18-06-2012, 05:04 PM | #10741 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बीजिंग। चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री लिउ यांग अपने 13 दिनों के मिशन के दौरान अधिकतर शाकाहारी भोजन पर ही निर्भर रहेंगी। लिउ के साथ दो पुरुष सहयात्री भी शनिवार को अंतरिक्ष गए हैं। चीन के अंतरिक्ष विभाग के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि अपने काम पर ध्यान देने के लिए अंतरिक्षयात्री पौष्टिक भोजन को तरजीह देते हैं। 33 वर्षीय महिला यात्री लिउ के लिए कम वसा वाला भोजन तैयार किया गया है और उनके मेनू में अधिक सब्जियां शामिल की गई हैं। हालांकि उनके मेनू में मिठाइयां, चाकलेट आदि भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्षयान में 50 से ज्यादा प्रकार के भोजन रखे गए हैं और चार दिनों में अंतरिक्षयात्रियों के लिए मेनू बदला जाएगा। अंतरिक्षयात्रियों के लिए ऐसे भोजन तैयार किए गए हैं जिनसे उन्हें शौचालय जाने की जरूरत कम से कम होगी। शिन्हुआ संवाद एजेंसी के अनुसार महिला अंतरिक्षयात्री के लिए विशेष ‘ स्पेससूट’ तैयार किए गए हैं ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:04 PM | #10742 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
तालिबान ने की भारत की तारीफ
काबुल। अफगान तालिबान ने बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में सैन्य दखल से जुड़े अमेरिका आह्वान और दबाव के सामने नहीं झुकर भारत ने बेहद अच्छा काम किया है। तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है। वह अफगान लोगों की अकांक्षाओं, उनके विश्वास और आजादी के लिए उनकी चाहत से वाकिफ है। यह बिल्कुल फिजूल होगा कि भारत अमेरिकी खुशी के लिए खुद को मुश्किल में डाले। अफगान तालिबान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी और अफगानिस्तान में भारत के हितों पर निशाना साधने वाला माना जाता है। तालिबान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा को काबुल खाली हाथ भेजने के लिए भारत की सराहना की है। पनेटा पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे और इसके बाद काबुल गए थे। तालिबान ने कहा कि पनेटा ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते रहे कि वह अफगानिस्तान में अधिक सक्रिय हो क्योंकि 2014 तक ज्यादातर विदेशी सैनिक वहां से चले जाएंगे, लेकिन पनेटा किसी तरह की कामयाबी पाने में नाकाम रहे। मुल्ला उमर की अगुवाई वाले तालिबान ने कहा कि पनेटा तीन दिनों तक भारत में यह कोशिश करते रहे कि वह अपने सिर का बोझ उसके कंधों पर डाल दें ताकि वह अफगानिस्तान से बाहर निकलने का एक रास्ता पा सके। उसने कहा कि कुछ विश्वसनीय मीडिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका की मांग को कोई तवज्जो नहीं दी और अपनी आपत्ति जताई क्योंकि भारतीय जानते हैं अथवा उन्हें जानना चाहिए कि अमेरिका खुद के लिए काम कर रहा है। तालिबान के बयान में कहा गया है, भारतीय अवाम और उसकी सरकार अफगानिस्तान में युद्ध को नाजायज महसूस करते हैं तथा वे अफगान राष्ट्र एवं उसकी मांगों से भी वाकिफ हैं। अफगानिस्तान में गृहयुद्ध के समय भारत ने तालिबान के खिलाफ नाटो का समर्थन किया था, लेकिन 1996 में अफगान सत्ता पर इस आतंकी धड़े के काबिज होने के साथ ही भारत ने खुद को अलग कर लिया। भारत अफगानिस्तान में विकास कार्यों पर बड़े पैमाने पर आर्थिक योगदान दे रहा है। दो अरब डॉलर की विकास परियोजनाएं भारत की मदद से चल रही हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि वह अफगान सरजमीं से किसी को हानि पहुंचाने की इजाजत नहीं देगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:05 PM | #10743 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संगमा अपनी उम्मीदवारी पर कायम
पवार से भी की समर्थन की अपील नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर कायम रहते हुए राकांपा के नेता पी. ए. संगमा ने रविवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार सहित सभी दलों के नेताओं से समर्थन की अपील की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में राजग की बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाने के बाद संगमा ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी पार्टी के नहीं, बल्कि ट्राइबल फोरम आफ इंडिया के उम्मीदवार हैं। वह इसी आधार पर सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राजग के फैसले का इंतजार करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पवार कह रहे हैं कि वह उनसे उम्मीदवारी वापस लेने की अपील करेंगे, लेकिन मैं उनसे अपील करूंगा कि वह मेरा समर्थन करें। संगमा ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी बात की थी और कहा था कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उम्मीदवार बनने के पक्ष में नहीं है लिहाजा वह उन्हें समर्थन दें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:06 PM | #10744 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
क्यूबा के साथ व्यापक आर्थिक सम्बंध चाहता है भारत
हवाना। भारत ने तेल समृद्ध क्यूबा के साथ मजबूत आर्थिक सम्बंध बनाने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि दोनों देशों के जबरदस्त राजनीतिक सम्बंध हैं। क्यूबा की संसद के स्पीकर रिकार्डो एलरकान के साथ एक बैठक के बाद कृष्णा ने सरकारी चैनल को बताया, मेरी क्यूबा यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक सम्बंधों को मजबूत करना है। हमारे राजनीतिक सम्बंध पहले से उत्कृष्ट हैं। क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी प्रेंसा लैटिना ने लिखा है कि कृष्णा और क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज द्विपक्षीय सम्बंधों को और मजबूती प्रदान करने और इस दिशा में कदम उठाने को सहमत हुए हैं। कृष्णा ने अपनी सरकारी यात्रा में शुक्रवार को यहां दो बैठकों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वह क्यूबा में राष्ट्रपति राउल कास्त्रो द्वारा उठाए गए सुधारवादी कदमों से प्रभावित हैं। उन्होंने विदेशमंत्री राड्रिग्स को अगले माह भारत आने का न्यौता दिया। कृष्णा ने कहा कि भारत ने मेक्सिको की खाड़ी में तेल खोज की परियोजनाओं में धन लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यूबा के साथ व्यापारिक सम्बंधों में विस्तार के लिए बातचीत करने जल्दी ही इस देश की यात्रा पर आएंगे। दोनों देशों के बीच 1980 के दशक में व्यापार सालाना 90 करोड़ डॉलर के बराबर था और उसके बाद से उस स्तर पर फिर नहीं पहुंच सका है। इस समय आपसी व्यापार 5 करोड़ डॉलर के आसपास है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:06 PM | #10745 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजधानी के 30 प्रतिशत बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है प्रताड़ना
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बारे में एक सर्वे में दावा किया गया है कि करीब 30 प्रतिशत बुजुर्गों को किसी न किसी रूप में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘हेल्पएज इंडिया’ का दावा है कि इसमें सबसे बुरी बात है कि जो लोग प्रताड़ना के शिकार होते हैं, उनमें से 75 प्रतिशत पुलिस के पास नहीं जाते। एनजीओ ने दिल्ली (एनसीआर) समेत देश के 20 शहरों में 5,600 लोगों का सर्वे किया। सर्वे में यह बात सामने आयी है कि देश में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा भोपाल (77 प्रतिशत) और गुवाहाटी (60.55 प्रतिशत) में प्रताड़ित किया जाता है, जबकि सबसे कम शिमला (2.99 प्रतिशत) और जयपुर (1.67 प्रतिशत) में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। एनसीआर क्षेत्र में जिन लोगों को सर्वे में शामिल किया गया, उनमें से 63 प्रतिशत यह मानते हैं कि भारतीय समाज में बुजुर्गों को प्रताड़ित किया ही जाता है। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग पांच साल से ज्यादा समय से प्रताड़ना झेल रहे हैं, जबकि प्रताड़ना झेलने वालों में से 35 प्रतिशत का कहना है कि उनके साथ रोज ही ऐसा होता है। एनजीओ ने अपने सर्वे में दावा किया है कि सामंजस्य की कमी और आर्थिक निर्भरता इसके पीछे की दो महत्वपूर्ण कारण हैं। सबसे आश्चर्य की बात है कि 60 प्रतिशत मामलों में बेटों ने ही प्रताड़ित किया, जबकि बहुओं द्वारा प्रताड़ित किए जाने वालों की संख्या महज 24 प्रतिशत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:07 PM | #10746 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हत्या के जुर्म में दो को उम्र कैद
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फोन पर अश्लील बातें करने और अश्लील संदेश भेजने का विरोध करने वाले व्यक्ति की हत्या के जुर्म में मामा भांजे को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी. एस. कश्यप ने उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी शाहिद और और उसके मामा नूरुद्दीन को इकरामुद्दीन की हत्या के जुर्म में उम्र कैद और पांच पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि यह वारदात दुर्लभ मामलों में भी दुर्लभतम की श्रेणी में नहीं आती है, इसलिए मुजरिमों को मौत की सजा नहीं दी जा सकती है। मामा-भांजे ने अप्रैल 2008 में इकरामुद्दीन की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वह अपने परिवार की महिलाओं को परेशान किए जाने के मामले में एक दोस्त के साथ इन दोनों से बातचीत करने गया था। शाहिद और नूरुद्दीन अक्सर इकरामुद्दीन के परिवार की महिलाओं को फोन कर अश्लील बातें करते थे और अश्लील संदेश भेजते थे। इकरामुद्दीन इन दोनों को समझाने गया था कि वे ऐसा नहीं करें। पुलिस के अनुसार, शाहिद अक्सर इकरामुद्दीन की बहन को छेड़ता था और उसका पीछा करता था। इकरामुद्दीन अप्रैल 2008 में शाहिद के घर गया था। इस बीच शाहिद ने अपने मामा नूरुद्दीन को बुला लिया और फिर दोनों ने इकरामुद्दीन की पिटाई की। इसी दौरान वांछित अपराधी नवाब ने नूरुद्दीन को पिस्तौल दी, जिससे उसने इकरामुद्दीन के सिर में गोली मार दी थी। इसके विपरीत, बचाव पक्ष का दावा था कि शाहिद का इकरामुद्दीन की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इकरामुद्दीन का परिवार इसका विरोध कर रहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:12 PM | #10747 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के प्रिंस नइफ के निधन पर शोक व्यक्त किया
फ्रैंकफर्ट। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शाह अब्दुल्ला के सौतेले भाई शहजादा नइफ बिन अब्दुल अजीज के निधन पर आज शोक व्यक्त किया। सिंह ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्देलजीज अल सौद को भेजे शोक पत्र में कहा, ‘हमें महामहिम के भाई प्रिंस, उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री नइफ बिन अब्दुल्लाजीज अल सौद के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख और शोक हुआ है।’ उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ है कि महामहिम शहजादा सुलतान अब्दुलाजीज अल सौद के गुजरने के कुछ समय बाद यह खबर आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रिंस नइफ हमेशा ही सऊदी अरब के विकास के प्रति अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए याद किए जाते रहेंगे। 79 वर्षीय नइफ का कल निधन हो गया। महज आठ माह पहले उनके भाई सुल्तान का देहावसान हो गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:13 PM | #10748 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
क्वेटा में थाने पर हमला, दो बच्चों की मौत
कराची। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम शहर क्वेटा के समीप एक थाने पर नाराज भीड़ के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह हमला कालचक में हुआ, जो बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के समीप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया और लोग मांग करने लगे कि पुलिस उस व्यक्ति को उन्हें सौंप दे, जिसने कुरान को अपवित्र कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी मुश्ताक खान ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह मानसिक रूप से अशक्त है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने के मूड में नहीं थे। लोगों को पता चला था कि उस व्यक्ति ने कुरान के पन्ने जला दिए हैं। इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने गोली चला दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:20 PM | #10749 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अभावों में भी बालाघाट की वर्षा ने दिखाई अपनी प्रतिभा
भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की छात्रा वर्षा बडमे ने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में रहने के बावजूद इस वर्ष 12वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण करके सबको अपनी प्रतिभा से चमत्कृत कर दिया है। वर्षा ने गणित विषय में तो शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बालाघाट के करीब बसे ग्राम कोसमी की निवासी वर्षा ने एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है। वर्षा के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। मां बांस का काम करके किसी तरह परिवार का गुजर-बसर करती है। उसका कोई भाई भी नहीं है। एक बड़ी बहन है, जो बीए की पढ़ाई कर रही है। मां की मजदूरी से इतनी आय नहीं होती कि वर्षा कोई ट्यूशन कर सके। इसके बाद भी उसने गणित विषय लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। उसकी प्रतिभा को देखकर स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी मदद की। वर्षा ने गरीब एवं अभावों में पलने वाले बच्चों के लिए एक आदर्श बनकर दिखाया है। वर्षा की इस सफलता के पीछे निश्चित रूप से उसकी मां की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसने गरीबी से जूझते हुए मजदूरी करने के बाद भी अपनी बेटी को गणित विषय के साथ विज्ञान की शिक्षा दिलाई है। शुरूसे ही गणित में रुचि रखने वाली वर्षा इंजीनियर बनना चाहती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-06-2012, 05:21 PM | #10750 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब यह भी सुनिए ...
भारत में शरणार्थियों के साथ होता है भेदभाव : कार्यकर्ता नई दिल्ली। जब युवा जियाउर रहमान ने म्यामां में उत्पीड़न से बचने के लिए भारत का रूख किया किया तब उन्होंने सोचा था कि वह आखिरकार बेहतर भविष्य का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इसके उलट उन्होंने यह नहीं सोचा कि उनका संघर्ष अभी भी जारी रहेगा क्योंकि वह नहीं जानते थे कि उन्हें भारत में एक बाहरी व्यक्ति, चोर और आतंकवादी की तरह देखा जाएगा। कार्यकताओं और विशेषज्ञों का कहना है कि 30 वर्षीय रहमान उन दो लाख शरणार्थियो में शामिल हैं जिनके साथ देश में भेदभाव जारी है। यह सब देश में शरणार्थियों के लिए व्यापक कानूनी ढांचा नही होने की वजह से हो रहा है। इस बुधवार को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाएगा। रहमान 250 रोहिंग्या मुसलमानों के समूह का नेतृत्व कर रहे हैं, म्यामां के इन शरणार्थयों का दल दक्षिण दिल्ली के ओखला में नौ अप्रैल से शरणार्थी का दर्जा प्राप्त करने के लिए अभियान चला रहा है। रहमान ने कहा कि लोग हमारी दाढ़ी देखकर हमें आतंकवादी समझते हैं, हमारे शरीर की बनावट अलग होने से हम दूसरों से अलग दिखते हैं, हमारे कपड़ों से हमारी गरीबी का पता चलता है और लोग हमें ऐसे देखते हैं जैसे कि हम भिखारी हों। रहमान ने कहा कि लेकिन तब भी स्थिति म्यामां से बेहतर है जहां दशकों तक बौद्धों ने हमारा उत्पीड़न किया। मुझे पता है कि हमारी राह कठिन है लेकिन हम यहां तक आ गए हैं और अब हम अपना संघर्ष नहीं छोड़ेंगे। शरणार्थियों के पुनर्वास से संबंध दीर्घकालीन कानून के लिए काम कर रहे दक्षिण एशियाई मानवाधिकार प्रलेखन केंद्र के रवि नायर ने कहा कि अगर भारत अपने शरणाथियों के साथ इंसाफ करना चाहता है तो कानून में बदलाव लाना होगा। 1940 के कानून से बात नहीं बनेगी। रवि ने कहा कि मौजूदा कानूनों से पूर्वाग्रह को बल मिलता है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) को भी लगता है कि भारत को शरणार्थियों के लिए व्यपाक कानून बनाने चाहिए। यूएनएचसीआर की सहायक विदेश संपर्क अधिकारी नयना बोस ने बताया कि संगठन चाहता है कि सभी इच्छुक शरणार्थियों के दावों का एक जैसे नियमों के तहत आकलन किया जाए। साथ ही शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुरूप योग्य शरणार्थियों की पहचान की जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|