17-06-2012, 10:10 AM | #10631 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा कि वह अपने पिता को प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति बनना देखना पसंद करती हैं, क्योंकि इससे उन्हें उनकी नई भूमिका में कुछ आराम मिलेगा। अपने पिता के कंधों पर फिलहाल संप्रग सरकार की विभिन्न जिम्मेदारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए, यह प्रधानमंत्री बनने से कहीं बहुत ज्यादा अच्छा है, क्योंकि आशा है कि उन्हें कुछ आराम मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हां, बतौर बेटी, मैं उन्हें राष्ट्रपति के रूप में पसंद करूंगी।’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह अपने पिता को प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के रूप में पसंद करेंगी। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव के संप्रग के उम्मीदवार बनने पर शर्मिष्ठा ने कहा कि स्पष्टत: यह खुशी का क्षण है। हम वाकई में खुश हैं और बहुत गौरवान्वित हैं। यह (राष्ट्रपति का पद) उन्हें पेश किया गया है और हमें वाकई में गर्व है। मैं मानती हूं कि वह इसके हकदार हैं। प्रणव की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। यह उनके ललाट पर लिखा है, यह होगा। हालांकि उनका कहना था कि घर में राजनीति पर चर्चा नहीं होती। जब उनसे पूछा गया कि वित्त मंत्री खाने में क्या पसंद करते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘बंगाली खाना, लेकिन उसमें तेल और मसाले नहीं हों।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:11 AM | #10632 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं ममता, कहा-खेल तो अभी शुरू ही हुआ है
कोलकाता। कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के प्रणव मुखर्जी को अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद अलग-थलग पड़ने से बेफिक्र तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी ए पी जे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग है और टिप्पणी की कि ‘खेल तो अभी शुरू ही हुआ है।’ ममता ने यहां राज्य सचिवालय में कहा, ‘हम कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं। वह सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। हमने पहले जो घोषणा की थी, हम उससे अपना रुख नहीं बदल रहे।’ उन्होंने कहा कि वह भारत में उच्च कद के व्यक्ति हैं और देश एवं विदेश में अति सम्मानित हैं। मैंने कभी किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सोचती हैं कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें धोखा दिया, उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं ऐसा नहीं कह सकती। वह वरिष्ठ नेता हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि सपा के रुख में आए परिवर्तन और आज के घटनाक्रम से क्या वह निराश हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने सुबह जो कुछ कहा, उस पर अब भी कायम हूं। मैं उससे नहीं हटी। शेष मैं कल बोलूंगी, क्योंकि चीजें तो अभी शुरू ही हुई हैं। अब बहुत सारी बातें होगी। इंतजार कीजिए।’ मुलायम के रुख बदलने के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में ममता ने कहा, ‘मैं कह चुकी हूं। मैं उससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। अपने जीवन में मैं जो कहती हंू, वही मैं करती भी हूं और यदि कोई सोचता है कि खेल खत्म हो गया, तो यह ऐसा नहीं है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह संप्रग छोड़ देंगी, उन्होंने तपाक से कहा, ‘यह संवाददाता सम्मेलन नहीं है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:11 AM | #10633 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रणव को समर्थन के एवज में नहीं किया कोई सौदा: मुलायम
लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लामबंदी करते दिखने के बाद अचानक पलटे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि संप्रग के प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उन्होंने कोई सौदा नहीं किया है। यादव ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं द्वारा इस सम्बंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि डील तो दलाल करते हैं। सपा दलालों के खिलाफ है। कोई डील नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी अनुभवी, योग्य और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले नेता हैं, इसीलिए सपा ने उन्हें समर्थन दिया है। यादव ने कहा कि राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता, वह तो देश का होता है। यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे मुल्क का मामला है। सपा प्रमुख ने केन्द्र की संप्रग सरकार में शामिल होने का आमंत्रण मिलने की स्थिति में पार्टी के संभावित रुख के बारे में पूछे जाने पर दो टूक कहा कि सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नई दिल्ली में मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम प्रस्तावित किया था। हालांकि बाद में अचानक सपा प्रमुख ने अपने रुख से पलटते हुए राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:12 AM | #10634 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
समर्थन प्रणव को कांग्रेस या संप्रग को नहीं-मुलायम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को दिये समर्थन के बदले किसी समझौते से इन्कार करते हुये आज कहा कि यह समर्थन कांग्रेस या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को नहीं है। यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सपा का समर्थन मुखर्जी को है। कांग्रेस या संप्रग को नहीं। पार्टी ने मुखर्जी को समर्थन इसलिये दिया क्योंकि वह योग्य प्रत्याशी हैं। मुखर्जी को समर्थन देने के लिये किसी समझौते से इन्कार करते हुये कहा कि पार्टी नैतिकता की राजनीति करती है डील की नहीं और समर्थन भी योग्यता के आधार पर ही दिया गया है। यादव ने इस बात से इन्कार किया कि पार्टी ने मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पद के लिये पूर्व राष्टñपति एपीजे अब्दुल कलाम, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम सुझाये थे लेकिन मुखर्जी का विरोध नहीं किया था। उन्होंने कल ही मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी कल ही मुखर्जी को अपना बिना शर्त समर्थन दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:13 AM | #10635 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सोमनाथ प्रणव के आम सहमति से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के पक्ष में
कोलकाता। पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज कहा कि यदि प्रणव मुखर्जी आम सहमति से राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को खुद के पूर्व राष्ट्रपति होने के दर्जे पर विचार करते हुए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। चटर्जी ने लंदन से एक बंगाली टीवी चैनल को बताया, ‘यदि प्रणव मुखर्जी आमराय से निर्वाचित होते हैं तो मुझे खुशी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रणव मुखर्जी को एक संदेश भेजकर बधाई दी है लेकिन मैं नहीं जानता कि यह उनके संज्ञान में आएगा या नहीं।’ राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की दौड़ में कलाम के शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वह किसके उम्मीदवार होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति को अपनी स्थिति पर विचार करते हुए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि आदर्श तो यह है कि राजनीतिक दलों द्वारा किसी को राष्ट्रपति पद पर आमंत्रित करना चाहिए लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं होता है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का जिक्र किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने कहा, ‘क्या ऐसी स्थिति में मुझे अभी लंदन में होना चाहिए?’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:13 AM | #10636 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राष्ट्रपति चुनाव पर राजग के फैसले को मानेगा अकाली दल : बादल
चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में राजग की ओर से लिये गये किसी भी फैसले का पालन करेगी। बादल ने कहा कि राजग के घटक दल के तौर पर उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में गठबंधन द्वारा लिये गये किसी भी फैसले का समर्थन करेगी। बादल ने यहां एक वक्तव्य में कहा, ‘पंजाब में अकाली दल-भाजपा न केवल राजनीतिक सामंजस्य रखते हैं, बल्कि सामाजिक समावेश, शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और पंजाबी एकता के प्रति समान रुझान रखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सभी मुद्दों पर गठबंधन के सहयोगी दलों में पूरी तरह सहमति है।’ प्रदेश के निकाय चुनावों में पदों को लेकर भाजपा से गलतफहमियां होने की खबरों को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कहीं भी कोई संदेह नहीं है और सहयोगी दलों के बीच प्रत्येक मुद्दे को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया जाएगा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:15 AM | #10637 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस को ममता के अंतत: प्रणव का समर्थन करने की आस
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए ए पी जे अब्दुल कलाम के लिए तृणमूल के अभियान के बावजूद कांग्रेस ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है कि तृणमूल कांग्रेस अंतत: संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेगी। कांग्रेस यह भी संकेत दे रही है कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के विद्रोह के पश्चात उसकी अपनी पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस दल से नाता तोड़ने की मांग के बावजूद वह ममता बनर्जी की पार्टी के संप्रग में बने रहने के पक्ष में है। कांग्रेस का मत है कि मुखर्जी के पक्ष में उनके गृह राज्य बंगाल में जैसे जैसे समर्थन बढता जाएगा बनर्जी के लिए राज्य से राष्ट्रपति पद के लिए अब तक के सबसे पहले उम्मीदवार के लिए विरोध करना मुश्किल हो जाएगा। यह उम्मीद केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की इस टिप्पणी के मद्देनजर अहम है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी संप्रग के अन्य सहयोगियों की तरह राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार लेंगी । केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लोग उम्मीदवार सुझाते हैं। उसके बाद आम सहमति से जो भी फैसला होता है, हर कोई उसे स्वीकार करताहै । ममता बहुत वरिष्ठ नेता हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें भी यह स्वीकार्य होगा। यदि हर कोई सहमत होता है और पूरा गठबंधन सहमत है तो मुझे लगता है कि वह भी सहमत होंगी।’’ कांग्रेस आलाकमान भी इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस और तृणमूल के बीच खींचतान को ज्यादा महत्व नहीं दे रहा और वह सरकार से हटने की प्रदेश इकाई मांग को मुहर लगाने के मूड में नहीं है। पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस राज्य के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल को छोड़ने के लिए स्वतंत्र है। उनका टिप्पणी तब आयी जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने ममता के संप्रग के उम्मीदवार को खारिज करने के बाद राज्य सरकार से कांग्रेस के मंत्रियों के हटने की धमकी दी। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस घटना को कोई तवज्जो नहीं दी और पश्चिम बंगाल सरकार से हटने के लिए कांग्रेस की ओर से पहला कदम उठाने या तृणमूल को संप्रग से हटने के लिए बाध्य करने की संभावना से इनकार किया। इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आपने गौर किया होगा कि कांग्रेस का नाम आधिकारिक रूप से बतौर उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने (ममता बनर्जी ने) कांग्रेस पर हमला करने से परहेज किया। आपने यह भी देखा कि प्रणव ने ममता को अपनी बहन कहकर संबोधित किया और उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील की। चीजें हल कर ली जाएंगी।’’ एक अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता ने अलग से कहा, ‘‘यदि ममता स्वयं अलग रास्ता नहीं अख्तियार करती तो कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करेगी कि संप्रग की नौका हिचकोले खाने लगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक नये नाम सुझाने की बात है तो सभी गठबंधन भागीदार तब तक सुझाव देने को स्वतंत्र हैं, जब तक सामूहिक निर्णय नहीं ले लिया जाता। उन्होंने सुझाव दिया जिसे संप्रग ने स्वीकार नहीं किया और उसने सामूहिक रूप से प्रणव मुखर्जी को उम्मीदवार घोषित किया।’’ कांग्रेस का एक वर्ग महसूस करता है कि पश्चिम बंगाल में ममता की राजनीति के लिए यह बेहतर होगा कि वह प्रणव मुखर्जी का समर्थन करें क्योंकि वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का यदि बहिष्कार करती हैं तो उनके खिलाफ एक गलत संदेश जाएगा और एक गलत परंपरा कायम होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:16 AM | #10638 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मतदान होने की स्थिति में आसानी से जीत जाएंगे प्रणव : बंसल
चंडीगढ। कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होने की स्थिति में प्रणव मुखर्जी आसानी से जीत जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सपा, बसपा सहित अन्य दलों से समर्थन प्राप्त करने के बाद हमें प्रणवजी के लिए अन्य से और समर्थन मिलने की उम्मीद है ... हम केवल अपील कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि वह (ममता बनर्जी) भी अब अपना समर्थन दे देंगी। प्रणव ने भी ममता से यह कहते हुए समर्थन की अपील की है कि वह उनकी बहन जैसी हैं।’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मतदान होने की स्थिति में प्रणव ‘आसानी से जीत जाएंगे’। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन अभी हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि मतदान होगा।’’ ममता बनर्जी की ओर से गठबंधन सहयोगी को नजरअंदाज करके पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को सार्वजनिक रूप से अपनी पसंद बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा, ‘उम्मीदवार की घोषणा से पहले वह अपना विचार व्यक्त करने की हकदार थीं। मुखर्जी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद हम उनसे उन्हें समर्थन करने का अनुरोध करेंगे ... हो सकता है कि वह (प्रणव को समर्थन करने को लेकर) पुनर्विचार करें।’ बंसल ने उन प्रश्नों पर कोई ध्यान नहीं दिया कि क्या कांग्रेस हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस से किनारा कर लेगी। उन्होंने कहा, ‘जो उन्होंने पहले कहा था वह उनका दृष्टिकोण था ... सभी (अन्य सहयोगी दल) प्रणव की पसंद का लेकर एकमत थे।’ उन्होंने ममता की ओर से कलाम का नाम प्रस्तावित किये जाने पर कहा, ‘कलाम से भी पूछा जाना चाहिए कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह कलाम पर है कि वह यह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं।’ चंडीगढ से सांसद बंसल ने पी ए संगमा पर कहा, ‘‘वह राकांपा नेता शरद पवार ही थे, जिन्होंने सोनिया (गांधी) जी से प्रणव के नाम को बिना किसी देरी के मंजूरी देने को कहा था ... यदि वह इसके बावजूद चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो ठीक है।’ उन्होंने कहा कि मुखर्जी उंचे कद के नेता हैं जिनका तमाम तरह की पार्टियां सम्मान करती हैं। बंसल ने कहा कि भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने हाल में उनके (प्रणव) की ओर इशारा करते हुए कहा था कि संसद जल्द ही एक अत्यंत सक्षम नेता खो सकता है, क्योंकि वह जल्द ही राष्ट्रपति पद पर आसीन हो सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:18 AM | #10639 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राष्ट्रपति चुनाव पर ममता से उचित फैसले की उम्मीद : पवार
मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विश्वास जताया कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी के मुद्दे पर उचित निर्णय लेंगी। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहली बार पश्चिम बंगाल से कोई राष्ट्रपति बनने जा रहा है। मुझे भरोसा है कि वह उचित फैसला करेंगी। वह हमेशा बंगाल के गौरव की बात करती हैं। उन्हें उसी के मुताबिक फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रणव आराम से राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएंगे। पवार ने पुणे में एनडीटीवी से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने प्रणव मुखर्जी के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए निजी तौर पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की है। यह कवायद एक महीने से जारी है। मुझे खुशी है कि सपा और बसपा समेत सभी ने साथ दिया।’’ मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की संभावना में क्या सरकार के संकटमोचक के तौर पर पवार की जिम्मेदारियां बढने की उम्मीद है, इस पर राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘ उनके हाथ भरे हुए हैं और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अर्थव्यवस्था के सुधार में खेती का अच्छा योगदान सुनिश्चित करे।’’ राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी के सवाल पर पवार ने कहा, ‘‘हम 21 जून को बैठक कर बातचीत करेंगे। हम संगमा को चुनाव नहीं लड़ने के लिए मनाएंगे। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारी बात सुनेंगे।’’ पवार ने मध्यावधि चुनाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि संप्रग..2 अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:19 AM | #10640 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संगमा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी वापस ले लेंगे : पवार को उम्मीद
पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी के सहयोगी पी ए संगमा से अनुरोध करेंगे कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें। उन्होंने उम्मीद जतायी कि संगमा पार्टी के रूख का पालन करेंगे। संगमा की उम्मीदवारी के बारे में राकांपा के रूख के बार में पूछने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे और पार्टी के अनुरोध को सुनेंगे। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’’ पवार ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति का चुनाव ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांगे्रस के सहयोग के बिना भी आराम से जीत जायेंगे। बहरहाल उन्होंने उम्मीद जतायी कि ममता मुखर्जी का सहयोग करेंगी, ताकि इस शीर्ष पद पर उनकी जीत हो सके। ऐसा होने पर पश्चिम बंगाल राज्य का सम्मान बढेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि तृणमूल बाहर भी रहती है तो मुलायम सिंह यादव नीत सपा संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करेगी। बसपा और कुछ अन्य छोटी पार्टियां भी मुखर्जी का समर्थन करेंगी। जादुई आंकड़े तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|