076 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गोर्शकोव का समुद्री परीक्षण शुरू
मास्को। रूस निर्मित भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (गोर्शकोव) भारत को साल के अंत तक सौंपे जाने की उम्मीद है और इसकी तैयारियों के सिलसिले में उसका समुद्री परीक्षण शुक्रवार को श्वेत सागर में शुरू हो गया। रूसी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने अपनी रिपोर्ट में सेवमाश गोदी के अधिकारियों हवाले से बताया कि 45000 टन के पोत का समुद्री परीक्षण रूसी और भारतीय नाविकों का एक मिश्रित दल कर रहा है। पोत को सौंपे जाने से पहले परीक्षण का यह दौर 120 दिन तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसैनिककर्मी पोत पर मौजूद हैं और उसकी प्रणाली से अवगत हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्वेत सागर में प्राथमिक परीक्षणों के बाद पोत नौसैनिक युद्धक पोतों के साथ परीक्षण के लिए निकटवर्ती बैरेंत्स सागर में चला जाएगा। ये समुद्री परीक्षण चार साल पहले ही हो जाने थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:18 AM | #10077 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
साइबर विशेषज्ञों ने दी ‘बौद्धिक हथियारों’ के खिलाफ चेतावनी
ताल्लिन। सूचना प्रौद्योगिकी जगत के रक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि साइबर युद्ध प्रौद्योगिकी में जल्द ही कथित ‘बौद्धिक साइबर हथियारों’ की नई पीढ़ी शामिल हो सकती है, जिन्हें आभासी (वर्चुअल) तौर पर रोकना शायद संभव नहीं होगा। ताल्लिन के नाटो साइबर रक्षा केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ एन. तैयुग्यु ने गुरुवार को संस्थान की चौथी सालाना बैठक में कहा कि साइबर (प्रौद्योगिकी) के क्षेत्र में तेजी से हो रहे घटनाक्रम की परिणति बौद्धिक साइबर हथियारों के रूप में हो सकती है, जिन पर नियंत्रण करना मुश्किल है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे हमलों से निपटने के लिए विकसित किए गए प्रोग्राम स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं और हो सकता है कि उनमें आपस में ही टकराव हो जाए। तैयुग्यु ने कहा कि ये प्रोग्राम स्वायत्त होते हैं और एक अपरिचित माहौल में स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं, लेकिन किसी बिन्दु पर उन्हें नियंत्रण करना मुश्किल हो सकता है, जिसकी वजह से खुद इन एजेंटों के बीच ही साइबर टकराव हो सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:19 AM | #10078 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तान में विस्फोट, 19 मरे
इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों से भरे बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट को उस वक्त रिमोट कंट्रोल से अंजाम दिया गया जब नागरिक सचिवालय के कर्मचारियों को लेकर बस पेशावर में चारसड्डा मार्ग से गुजर रही थी। प्रांतीय सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि विस्फोट के बाद लेडी रीडिंग अस्पताल और चारसड्डा अस्पताल में 19 शव लाए गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में छह महिलाएं और एक लड़की शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कम से कम पांच की हालत गंभीर है। किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद इलाके को घेर लिया है। वहीं, स्थानीय बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने सबूत जुटाए। सूचना मंत्री हुसैन ने कहा कि विस्फोट में बस का पिछला हिस्सा सर्वाधिक प्रभावित हुआ है और यह संभव हो सकता है कि बम को वाहन में लगाया गया हो। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि भय फैलाना और आतंकवाद में शामिल होना इस तरह के कृत्य का एकमात्र कारण है। हम वार्ता के पक्ष में हैं लेकिन अगर आतंकवादी इंकार करते हैं तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होंगे। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने के सरकार के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:20 AM | #10079 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कांग्रेस की मंथन बैठक
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव समेत राजनीतिक स्थिति की समीक्षा पर चर्चा के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। समझा जाता है कि इसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने पर विचार मंथन हुआ। कांग्रेस कार्य समिति इन उम्मीदवारों के नाम तय करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहले ही सौंप चुकी है। इस आशय का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रखा था। इस बीच विभिन्न क्षेत्रीय और सहयोगी दल कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेताओं ने शुक्रवार को सोनिया गांधी और डॉ. सिंह से मुलाकात की थी। द्रमुक ने कांग्रेस नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि वह उसके उम्मीदवार को समर्थन देगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-06-2012, 01:21 AM | #10080 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैम्प पर की गोलीबारी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ कैम्प पर गोलीबारी करने से एक मजदूर की मौत हो गई। गोलीबारी में पुलिस बल को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम गोलावंड में स्थित सीआरपीएफ की 188 बटालियन के कैम्प में बैरकों का निर्माण किया जा रहा है। कैम्प से सुबह शौच के लिए बाहर निकले एक युवक को पुलिसकर्मी समझ कर पहले से जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कैम्प से बाहर निकला युवक पुलिस जवान न होकर मजदूर नरेश मरकाम था, जो नक्सलियों की गोली का शिकार हो गया। उसने गोली लगने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलीबारी की आवाज सुनकर कैम्प में मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। नक्सलियों और जवानों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ चलने के बाद नक्सली घने जंगल में भाग निकले।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|