12-06-2012, 12:14 AM | #10261 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी अशांत प्रांत बलूचिस्तान में सोमवार को एक बस के नजदीक हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए । मोटरसाइकिल पर छिपाकर रखे गए बम को रिमोट कंट्रोल से उस समय उड़ा दिया गया जब बस प्रांतीय राजधानी क्वेटा के 50 किलोमीटर दक्षिण में मास्तुंग जिले से गुजर रही थी । अधिकारियों ने छह लोगों के मरने की पुष्टि की। इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 50 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों की स्थिति गंभीर है। घायलों को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा रेफर कर दिया गया। विस्फोट से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों का निशाना शिया तीर्थयात्रियों से भरी वह बस रही होगी जो विस्फोट से चंद मिनट पहले ही क्षेत्र से गुजरी थी । किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान में सिलसिलेवार गुटीय हमले होते रहे हैं जिनमें आम तौर पर शिया मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है। इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:18 AM | #10262 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नए मुख्य चुनाव आयुक्त ने पदभार संभाला
नई दिल्ली। नए मुख्य चुनाव आयुक्त वीरावल्ली सुन्दरम संपत ने सोमवार को यहां चुनाव आयोग मुख्यालय में पदभार संभाल लिया। वह देश के 18वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं और अगला लोकसभा चुनाव उनकी देखरेख में होगा। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1973 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं और उन्होंने एस. वाई. कुरैशी का स्थान लिया है, जो कल ही सेवानिवृत हुए हैं। हालांकि संपत की औपचारिक नियुक्ति पिछले हफ्ते ही की गई थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश और दिल्ली में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वर्ष 2009 में चुनाव आयुक्त बनाए जाने से पहले वह केन्द्र सरकार में ऊर्जा सचिव पद पर थे। संपत 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक जनवरी 2015 तक इस पद पर रहेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:20 AM | #10263 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी होगी : संपत
नई दिल्ली। नए मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी और देश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने तथा आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं और धन-बल को चुनाव से रोकने के लिए कानून बनाने का निर्णय सरकार को लेना है। संपत ने देश के 18वें मुख्य चुनाव आयुक्त पद का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी, सम्पत ने कहा कि चुनाव आयोग का तत्काल काम राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव कराना है, जो देश के सर्वोच्च पद हैं और उनका कार्यकाल क्रमश: 25 जुलाई तथा 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस सम्बंध राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी होगी और सबसे पहले इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों, चुनाव अधिकारियों तथा सहायक चुनाव अधिकारियों की कार्यशाला गत महीने हो चुकी है। इस सम्बंध में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। संपत ने बताया कि चुनाव आयोग इन दिनों अगले साल होने वाले गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा तथा मेघालय की विधानसभाओं के चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है और इसके लिए कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके साथ ही मतदाता सूचियों एवं मतदान केंद्रों की स्थापना को तर्कसंगत बनाने का भी काम शुरूहो चुका है। चुनाव आयोग जल्द ही इन राज्यों का दौरा करेगा। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता मतदाता सूची को ठीक करना है और सूची में मतदाताओं के नाम को दर्ज कराने की प्रक्रिया में आनेवाली अड़चनों को दूर करना है। हर वास्तविक मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा तथा जो अयोग्य मतदाता हैं, उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। वोटर लिस्ट में 100 प्रतिशत फोटो होंगे और हर मतदाता को सही जानकारी वाला वोटर आई कार्ड मिलेगा। चुनाव सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में चुनाव सुधार वर्षों से अपेक्षित है और इस सम्बंध में चुनाव आयोग, सरकार, राजनीतिक दलों तथा नागरिक समाज से कई बार व्यापक विचार-विमर्श भी हो चुका है। अब चुनाव सुधार के प्रस्ताव अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग चुनाव सुधार को जल्द से जल्द लागू करने के लिए अपनी ओर से प्रयास करेगा पर यह निर्णय सरकार को लेना है। संपत ने स्वीकार किया कि चुनाव में धन बल के इस्तेमाल से चुनाव की शुद्धता समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि धन बल के इस्तेमाल से चुनाव के मैदान में असंतुलन पैदा हो जाता है तथा चुनाव की शुद्धता प्रदूषित हो जाती है। हमारे दो लक्ष्य हैं, पहला रैली, पोस्टर, बैनर, वाहनों के इस्तेमाल को निर्धारित सीमा के भीतर रखा जाए तथा दूसरा लक्ष्य यह है कि वोटरों को रिश्वत देने या सामान देने की गलत परम्परा को एहतियाती तौर पर रोका जाए। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को चुनाव में खड़े होने से रोकने के बारे में संपत ने कहा कि गंभीर मामलों में चार्जशीट हो चुके उम्मीदवारों को चुनाव में उम्मीदवार न बनाए जाने के बारे में निर्णय सरकार को लेना है। संपत ने अपने पूर्ववर्ती मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी के योगदान की चर्चा करते हुए उनके कार्यकाल में उठाए गए कदमों के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने इस मौके पर देश के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन का भी स्मरण किया और भारतीय लोक तंत्र को मजबूत बनाने में उनके योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक 15 लोकसभा चुनाव तथा 340 विधानसभा चुनाव आयोजित कराएं है तथा 2009 में पिछले आम चुनाव के दौरान वह चुनाव आयुक्त बने थे और अब उनके कंधों पर मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अगला लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:21 AM | #10264 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अन्ना हजारे का संवाददाता सम्मेलन स्थगित
नई दिल्ली। गांधीवादी समाजसेवक अन्ना हजारे ने सोमवार सुबह होने वाला अपना संवाददाता सम्मेलन यह कहते हुए स्थगित कर दिया कि उन्हें और जानकारी हासिल करने के लिए समय चाहिए। अन्ना हजारे के करीबी सहायक सुरेश पठारे ने ट्वीट किया कि सोमवार को अन्ना का संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। इसकी अगली तारीख और समय की जानकारी बाद में दे दी जाएगी। हम सूचना एकत्र कर रहे हैं और इसके लिए हमें समय चाहिए। पठारे ने कल शाम एक ट्वीट के जरिए रालेगन सिद्दी में हजारे का संवाददाता सम्मेलन होने की घोषणा की थी। इसके कुछ ही देर बाद किरण बेदी ने पठारे को सलाह दी कि संवाददाता सम्मेलन से पहले वह मनमोहन सिंह के बारे में हजारे को पूर्व कोयला सचिव द्वारा की गई टिप्पणिों के बारे में पूरी जानकारी दें। सरकार की ओर से अन्ना हजारे की टीम पर ताजा हमले के बीच यह संवाददाता सम्मेलन स्थगित किया गया है। केंद्रीय मंत्री वयलार रवि ने कहा था कि टीम अन्ना बेकसूर नहीं हैं और इसके कार्यकर्ता भारतीय राजनीति को अस्थिर करने की साजिश के तहत काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री पर हजारे के ढुल-मुल रवैए के बीच बेदी ने पठारे के ट्वीट के जवाब में कहा कि अन्ना को टीवी पर कोयला सचिव द्वारा दिए गए उस बयान पर पूरी जानकारी दी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने कोयला ब्लॉकों की नीलामी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:22 AM | #10265 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीबीआई की सिफारिश पर नटराजन निलंबित
नई दिल्ली। सेना को टाट्रा ट्रक की आपूर्ति करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम बीईएमएल के प्रमुख वी. आर. एस. नटराजन को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की सिफारिश पर निलंबित कर दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता सितांशु कार ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने सीबीआई की इस सिफारिश पर उन्हें निलंबित कर दिया कि उनके खिलाफ मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें इस पद से दूर रखना जरूरी है। प्रवक्ता ने बताया कि नटराजन के स्थान पर बीईएमएल के वरिष्ठतम सक्रिय निदेशक पी. द्वारकानाथ को उपक्रम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंप दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई नटराजन के खिलाफ कई आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई नटराजन से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है और हाल ही में एजेंसी ने उनके बयानों के असंगत होने की बात कहते हुए उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाने की बात कही थी। जनरल वी. के. सिंह के सेना प्रमुख से रिटायर होने के अगले दिन ही नटराजन ने बेंगलूरु में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर उन्हें कानूनी नोटिस के जरिए बीईएमएल के खिलाफ बयानबाजी के लिए माफी मांगने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर सिंह ने माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए भी नटराजन को आडे हाथों लेते हुए बिना अनुमति लिए हुए इस तरह के बयान देने का कारण पूछा था। मंत्रालय का कहना था कि पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ बयान देने से पहले नटराजन ने अनुमति नहीं ली थी। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने नटराजन के खिलाफ तहकीकात करने की मंजूरी सीबीआई को 15 फरवरी को दे दी थी, लेकिन यह बात उस समय सार्वजनिक हुई जब जनरल वी. के. सिंह ने एक इंटरव्यू के जरिए खुलासा किया कि सेना के लिए करीब 700 टाट्रा ट्रकों की खरीदारी की फाइल को मंजूरी देने के लिए एक बिचौलिए ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की घूस देने की पेशकश की थी। जनरल के इस खुलासे से पूरा रक्षा प्रतिष्ठान और संसद हिल उठी और भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करने के आरोपों से घिरे एंटनी ने कहा कि वह फरवरी में ही नटराजन के खिलाफ कुछ मामलों में सीबीआई जांच की मंजूरी दे चुके हैं। नटराजन ने पिछले एक दशक से अधिक समय से बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध का पद संभाला था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:23 AM | #10266 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुखिया को ‘गांधीवादी’ कहने के प्रकरण को टाल गए नीतीश
पटना। रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड पर बोलने से लगातार बचने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भी इस मुद्दे पर सवालों को टाल गए। राजग सरकार के एक मंत्री द्वारा मुखिया को ‘गांधीवादी’ कहे जाने के प्रकरण में संवाददाताओं के सवाल पर जवाब देने से नीतीश कुमार साफ-साफ बच निकले। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। बीते एक जून को आरा शहर में ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाजपा कोटे के मंत्री गिरिराज सिंह ने बीते दिनों मुखिया को ‘गांधीवादी’ नेता कहा था, जिस पर काफी विवाद हुआ है। भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ए. बी. बर्धन की टिप्पणी पर भी नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उल्लेखनीय है कि वर्धन ने नीतीश पर आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद से सत्ता हासिल करने के लिए जदयू नेता ने रणवीर सेना जैसी सामंती संगठनों की मदद ली है। नीतीश ने कहा कि बर्धन साहब अपनी पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का अभियान चलाएं तो अच्छा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:24 AM | #10267 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अपने हालात के बारे में सोचें टिप्पणी करने वाले
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार पर टिप्पणी करने वालों को अपने हालात के बारे में सोचना चाहिए। नीतीश ने कहा कि बिहार पर टिप्पणी करने वालों को अपने हालात के बारे में सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री से नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में जातिगत राजनीति के बारे में राजकोट में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में की गई टिप्पणी के सम्बंध में प्रतिक्रिया मांगी थी। नीतीश ने कहा कि जो दूसरों पर टिप्पणी करते हैं उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए। यहां तो ‘चलनी दूसे सूप को’ वाला मामला है। बिहार सब प्रकार की कमजोरियों और बीमारियों से लड़ते हुए विकास के रास्ते पर अग्रसर हो चुका है। हम दूसरों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते हैं। बिहार हमेशा से ज्ञान की धरती रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:25 AM | #10268 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पैंसठ के हुए लालू, कहा अभी तो ‘मैं जवान हूं’
पटना। अपना 65वां जन्मदिन मनाने वाले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि ‘वह अभी जवान हैं’ तथा कई लोगों को रिटायर करने का दम रखते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आयोजित जन्मदिन समारोह में लालू ने कहा कि शरीर का कुछ हिस्से पर असर पर पड़ता है। दिल कभी बूढ़ा नहीं होता और मन बूढ़ा नहीं होता है। मुझमें अब भी वही लड़कपन है। मेरा अनुमानित (ऐस्टिमेटेड) 65वां वर्ष पूरा हुआ है। लालू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 65 पाउंड का केक काटा, जिस पर उनकी पार्टी राजद का प्रतीक चिह्न बना हुआ था। लालू ने खुद भी केक खाया और पत्नी राबड़ी देवी तथा अन्य कार्यकर्ताओं को खिलाया। वहीं लालू के पड़ोस में एक अणे मार्ग में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवाददाताओं से बातचीत में लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। नीतीश ने कहा वह ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, जिससे राजद सुप्रीमो का मूड खराब हो। 2005 और 2010 के विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार से मात खाने वाले लालू प्रसाद ने अपने बिहार की सक्रिय राजनीति में फिर हलचल मचाने के संकेत देते हुए कहा कि अभी तो हम कई लोगों को रिटायर कर देंगे, तो बूढ़े कैसे हो गए। आज का दिन परिवर्तन के लिए शंखनाद का दिन है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-06-2012, 12:25 AM | #10269 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चिकित्सा चित्रकार गेराल्ड होज का 91 साल की उम्र में निधन
डेट्रोइट। विश्व के जाने माने चिकित्सा चित्रकार और दिग्भ्रमित कर देने वाली तस्वीरें बनाने में माहिर गेराल्ड पार्कर होज का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। यह जानकारी उनकी बेटी मेलिन्डा होज ने दी। गेराल्ड का निधन गुरुवार को मिशिगन स्थित उनके घर में हुआ। वह कैंसर से पीड़ित थे। वह मिशिगन यूनिविर्सिटी में लंबे समय तक प्रोफेसर रहे। उनके द्वारा बनाए गए चिकित्सा एवं जीव विज्ञान सम्बंधी चित्र सैकड़ों पत्रिकाओं और किताबों में प्रकाशित हुए। उन्हें एसोसिएशन आफ मेडिकल इलस्ट्रेटर्स से मान्यता मिली थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 12-06-2012 at 12:41 AM. |
12-06-2012, 12:26 AM | #10270 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कुपवाड़ा में उग्रवादियों के ठिकाने से हथियारों को जखीरा बरामद
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उग्रवादियों के एक ठिकाने से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 41 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने कल शाम कुपवाड़ा के हाइहामा वन क्षेत्र में उग्रवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया। वहां से एक यूबीजीएल, दो ग्रेनेड, तीन एके मैगजीन, 200 कारतूस, एक प्रेशर कुकर आईईडी तथा पांच किग्रा विस्फोटक बरामद किया गया। इस बीच, बम निरोधक दस्ते ने कल अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा में 90 बटालियन सीआरपीएफ शिविर के बाहर एक विस्फोटक उपकरण को नष्ट कर दिया। यह उपकरण सड़क की खुदाई के दौरान मिला था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|