18-06-2012, 04:48 PM | #10711 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इस्लामाबाद। तालिबान के पाकिस्तान शाखा का कहना है कि वह अपने नियंत्रण वाले कबाइली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले जारी रहने तक पोलियो अभियान शुरू नहीं होने देगा। कमांडर हाफिज गुल बहादुर ने पम्फलेट बांट कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रतिबंध की घोषणा की। चिकित्सा के मामले में पिछड़े हुए क्षेत्र में इस प्रतिबंध से पोलियो फैलने की आशंका और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पास तालिबान का फैसला मानने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उत्तरी वजीरिस्तान के प्रमुख शहर मिरानशाह में उर्दू भाषा में बांटे इस पम्फलेट में कहा गया है, हम शनिवार से पोलियो टीकाकरण पर प्रतिबंध की घोषणा करते हैं। प्रतिबंध के पक्ष में तालिबान ने कहा है कि ड्रोन हमलों का कुप्रभाव पोलियो फैलने से ज्यादा घातक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:48 PM | #10712 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
फिलीपीन में 6.1 की तीव्रता का भूकंप
हांगकांग। फिलीपीन के लुजोन द्वीप में रविवार प्रात: 6.1 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार प्रात: छह बजकर 19 मिनट और भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 49 मिनट पर महसूस किया गया। यह राजधानी मनीला के 181 किलोमीटर उत्तर पश्चिम और बागूइयो शहर के 143 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। मध्य फिलीपीन में फरवरी में आए 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से भूस्खलन हुआ था और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:49 PM | #10713 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बेटा आईएएस लेकिन मां का गुजारा नहीं
मां ने लगाया घर से निकालने का आरोप भोपाल। करीब अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला ने मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग में अपने आईएएस अधिकारी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उसे घर से निकाल दिया है और गुजारे के लिए कोई राशि नहीं देता। बयासी वर्षीय देविका बाई कबीरपंथी ने दतिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ अपने पुत्र जी पी कबीरपंथी के खिलाफ शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र उनको बरसों से तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा। इतना ही नहीं, पुत्र और बहू ने उन्हें घर से निकाल भी दिया। उन्होंने कहा कि वह आयोग के पास इसलिए आर्इं हैं क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र की ज्यादती के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कई बार कोशिश की, लेकिन उनके पुत्र के रूतबे के कारण पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। महिला का कहना है कि करीब एक साल पहले उनके पुत्र ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया और आजकल वह अपने पोते कुमार संभव के साथ रह रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र ने अपने ही बेटे कुमार संभव और उनकी पत्नी को भी घर से निकाल दिया है। देविका बाई के अनुसार, उनका पुत्र अपने पद का फायदा उठाते हुए पुलिस को अपने खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से रोक देता है। कुमार संभव ने भोपाल की निशातपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहली शादी टूट कई क्योंकि दहेज के लिए उसकी बहनें उसकी पत्नी को प्रताड़ित करती थीं। तलाक के बाद उसे पत्नी को गुजारे के लिए 12 लाख रुपए देने पड़े। उसने कहा है कि उसने दोबारा विवाह किया। लेकिन पहली पत्नी को दिए गए 12 लाख रुपयों की भरपाई के लिए उसकी दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित किया गया। कुमार संभव के अनुसार, जब उसकी दूसरी पत्नी यह राशि अपने मायके से नहीं लाई तो उनके पिता ने उसे और उसकी पत्नी को अपने घर से निकाल दिया। इधर आयोग के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मेहता ने कबीरपंथी की मां की ओर से शिकायत किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबद्ध अधिकारियों से यह पूछा जाएगा कि अब तक महिला की शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। आईएएस अधिकारी से संपर्क करने की लगातार कोशिशों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:49 PM | #10714 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने दूरस्थ शिक्षा की डिग्री को अवैध बताया
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सैकड़ों सरकारी कर्मचारी बर्खास्तगी या पदावनति के खतरे का सामना कर रहे हैं क्योंकि राज्य के उच्च न्यायालय ने दूरस्थ शिक्षा के जरिए दी गई डिग्री को अवैध घोषित कर दिया है। एक साथ जोड़ दी गई 15 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए न्यायमूर्ति मंसूर अहमद मीर ने याचिकाकर्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दूरस्थ शिक्षा माध्यम के जरिए हासिल की गई डिग्री को नियमित कक्षाओं में हिस्सा लेने के बाद हासिल डिग्री के समान घोषित करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति मीर ने आठ पन्ने के अपने आदेश में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस तरीके से छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री दी गई है, सारी रिट याचिकाओं में कोई दम नहीं है। इसलिए खारिज की जाती हैं। इग्नू, डीओईएसीसी और मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की डिग्री को हालांकि वैध बताया गया है। ये डिग्रियां ऐसे संस्थानों से हासिल की गई हैं जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता तक हासिल नहीं है। शिक्षा विभाग और युवा सेवा एवं खेल विभाग में इन डिग्रियों के सर्वाधिक लाभार्थी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:49 PM | #10715 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ के साथ करेंगे बातचीत
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के सीमा बल सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स अगले माह नई दिल्ली में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। नई दिल्ली में पहली बार होने जा रही इस बातचीत में सीमा पर गोलीबारी की हालिया घटनाओं के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। महानिदेशक स्तर की पांच दिवसीय यह बातचीत एक जुलाई से शुरू होगी। अब से पहले यह बातचीत जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ में हुई थी। बातचीत के लिए सीमा सुरक्षा बल के 20 सदस्यीय दल की अगुवाई इसके महानिदेशक यू के बंसल करेंगे। दूसरे पक्ष का नेतृत्व पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रमुख मेजर जनरल रिजवान अख्तर करेंगे। दोनों बल, सीमा के दोनों ओर से होने वाले अपराध, मादक द्रव्यों तथा नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी सहित सीमाई इलाकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बीएसएफ का जोर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अक्सर होने वाली संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर होगा। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है जब पाकिस्तानी रेंजर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आ रहा है। वह यहां बल के मुख्यालय में बातचीत करेंगे। दोनों बल की साल में दो बार बातचीत की परंपरा रही है और साल में एक बार प्रत्येक पक्ष दूसरे देश में जाता है। जरूरत के अनुसार और आपात स्थिति में स्थानीय कमांडर नियमित फ्लैग मीटिंग करते हैं। बातचीत में बीएसएफ भारत पाक सीमा पर अनधिकृत निर्माणों का मुद्दा उठा सकता है। बल के कमांडरों के बीच एक हॉटलाइन की स्थापना पर भी बैठक में चर्चा होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:50 PM | #10716 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ब्रिटेन में मीडिया और नेताओं में मधुर सम्बंधों का खुलासा
लंदन। फोन हैकिंग विवाद के सामने आने के बाद ब्रिटेन में कराई गई एक सरकारी जांच में मीडिया और राजनीतिक तबके के बीच के मधुर सम्बंधों की बात सामने आई है। रूपर्ट मर्डोक के प्रकाशन ‘न्यूज आॅफ द वर्ल्ड’ से जुड़े फोन हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद जुलाई, 2011 में जांच की शुरुआत की गई थी। जांच का सीधा प्रसारण किया गया और इसने दर्शकों का ध्यान भी खींचा। मर्डोक के स्वामित्व वाली कंपनी न्यूज इंटरनेशनल के तहत प्रकाशनों के पत्रकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने सनसनीखेज खबरों की चाहत में फोन हैक कराए और पुलिस एवं अधिकारियों को घूस दिए। न्यायमूर्ति लॉर्ड लेनेसन के नेतृत्व में फोन स्कैंडल मामले की जांच का ऐलान बीते साल प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने किया था। कैमरन ने जांच समिति को बताया कि ब्रिटेन में नेताओं और मीडिया के बीच रिश्ता बीते दो दशकों के दौरान गलते ढर्रे पर चला गया है और इसे फिर से सही रास्ते पर लाने की जरूरत है। जांच के बाद सामने आए मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारतीय मूल के उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि मुख्य मुद्दा मधुर सम्बंधों का ही रहा है। पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री कैमरन को दो बार इस बात से इन्कार करना पड़ा कि फोन हैकिंग मामले से उनका कोई लेना-देना है। किसी ने उन पर आरोप नहीं लगाया था। शिक्षा मंत्री माइकल गोव का मानना है कि इस जांच का पहले ही अभिव्यक्ति कर स्वतंत्रता पर काफी असर पड़ चुका है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:50 PM | #10717 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में अवैध पत्थर उत्खनन और विस्फोटक बरामदगी के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर छापेमारी की। सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद ने यहां बताया कि गत 26 फरवरी को पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा स्थित पत्थर खदान में छापेमारी की गई थी जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। इस दौरान पुलिस ने अवैध उत्खनन कार्य में लगे कई वाहनों को भी जब्त किया था। आनंद ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में दर्ज कराए गए मामले में सिंह को नामजद किया गया है। इसी मामले में रोहतास के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था और तभी से वह फरार चल रहे हैं। उनके जमुआर गांव स्थित आवास एवं नारायण मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की गई। हालांकि सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:51 PM | #10718 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
यूनान की जनता रही है कराह, धन्ना सेठ बजा रहे हैं चैन की बंसी
एथेंस। यूनान में जारी आर्थिक संकट, बेलआउट पैकेज की राजनीति और चुनावी सरगर्मियों से यहां के रईस तबके को कोई सरोकार नहीं है और वह शहर की भीड़भाड़ से बहुत दूर रमणिक सैरगाहों में चैन से बंसी बजाने में मगन है। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यूनान का आम आदमी जहां पांच दशकों में पहली बार वामपंथी दलों के पक्ष में जाने पर मजबूर हो रहा है वहीं देश का अमीर तबका सैरोनिक द्वीपसमूह की प्राकृतिक छटाओं का आनंद उठाने में मशगूल है। सूरज डूबने पर मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही विभिन्न पार्टियों के कार्यालयों में चहल पहल बढ़ जाएगी लेकिन सेरोनिक के होटलों और शराबखानों में मौजमस्ती से भरी एक रंगीन शाम शुरू हो जाएगी। रईस उद्योगपति, पर्यटक नौकाओं याट के मालिक, गीतकार और दूसरे सितारे द्वीप के दूसरे कोने पर बने पोसाइडन होटल में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाते देखे जा सकेंगे। उनकी टीशर्टों पर लिखा होगा, जितना मिल जाए उतना कम है। लंदन निवासी एक याट मालिक ने यूनान में जारी संकट से किनारा करते हुए कहा कि यूनानवासियों ने यह संकट खुद ही अपने ऊपर मोल लिया है। उन्होंने ठगों और भ्रष्ट नेताओं की फौजों को फलने फूलने के तमाम अवसर उपलब्ध कराए है। लगभग सौ वर्ष पहले बनाए गए पोसाइडन होटल के मेहमानों की लंबी फहेरिस्त में देश के पूर्व सम्राट कोंस्तेंतिन का नाम भी शामिल है जो अक्सर यहां आते रहते हैं। इस द्वीप पर कपड़ों की एक बड़ी दुकान चलाने वाली उद्यमी क्रिस्तीना लोनादिस ने कहा कि देश के गरीब तबके को सताने वाली इस आर्थिक बदहाली का मुझ पर जरा भी असर नहीं हुआ। मैं तो देश में बढ़ गई बेरोजगारी की शुक्रगुजार हूं कि इसकी वजह से मैं कम वेतन पर भी एक सहायक को वर्ष भर काम पर रखने में कामयाब हो सके। आखिर हर तरफ नौकरियों को लेकर अफरा तफरी मची हुई है। देश में आर्थिक बदहाली बढ़ने के साथ जहां मध्यम वर्ग और गरीब तबके पर कड़ी आर्थिक नीतियों का बोझ लाद दिया गया और उनसे सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी तमाम सुविधाएं छीन ली गर्इं वहीं अमीर तबका इस दौरान खामोशी के साथ देश में मौजूद अपनी संपत्ति को विदेश में भेजने और विदेशों में जमीन जायदाद में निवेश करने में लग गया। यूनान के बैंकों से मई में आठ अरब यूरो और पिछले दो सप्ताह में चार अरब अतिरिक्त यूरो बाहर निकाल लिए गए। देश में 2009 में आर्थिक बदहाली की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर 20 अरब यूरो अर्थ तंत्र से बाहर निकाले गए हैं। उल्लेखनीय है कि यूनान में आर्थिक संकट बढ़ने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जार्जेस पापेंद्रू के नेतृत्व वाली पासोक सरकार ने जनता पर कड़ी आर्थिक नीतियां लादने का मन बनाया जिसके बाद शुरू हुए जनप्रदर्शनों ने उनकी सरकार का केन्द्र में टिके रहना मुहाल कर दिया। पापेंद्रू ने पिछले वर्ष जल्द चुनाव की आशंका से बचने के लिए इस्तीफा दे दिया और उनकी पार्टी पासोक ने न्यू डेमोक्रेसी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई। देश की जनता ने 1974 से राजनीतिक मुख्यधारा में रहने वाली इन दोनों ही पार्टियों को मई चुनाव में जबरदस्त शिकस्त दी और हाशिए पर रहने वाले एवं वामपंथी दलों के पक्ष में झुकती नजर आई। वामपंथी दल देश को यूरोजोन से बाहर ले जाकर अर्थव्यवस्था में आमूलचूल बदलाव करने के पक्षधर हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:52 PM | #10719 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लाबकिया नदी के किनारे से चार बम बरामद
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना अंतर्गत असोगी एवं शिवनगर गांव के बीच लाबकिया नदी तटबंध के किनारे से पुलिस ने चार बम बरामद किए। बरगनिया के थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि दो दिनों पूर्व बैरगनिया थाना अंतर्गत गुरुकुल रोड निवासी धीरज प्रसाद के घर में हुई डकैती के दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या करके करीब 25 लाख रुपए सामान लूट लिया था। झा ने बताया कि जिस स्थान से बम बरामद हुआ है वहां प्रसाद से लूटी गई कुछ अनुपयोगी वस्तुएं भी बरामद हुई है। उन्होंने यह संभावना व्यक्त की कि प्रसाद के घर में हुई डकैती के दौरान इस्तेमाल के लिए यह बम लाया गया होगा, जिसे अपराधी डकैती के बाद तटबंध किनारे अनुपयोगी अन्य सामान के साथ छोड़कर चले गए होंगे। पुलिस ने बमों को अपने कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय कर दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 04:52 PM | #10720 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बीईएमएल मामले में जांच का दायर बढ़ाए जाने की संभावना
नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाली बीईएमएल के जरिए रक्षा आपूर्ति में रिश्वत के आरोपों की जांच का दायरा निलंबित सीएमडी वी आर एस नटराजन के खिलाफ चल रही मौजूदा जांच के दायरे से बढ़ाए जाने की संभावना है। सरकार ने विवादास्पद नटराजन को हटाकर बेंगलूरू आधारित पीएसयू का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ढूंढ़ने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएसयू की बागडोर नौ साल तक नटराजन के हाथ में रही। सूत्रों ने बताया कि नटराजन को पिछले हफ्ते उस वक्त निलंबित कर दिया गया जब सीबीआई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच के लिए इस तरह की कार्रवाई का सुझाव दिया था। सीबीआई टाट्रा ट्रक सौदे में रिश्वत के आरोपों समेत कई मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन संदिग्ध सौदों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को इच्छुक है। जांच सिर्फ टाट्रा सौदे में रिश्वत के बारे में नहीं है बल्कि कथित गड़बड़ियों के विभिन्न अन्य मामले भी शामिल हैं। यह मुद्दा तब सामने आया जब पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने आरोप लगाया कि एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने टाट्रा ट्रकों की खरीद से जुड़े सौदे की अनुमति देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। सेना प्रमुख द्वारा आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सीबीआई से आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था। सीबीआई को रक्षा मंत्रालय ने साल 2003 के बाद भारतीय सेना को टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में अनियमितता में नटराजन की कथित भूमिका की भी जांच करने की अनुमति दी है। इस तरह की अनुमति की ऐसे मामलों में जरूरत है, जब संदिग्ध संयुक्त सचिव रैंक या उससे ऊपर का नौकरशाह हो। मंत्रालय ने सीबीआई को इस साल फरवरी में रक्षा पीएसयू से संबंधित एक अन्य मामले की जांच की भी अनुमति दी थी। इसके तहत इन टाट्रा ट्रकों की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने की अनुमति दी गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|