17-06-2012, 10:49 AM | #10671 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
रांची। झारखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष शिव बसंत ने दो टूक स्वीकार किया है कि आयोग में पूर्व भ्रष्टाचार हुए है तो जांच होगी ही। झारखंड उच्च न्यायायल के जेपीएससी की अबतक हुई सभी परीक्षाओं की जांच के आदेश के संबंध में पूछे जाने पर बसंत ने कहा कि सीबीआई जांच से जेपीएससी की छवि पर असर नही पड़ेगा। गलत हुआ है, तो जांच होगी ही। इसमें कुछ भी गलत नही है। उल्टे सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिससे लोगों का विश्वास वापस जेपीएससी में कायम करने में मदद मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि आयोग के नए अध्यक्ष के तौर पर उसकी छवि सुधारने के लिए क्या कदम उन्होंने उठाए हैं, बसंत ने कहा कि हाल ही कई परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया है और कहीं कोई विवाद नही हुआ। इसमें मेडिकल अफसर नियुक्ति परीक्षा और चतुर्थ सिविल सेवा परीक्षा शामिल है। यदि इसी तरह आयोग काम करता रहे, तो उसकी छवि खुद ब खुद सुधर जाएगी। दूसरी तरफ इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने वाली महिला नाजिया तबस्मुम ने कहा कि जेपीएससी द्वारा शुरु से प्रशासनिक सेवा परीक्षा में धांधली की जाती रही है। पिछले कई साल से वह जेपीएससी की धांधली क खिलाफ लड़ रही है। नाजिया ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि कानून जीतेगा ओर भ्रष्टाचारियों को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उन्होंने निगरानी को पुख्ता सबूत उपलब्ध कराए थे। झारखंड उच्च न्यायालय के कल दिए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर से साबित हो गया कि न्यायपालिका ही इस देश में भ्रष्टाचार को मिटा सकती है। इस मामले में मुख्य जनहित याचिकाकर्ता बुद्धदेव उरांव के वकील राजीव कुमार ने कहा कि न्यायालय ने जेपीएससी के बनने के बाद से अब तक की सभी परीक्षाओं की जांच के आदेश देकर उन सभी छात्रों और अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया है, जिनके साथ नाइंसाफी हुई थी। उन्होंने कहा कि जेपीएससी द्वारा आयोजित दर्जन भर नियुक्ति परीक्षाओं में हेराफेरी कर अपने लोगों को लाभान्वित करने क आरोप में पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष डॉ. दिलीप प्रसाद तथा सदस्य गोपाल प्रसाद, सदस्य शांति देवी और सचिव एलिस उषा रानी जेल में हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:54 AM | #10672 | |
Diligent Member
|
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
Quote:
|
|
17-06-2012, 10:54 AM | #10673 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
रुपये में घटबढ चिंता का विषय-प्रणव
मुंबई। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में हाल में आई गिरावट और उतार चढाव पर चिंता व्यक्त करते हुये वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि देश के निर्यात बाजार का तुरंत विस्तार करने की आवश्यकता है। वित्त मंत्री ने यहां भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की सालाना आम सभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘रुपये की घटबढ अभी भी चिंता का विषय है। चालू खाते के घाटे और निर्यात वृद्धि में सुस्ती को देखते हुये हमें अपने निर्यात बाजारों और निर्यात होने वाले उत्पादों के विस्तार और विविधीकरण की तुरंत आवश्यकता है।’ हालांकि, इस दौरान वित्त मंत्री ने कच्चे तेल के दाम में आ रही गिरावट जैसे सकारात्मक घटनाक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के उंचे दाम के चलते पिछले वित्त वर्ष में व्यापार घाटा 190 अरब डालर रहा था। देश का तेल आयात पिछले वित्त वर्ष में 155.6 अरब डालर तक पहुंच गया था जबकि सोने का आयात 66.1 अरब डालर तक पहुंच गया। सुस्त आर्थिक वृद्धि को लेकर सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुये मुखर्जी ने कहा वैश्विक परिदृष्य अनुकूल नहीं है इसमें किसी तरह का सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो रहा है। यूरोक्षेत्र की घटनायें अभी भी चिंताजनक बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘हर कोई यूनान के कल होने वाले चुनाव के परिणाम पर नजर टिकाये हुये है कि इसमें सुधारवादी दल को बहुमत हासिल होता है अथवा नहीं।’ रिजर्व बैंक की सोमवार को घोषित होने वाली मध्य तिमाही समीक्षा के बारे में मुखर्जी नें कहा, ‘मौद्रिक नीति तैयार करते समय रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखना चाहिये। चालू खाते में बढता घाटा, सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय घाटे की स्थिति को देखना चाहिये। रिजर्व बैंक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नियामक है और वह सही समय पर सही निर्णय लेगा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 10:57 AM | #10674 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नोबल शांति पुरस्कार ने मेरे अलगाव को खत्म किया : सू की
ओस्लो ! म्यामां की विपक्ष की नेता आंग सान सू की ने कहा कि नजरबंद रहने के दौरान नोबल शांति पुरस्कार मिलने से अलग थलग रहने संबंधी उनकी भावना खत्म हुई और इससे यह सुनिश्चित हुआ कि विश्व समुदाय सैन्य नियंत्रित देश में लोकतंत्र की मांग करेगा। सू की ने नोबेल पुरस्कार से संबंधित पारंपरिक संबोधन में अपना लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखने का एलान किया। इस बहुप्रतिक्षित भाषण के दौरान नार्वे के राजा हेराल्ड, रानी सोन्जा और 600 गणमान्य लोग मौजूद थे। सैन्य शासन के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने वाली सू की ने राष्ट्रीय सुलह के लिए काम करने की बात की, हालांकि उन्होंने कहा कि म्यामां में शेष राजनीतिक बंदियों को रिहा करना होगा। उन्हें वर्ष 1991 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। सू की ने कहा, मेरी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी और मैं राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि म्यामां में हुए हालिया बदलाव को लेकर वे आशावान हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:00 AM | #10675 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कोसीकलां में व्यापारियों को नामजद किए जाने के विरोध में बंद रहे मथुरा के बाजार
मथुरा ! कोसीकलां दंगा प्रकरण में कथित रुप से निर्दोष व्यापारियों को नामजद किए जाने से खफा मथुरा के सभी व्यापार मंडलों ने विरोधस्वरूप कल जिले के बाजार बंद रखे। इस मामले में अब तक लिखाए गए 22 मुकदमों में जहां प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व उनके एमएलसी भाई को नामजद किया गया है, वहीं 200 -300 व्यापारियों व अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमें दर्ज किये गये हैं। दिन के कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दिये जाने के बाद भी बाजार बंद पड़े हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, बंदी जारी रहेगी। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गयी है। उसका फैसला जानने के बाद ही आगे का रुख तय किया जाएगा। विदित हो कि एक जून को कोसीकलां कस्बे में एक जग पानी लेने पर हुए विवाद में दो संप्रदायों में दंगा भड़क गया था, जिसमें चार लोगों की हत्या कर दी गई थी तथा अनेक घायल हुए थे। इस दंगे में करोड़ों रुपए की संपत्ति आग के हवाले कर दी गयी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:01 AM | #10676 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सम्मान हासिल करने के लिये विपक्षी का सम्मान करो : सहवाग
झज्जर (हरियाणा)। स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि एक खिलाड़ी तभी सम्मान हासिल कर सकता है, जब वह विपक्षी का सम्मान करना शुरू कर दे। सहवाग ने ‘सहवाग अंतरराष्ट्रीय स्कूल’ द्वारा आयोजित तीन हफ्ते के शिविर के दौरान 500 में से 60 प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का चयन किया। उन्होंने क्रिकेटरों से कहा, ‘सम्मान हासिल करने के लिये विपक्षी का सम्मान करो।’ उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं। मैंने उन्हें क्रिकेट पर कुछ सलाह दी है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:02 AM | #10677 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘मोटू पतलू’ कॉमिक्स अब आएगा टीवी धारावाहिक के रूप में
नई दिल्ली। ‘मोटू पतलू’ कॉमिक्स की कहानियां अब एनीमेटेड टीवी सीरीज के रूप में नजर आएंगी । कंप्यूटर एनीमेशन और डिजिटल विजुअल इफेक्ट्स कंपनी ‘माया डिजिटल स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड’ ने ‘लोटपोट कॉमिक्स’ के साथ करार किया है, जिसने 40 साल पहले कॉमिक्स सीरीज शुरू की थी। ‘माया डिजिटल स्टूडियोज’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा कि माया में हम बेहतरीन भारतीय एनीमेशन तत्व को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसलिए हमने चरित्रों के 3डी एनीमेशन के लिए लोटपोट कॉमिक्स से सपंर्क किया। ‘द एडवेंचर्स आॅफ मोटू पतलू’ शीर्षक वाला यह धारावाहिक दो मित्रों के कुछ अनुभवों को प्रदर्शित करेगा, जो हास्यास्पद स्थितियों में घिर जाते हैं। लोटपोट कॉमिक्स के संपादक एवं प्रकाशक पी.के. बजाज ने कहा कि मोटू पतलू के लिए बेहतरीन डिजिटल पार्टनर ढूंढना चुनौती भरा काम था। यही कारण है कि लोटपोट कॉमिक्स को डिजिटल बनाने में इतना वक्त लगा, लेकिन अब मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि माया डिजिटल स्टूडियोज ने चुनौतीपूर्ण काम को अपने हाथों में लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:02 AM | #10678 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लालू की सभा के दौरान पिस्तौल लेकर पहुंचा सरपंच, पुलिस ने हिरासत में लिया
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की एक सभा के दौरान गोलियों से भरा पिस्तौल लेकर पहुंचे एक सरपंच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि जहानाबाद में उटा मध्यविद्यालय में शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सभा के दौरान काको प्रखंड की दमुआ ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सिंह को दो कारतूस भरी एक पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि उसकी पिस्तौल लाइसेंसी है और आत्मरक्षार्थ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। सिंह के घर से पिस्तौल के लाइसेंस की प्रति मंगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल है। लालू प्रसाद राज्य में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और नीतीश सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर बेतिया से जनजागरण यात्रा पर निकले हैं। अपनी सभा के दौरान लालू ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:03 AM | #10679 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
डीडी से ‘रिश्वत’ भेजी, नगर निकाय अधिकारी सकते में
विरूद्धनगर। जन्म प्रमाण पत्र मिलने में देरी से परेशान एक व्यक्ति के दिमाग में एक अनोखा विचार आया और उसने यहां स्थानीय संस्था को सौ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजा। व्यक्ति के इस कदम से हैरान नगर निकाय अधिकारियों ने अपनी भूल सुधारते हुए उसका दस्तावेज घर पर ही भिजवा दिया। इस डीडी के साथ एक पत्र भी था, जिसमें डीडी को रिश्वत बताया गया था। नगर निकाय आयुक्त सरमाकणि ने तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों से आवेदक का जन्म प्रमाणपत्र घर पर ही भिजवाने के लिए कहा। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में नगर निकाय प्रशासनिक विभाग ने एक आधिकारिक जांच के आदेश दिए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-06-2012, 11:04 AM | #10680 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बाक्स आफिस पर ‘राउडी राठौर’ की सफलता से सीक्वेल की चर्चाएं तेज
मुंबई। बाक्स आफिस पर धूम मचा रही अक्षय कुमार अभिनीत ‘राउडी राठौर’ के निर्माता इस एक्शन फिल्म का सीक्वेल बना सकते हैं। अक्षय के ‘राउडी’ अवतार को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है और बाक्स आफिस पर भी यह फिल्म सफल रही है। इस फिल्म के ‘सौ करोड़ क्लब’ में शामिल होने से प्रेरणा लेते हुए इस फिल्म के निर्माता इसका सीक्वेल बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा कि फिलहाल हम सफलता का जश्न मनाना चाहते हैं। यह चाहे सीक्वेल हो या प्रीक्वेल, हम बैठकर इस बारे में चर्चा करेंगे। संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार, प्रभू देवा ... हम सभी एक साथ बैठकर इस पर फैसला करेंगे। ‘राउडी राठौर’ के निर्माताओं में से एक निर्माता भंसाली ने कहा कि हम निश्चित रूप से सीक्वेल के बारे में सोच रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|