23-04-2013, 12:59 AM | #1011 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मुम्बई। रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘बर्फी’ फिल्म 14 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार में प्रभावी 13 नामांकनों के साथ सबसे आगे चल रही है जबकि सर्वश्रेष्ठ कलाकार की श्रेणी में शाहरूख खान और रितिक रौशन के बीच टक्कर है। ‘बर्फी’ एक मूक बधिर लड़के और स्वलीन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है और इस फिल्म की ‘इंगलिश विंगलिश’, ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर-1’, ‘कहानी’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘तलाश’ और ‘विकी डोनर’ से टक्कर है। आयुष्मान खुराना और यामी गौतम अभिनीत हास्य फिल्म विकी डोनर ‘वीर्य दान’ के असामान्य विषय पर आधारित है जिसे नौ नामांकन मिल चुके हैं । मुख्य किरदार के लिए रणबीर की रितिक रौशन से उनकी ‘अग्निपथ’, शाहरूख खान से उनकी ‘जब तक है जान’, मनोज वाजपेयी से उनकी ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर-1’, इरफान खान से उनकी ‘पान सिंह तोमर’ फिल्मों को लेकर तथा आयुष्मान से टक्कर होगी। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आईफा श्रेणी भी इसी तरह काफी प्रतिस्पर्धी है जहां श्रीदेवी ‘ इंगलिश विंगलिश’, विद्या बालन ‘कहानी’, करीना कपूर ‘हेरोईन’, प्रियंका ‘बर्फी’, दीपिक पादुकोण ‘कॉकटेल’ और हुमा कुरैशी ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ के बीच टक्कर है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में अनुराग बसु ‘बर्फी’, अनुराग कश्यप ‘गैंग्स आफ वासेपुर-1’, सुजॉय घोष ‘कहानी’, तिगमांशू धूलिया ‘पान सिंह तोमर’ और सरकार ‘ विकी डोनर’ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी के लिए नामित किया गया जबकि उनके पिता रिषि कपूर को ‘अग्निपथ’ में विलेन की भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक श्रेणी के लिए मंजूरी मिल गयी है। सीनियर कपूर की अपने सह स्टार संजय दत्त, तिगमांशू धूलिया ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’, शाश्वत चटर्जी अका बॉब विश्वास ‘कहानी’ तथा बिपाशा बसु ‘राज 3’ से टक्कर है। सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता श्रेणी के लिए अभिषेक बच्चन ‘बोल बच्चन’, बोमन ईरानी ‘कॉकटेल’, चंकी पांडे ‘हाउसफुल 2’, परेश रावल ‘ओएमजी-ओह माई गॉड’ और अनू कपूर ‘विकी डोनर’ के बीच प्रतिस्पर्धा है। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ‘ओएमजी ’ हावी है और उसके लिए अक्षय कुमार एवं मिथुन चक्रवर्ती दोनों को ही मंजूरी मिल गयी है। सौरभ शुक्ला भी ‘बर्फी’ के साथ इस सूची में है जबकि नवाजुद्दीन सिद्दिकी को दूसरी बार ‘गैंग्स आफ वासेपुर -1 ’ को लेकर नामित किया गया है। अन्नू कपूर भी इस सूची में हैं। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में डायना पेंटी ‘कॉकटेल’, रीमा सेन ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर-1’, दिव्या दत्ता ‘हेरोईन’, जैकलीन फर्नांडीस ‘हाउसफुल 2’, अनुष्का शर्मा ‘जब तक है जान’ तथा डॉली अहलूवालिया ‘विकी डॉनर’ के बीच टक्कर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 12:05 AM | #1012 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा पर बनेगी फिल्म
नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा ‘अ शॉट एट हिस्ट्री’ पर फिल्म बनाई जायेगी और अमेरिका स्थित एक प्रोडक्शन हाउस ने इसके अधिकार खरीदे हैं। न्यूयार्क से प्रशिक्षण प्राप्त अभिनेता अमित बोलाकानी को यह किताब रोमांचक लगी और उन्होंने अपने व्यावसायिक साझेदार के साथ फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे। उन्होंने कहा, ‘यह प्रेरणास्पद भारतीय कहानी है जिस पर बनाई जाने वाली फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को अच्छी लगेगी । हम अभी तय कर रहे हैं कि इसे निर्देशित कौन करेगा।’ अभिनेता राहुल बोस के एक ट्वीट के बाद उन्होंने इस किताब पर फिल्म बनाने की कवायद शुरू की । खेल विशेषज्ञ रोहित बृजनाथ ने बिंद्रा के साथ मिलकर यह किताब लिखी है जिसे 2011 में हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया। किताब में बिंद्रा के चंडीगढ से ओलंपिक स्वर्ण पदक तक के सफर की दास्तान है । इसमें बताया गया है कि एथेंस ओलंपिक 2004 की विफलता ने कैसे बीजिंग में पदक जीतने की उनकी ललक को जुनून में बदल दिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 12:05 AM | #1013 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
अब आइटम नंबर या ग्लैमरस भूमिकाएं नहीं करना चाहतीं : मल्लिका
मुंबई। मल्लिका शेरावत को भले ही उनकी बोल्ड भूमिकाओं और ग्लैमरस आइटम नंबर के कारण जाना जाता है लेकिन वह अब ऐसी फिल्मों में काम करना चाहतीं हैं जिनमें उन्हें अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिले। मल्लिका ने कहा, ‘अब मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जिनमें मुझे अभिनय करने को मिले। मैं ग्लैमरस भूमिकाएं और आइटम नंबर नहीं करना चाहती। मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है। मुझे आइटम नंबर और ग्लैमरस भूमिकाओं के लिए कई प्रस्ताव मिले हैं लेकिन मैंने इन्हें स्वीकार न करने का निर्णय जानबूझकर लिया।’ अपनी छवि बदलने की कोशिश में लगी मल्लिका आगामी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में एकदम देसी अवतार में नजर आएंगी जिसमें वह जोधपुर की भंवरी देवी से प्रेरित अनोखी देवी का किरदार निभा रही है। भंवरी की राजनेताओं से कथित संबंधों के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या हो गई थी। के सी बोकाड़िया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मल्लिका के अलावा ओम पुरी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और आशुतोष राणा की भी अहम भूमिकाएं होंगी। हालांकि मल्लिका ने बॉलीवुड की ‘मर्डर’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘वेलकम’ और ‘अगली और पगली’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है लेकिन उन्हें आइटम नंबरों ने फिल्मी जगत में पहचान दिलाई है। ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि मल्लिका हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए लास एंजिलिस चली गई हैं लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया। मल्लिका ने कहा, ‘मैं एलए रहने नहीं गई हूं। मैं ‘पॉलीटिक्स आॅफ लव’ नामक फिल्म में काम कर रही हूं इसलिए मैं वहां शूटिंग के लिए गई थी। इसके अलावा मैं वहां पार्टी और सामाजिक समारोहों में भी हिस्सा लेने जाती हूं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 12:05 AM | #1014 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘जंजीर’ के रीमेक के लिए सलीम-जावेद की मंजूरी लेनी जरूरी : अरबाज
मुंबई। ‘जंजीर’ फिल्म की पटकथा लिखने वाले सलीम खान के बेटे अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि किसी फिल्म का रीमेक बनाने के लिए मूल फिल्म से जुड़े सभी लोगों की मंजूरी लेनी जरूरी है। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘जंजीर’ के रीमेक कॉपीराइट एवं रॉयल्टी मुद्दों को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद जारी है। सलीम खान और जावेद अख्तर की प्रसिद्ध पटकथाकार जोड़ी ने इसकी पटकथा लिखी थी। दोनों नयी फिल्म को लेकर बौद्धिक संपदा अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अरबाज ने कहा, ‘फिल्म का रीमेक बनाते समय मूल फिल्म से जुड़े लोगों से मंजूरी लेनी जरूरी है और यह तब और जरूरी होता है जब उन लोगोें के पास फिल्म के अधिकार हो। बहुत बार ऐसा होता है कि लेखक अपने अधिकार छोड़ देते हैं। लेकिन इस (जंजीर) मामले में रीमके अधिकार मेरे पिता और जावेद साहब के पास है। इसलिए अगर फिल्म बनानी है तो कम से कम उन दोनों की मंजूरी लेनी जरूरी होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उन लोगों (निर्माताओं) को इस पर ध्यान देना चाहिए था और तब फिल्म बनानी चाहिए थी।’ अपूर्व लाखिया निर्देशित रीमेक का निर्माण कार्य जारी है। दोनों लेखकों ने इस महीने की शुरूआत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। अरबाज ने कहा, ‘‘यह एक तकनीकी मसला है इस वजह से मैं और कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मेरे पिता ज्यादा जानते हैं और मामला न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए मुझे लगता है कि मुझे इसे लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए।’ इससे पहले सलीम-जावेद ने फिल्म लेखक संघ के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर निर्माताओं से छह करोड़ रुपए की मांंग की थी और कहा था कि उनकी मंजूरी के बिना रीमेक रिलीज नहीं की जा सकती। ‘जंजीर’ के रीमेक में तेलगू अभिनेता रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। मूल फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा ‘जंजीर’ के रीमेक का निर्माण कर रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 01:21 AM | #1015 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
चौंका देगी रजनीकांत की ‘कोचादाइयां’
रजनीकांत पहली बार बॉडी बिल्डर के रूप में दिखेंगे, पहली बार ही पिता को लेकर बेटी बनाएगी फिल्म, स्पेशल होंगे इफैक्ट्स नई दिल्ली। 62 साल की उम्र में एक बार फिर रजनीकांत हीरो के रूप में दिखने जा रहे हैं। जुलाई में रिलीज होने वाली उनकी नई फिल्म ‘कोचादाइयां’ के साथ कई रोचक बातें जुड़ी हुई हैं। ‘कोचादाइयां’ फिल्म में रजनीकांत पहली बार बॉडी बिल्डर के रूप में दिखेंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए सिक्स पैक बनाए हुए हैं। साउथ की फिल्मों में एक तरह का नया प्रयोग होगा। इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या करेगी। फिल्म इंडस्ट्री में यह एक नया ट्रेंड होगा जब कोई लड़की अपने पिता को लेकर कोई फिल्म बनाए। इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट दीपिका पादुकोन होंगी। दीपिका की उम्र रजनीकांत से लगभग आधी है। 62 साल के रजनीकांत 27 साल की दीपिका पादुकोन के साथ नजर आएंगे। दोनों के बीच उम्र का अंतर 35 साल का है। थ्रीडी में रिलीज होने वाली इस पीरियड फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में दिखेंगे। रजनीकांत का एक रोल ‘कोचादाइयां’ के अवतार का है तो दूसरा उनके बेटे राना का है। राना इस फिल्म में एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं। ‘कोचादाइयां’ में कमाल के एनिमेशन और स्पेशल इफैक्ट्स होंगे। इस फिल्म के एक्शन दृश्यों में परफार्मेंस कैप्चरिंग तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग हॉलीवुड की हिट फिल्में ‘अवतार और द एडवेंचर आॅफ टिनटिन’ में प्रयोग किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 01:22 AM | #1016 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
शाहरुख संभालेंगे बिग बॉस का घर
मुंबई। क्या बिग बॉस सीजन-7 सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, अगर ये खबर सच है तो वाकई उनके फैंस निराश हो जाएंगे। आखिर ऐसा हो क्या गया कि सलमान बिग बॉस छोड़ सकते हैं। इस सब के बीच शाहरुख का नाम क्यों बीच में आया है। बिग बॉस सीजन-6 के आखिर में सलमान ने सबको सुनाई थी शाहरुख चालीसा। कहीं सलमान ये तो नहीं बताना चाह रहे थे कि शाहरुख भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल बिग बॉस सीजन-7 को होस्ट करना सलमान के लिए नामुमकिन सा हो गया है। सलमान खान की फिल्म मेंटल की शूटिंग अभी चल रही है। फिल्म लगभग एक महीने देर से शुरू हुई है और सेट पर काफी पंगा चल रहा है। स्टंटमैन और प्रोडक्शन टीम के बीच मनमुटाव की वजह से 10-15 दिनों से शूटिंग रुकी हुई है। सलमान के कैलेंडर के 45 दिन बर्बाद हो चुके हैं और सलमान का पूरा शेड्यूल आगे बढ़ गया है। अब बिग बॉस सीजन-7 को समय देना सलमान के लिए मुमकिन नहीं है। उन्हें अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस सीजन बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 01:40 AM | #1017 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
वैम्प के किरदार में अमीषा
मुंबई। अपनी खूबसूरती के साथ चेहरे की मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अमीषा पटेल सुसी गणेशन की पहली हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में वैम्प के रोल में नजर आनेवाली हैं। ‘शॉर्टकट रोमियो’ सुसी गणेशन की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘थिरुट्टु पायले’की हिन्दी रिमेक है। फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में अमीषा मुंबई के एक अमीर आदमी की पत्नी है। धनवान पति की पत्नी बनीं अमीषा का एक टपोरी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। फिल्म में टपोरी की भूमिका नील नितिन मुकेश निभा रहे हैं जो अमीषा के साथ अपने प्रेम सम्बंध को कैमरे में कैद कर अमीषा से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। नील से छुटकारा पाने के लिए अमीषा भी अपने खतरनाक अन्दाज इस्तेमाल करती है। अमीषा पटेल और नील नितिन मुकेश के बीच चल रहा यह खेल फिल्म का दिलचस्प हिस्सा है। ‘शॉर्टकट रोमियो’ 21 जून को रिलीज होगी। अमीषा लंबे समय से पर्दे पर किसी दमदार रोल में नजर नहीं आई हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-04-2013, 03:07 AM | #1018 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
रीयलिटी शो में मल्लिका तलाशेंगी हमसफर
राहुल महाजन, राखी सावंत और रतन राजपूत भी कर चुके हैं इसी तरह का शो मुंबई। अभिनेत्री राखी सावंत और रतन राजपूत की तरह मल्लिका शेरावत भी टीवी शो के जरिए अपना हमसफर तलाशेंगी। 36 साल की मल्लिका शेरावत रीयलिटी शो ‘दि बैचलरेट्ट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में दिखेंगी। जो कि लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा। मल्लिका के मन में अपने सपनों के शहजादे को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ है। वह कहती हैं कि मैं ऐसे शख्सियत की तलाश में हूं जो आत्मनिर्भर हो, अच्छी तरह शिक्षित हो, जमीन से जुड़ा हो और इन सबके बीच जो सिर्फ एक प्रेमी ही नहीं बल्कि एक मित्र हो सकता हो। मर्डर और प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी कुछ एक फिल्मों के लिए जानी जाने वाली मल्लिका ने कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति को वरीयता दूंगी जो जीवन में जोखिम लेता हो। अपने मन की बात कहने से न डरता हो। मुझे भरोसा है कि ‘दि बैचलरेट्ट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका’ के जरिए मैं एक सच्चे दोस्त और हमसफर की तलाश पूरी कर लूंगी। शो के अगस्त में प्रसारित होने की उम्मीद है। यह रियलटी शो अमेरिकी शो ‘दि बैचलर’ पर आधारित है। बता दें कि राहुल महाजन, राखी सावंत और रतन राजपूत हमसफर की तलाश में रीयलिटी शो ‘स्वयंवर’ में दिखे थे। तीनों में से केवल राहुल महाजन ही डिंपी के रूप में अपने हमसफर की तलाश पूरी कर सके और वे शो के दौरान विवाह बंधन में बंध गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 06:51 AM | #1019 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘वेलकम बैक’ में अक्षय का स्थान लेंगे जॉन
मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘वेलकम’ के अगले संस्करण में अक्षय कुमार का स्थान लिया है और उनके मुताबिक, अक्षय उनके लिए काफी खुश हैं। 2007 की इस फिल्म में अक्षय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 40 वर्षीय जॉन ने टेलीविजन धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सेट पर फिल्म शूटआउट एट वडाला के प्रोमोशन के दौरान कहा कि अक्षय मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मैं उनके साथ जो कुछ भी करता हूं उसकी खास कर काफी चर्चा होती है। जब मैंने उन्हें ‘वेलकम बैक’ में काम करने की जानकारी दी तो वह मेरे लिए काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छी फिल्म थी और तुम्हें यह करना चाहिए। उन्होंने कहाए ष्यह एक अद्भुत कहानी हैए बच्चे इसे पसंद करेंगे और मैं इस पर अपनी नजर बनाए हुए हूं। माना जा रहा है कि जॉन ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये मेहनताना लिया है। उन्होंने कहा, जहां तक पैसे की बात है, मैं पैसे के बारे में बात नहीं करता क्योंकि मुझे यह महत्वपूर्ण नहीं लगता। मैं पैसे लेता हूं क्योंकि मैं इसके योग्य हूं। लेकिन मैं इसे परोपकार के कार्य में देता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। जॉन फिलहाल 3 मई को प्रदर्शित हो रही उनकी फिल्म शूटआउट एट वडाला के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 06:52 AM | #1020 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मीका ने पेश किया ‘रिद्म बाय मीका’ हेडसेट
नई दिल्ली। गायक मीका ने वायरलेस ब्लूटूथ स्टीरियो हेडसेट का संग्रह लांच करने के लिए अमेरिकी कंपनी से हाथ मिलाया है। मीका ने पिछले कुछ समय में ‘अपनी तो जैसी तैसी’, ‘इब्ने बतूता’, ‘पुंगी’, ‘मौजा ही मौजा’ और ‘लैला’ जैसे मशहूर गानों के जरिए प्रशंसकों को झूमने को मजबूर कर दिया। ड्यूल मोड स्टीरियो हेडफोन, ‘रिद्म बाय मीका’ के लिए माइके इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ उन्होंने करार किया है। एक कार्यक्रम में मीका ने कहा कि माइके का यह हेडसेट लोगों को काफी पंसद आएगा। स्टूडियो इंजीनियर से लेकर प्रशंसक तक इसे पसंद करेंगे। माइके इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ एडी मल्होत्रा ने कहा कि रिद्म बाय मीका संग्रह का वितरण ई-कामर्स के जरिए होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|