20-06-2012, 12:26 AM | #10771 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
वाशिंगटन। यूनान के लोगों को सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव संपन्न होने पर बधाई देते हुए अमेरिका ने कहा है कि यह सभी लोगों के हित में है कि देश सुधार की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए यूरो क्षेत्र में बना रहे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एक बयान में कहा, कठिन समय में चुनाव कराने के लिए हम यूनानवासियों को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा जो कि आर्थिक चुनौतियों से निपटने की दिशा में कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति ओबामा और विश्व के दूसरे नेताओं ने कहा है, हमारा मानना है कि सुधार की प्रतिबद्धता सम्मान करते हुए यूनान का यूरो क्षेत्र में बने रहना सबके हित में है। ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ में एथेंस से दी गई एक खबर में कहा गया है कि संसदीय चुनाव को यूनान के यूरोजोन में बने रहने के लिए अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:27 AM | #10772 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चीन के अंतरिक्षयात्रिों ने सफल डौंकिंग की
बीजिंग। चीन के अंतरिक्ष यान में सवार यात्रियों ने देश का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए वैज्ञानिक प्रयोगशाला से सोमवार को सफल डौकिंग किया। सरकारी टेलीविजन की तस्वीरों में दिखाया गया कि देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री समेत तीन यात्रियों वाला यान शेंझाऊ -9 भारतीय समयानुसार सुबह साढे ग्यारह बजे वैज्ञानिक प्रयोगशाला तियोंगोंग से सफलतापूर्वक जुड़ गया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर में बताया गया कि अंतरिक्ष यात्री कुछ घंटों में तियोंगंगोंग में प्रवेश कर जाएंगे। चीन दो यानों में अपने यात्रियों को पहुंचाने में पहले ही सफलता हासिल कर चुका है। मीडिया की खबरों के अनुसार तीन अंतरिक्षयात्रियों का यह दल 13 दिन के अपने मिशन में तियोंगगोंग में काम करेगा। इस प्रयोगशाला में शारीरिक अभ्यास करने वाली बाइक और वीडियो टेलीफोन बूथ है। इस डौकिंग को चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में बड़ी सफलता माना जा रहा है। चीन ने चंद्रमा पर मानवरहित यान भेजने की भी योजना बनाई है। वह 2020 तक मानवयुक्त यान भी चंद्रमा पर भेजना चाहता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:27 AM | #10773 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जापानी कंपनी सेकोम भारत में अस्पताल खोलेगी
टोक्यो। सुरक्षा और मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाली जापानी कंपनी सेकोम ने कहा है कि वह अगले साल अपे्रल में भारत में एक अस्पताल खोलेगी। भारत में कोई अस्पताल खोलने वाली वह जापान की पहली कंपनी होगी। अस्पताल के लिए सेकोम ने इसी साल अपै्रल में एक संयुक्त उद्यम शुरू किया है जिसके तहत बेंगलूरू में अस्पताल खोला जाएगा। इस अस्पताल में 300 बिस्तर होंगे। इसमें आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि संयुक्त उद्यम में भारत की किर्लोस्कर कंपनी की हिस्सेदारी 34.6 प्रतिशत होगी जबकि टोयोटा मोटर कार्पोरेशन की इकाई टोयोटा सूशो कार्पोरेशन की हिस्सेदारी 25.4 प्रतिशत होगी। शेष हिस्सेदारी सेकोम के पास रहेगी। सेकोम की योजना भारत में कई और अस्पताल खोलने तथा बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर करीब 20 हजार तक करने की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:27 AM | #10774 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
साइबर जगत की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे रूस, जर्मनी
पोट्सडैम। रूस और जर्मनी के बीच पोट्सडैम में होने जा रही बैठक के एजेंडा में साइबर जगत की चुनौतियों पर चर्चा सबसे ऊपर है। यह बैठक सोमवार को ब्रैंडनेबर्ग के प्रशासनिक केंद्र में होगी और इसका आयोजन जर्मनी का प्रख्यात गैर सरकारी संगठन ‘जर्मन रशियन फोरम’ कर रहा है। दो दिवसीय इस बैठक में दोनों देशों के राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक हस्तियों से लेकर समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और इंटरनेट से जुड़े घटनाक्रम सम्बंधी कॉपीराइट की रक्षा, सामाजिक एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में रूसी निबंधकार और शोधार्थी अलेग्जेंडर अर्खांजेलस्की अपनी किताब ‘हीरो आफ सेकंड लेवल’ और जर्मन लेखक क्रिस्टोफ कोच अपनी किताब ‘आई विल बी आॅफलाइन फॉर ए व्हाइल’ पेश करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:28 AM | #10775 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
विधानसभा में दिखाए आंसू गैस के गोले
तिरूवनंतपुरम। माकपा के एक वरिष्ठ नेता ई. पी. जयराजन ने केरल विधानसभा में आंसू गैस के दो गोलों का प्रदर्शन किया। ऐसा माना जा रहा है कि ये वही दो गोले थे, जिनका प्रयोग पुलिस ने पिछले सप्ताह विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए किया था। अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन और गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने जयराजन के इस व्यवहार की निंदा की। उन्होंने माना कि जयराजन ने अपनी पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया) द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन को बंद कराने में पुलिस को क्रूर साबित करने के लिए इन बारूदी गोलों का प्रदर्शन किया। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सदन में विस्फोटक सामग्री लाना या उनका प्रदर्शन करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को जयराजन से ये बारूदी गोले लेने का आदेश दिया। अध्यक्ष द्वारा पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के कथित दमन के मुद्दे को लेकर दिए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज किए जाने पर एलडीएफ सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। विपक्ष के नोटिस का जवाब देते हुए त्रिवनचूर राधाकृष्णन ने इन आरोपों से इन्कार किया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए क्रूरता बरती थी। ये प्रदर्शनकारी 14 जून को मुख्यमंत्री ओमान चांडी की बैठक के कार्यक्रम स्थल के सामने इकट्ठे हो गए थे। मंत्री ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तब तितर-बितर करने की कोशिश की थी, जब उन्होंने सड़क पर यातायात रोक दिया था और पुलिसवालों व उनके वाहनों पर पथराव करने लगे थे। जयराजन का आरोप था कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लाठियां बरसानी शुरू कर दीं और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन इडुकी जिले के रहने वाले एसएफआई नेता अनीश रंजन की हत्या के दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के उनके आंदोलन का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान कई छात्र घायल हो गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:28 AM | #10776 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पीपीपी की वरिष्ठ नेता फौजिया वहाब का निधन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सहायक राजनीतिक सचिव फौजिया वहाब का रविवार देर रात कराची के एक अस्पताल में निधन हो गया। फौजिया के निधन से राजनीतिक हल्के में शोक का माहौल है। मानवाधिकार कार्यकर्ता और संसद सदस्या 56 वर्षीय फौजिया का तीन सप्ताह पहले पित्ताशय का आॅपरेशन हुआ था जिसके बाद उनकी हाल गंभीर हो गई और बाद में वह कोमा में चली गईं। उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है। कराची विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध विषय की छात्रा रही फौजिया ने बतौर छात्र नेता राजनीति में प्रवेश किया था। वह पीपीपी में कई पदोंं पर रही थीं तथा दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो के काफी करीब थीं। सभी राजनीतिक दलोंं के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उनके निधन पर शोक जताया है। साथ ही पंजाब के गवर्नर लतीफ खोसा और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने भी उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। जरदारी ने एक संदेश में पीपीपी के लिए उनके कामों की सराहना करते हुए कहा कि वह मुश्किल वक्त में भी हमारे साथ थीं। गिलानी ने अपने संदेश में कहा कि वह एक बेहतरीन कार्यकर्ता थीं और हमेशा लोकतंत्र तथा मानवाधिकारों के लिए काम करती रहीं। पीपीपी नेता शर्मिला फारूखी ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है और इससे खाली हुई जगह को नहीं भरा जा सकता। अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष के बाहर पीपीपी और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता जमा थे। नेशनल एसेंबली में एमक्यूएम के नेता बाबर गौरी ने कहा कि वह डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरी हैं और सरकार इसकी जांच कराएगी। फौजिया वहाब पिछले 23 दिनों से अस्पताल में थीं। पीएमएल-क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:28 AM | #10777 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
येल विश्वविद्यालय में अंजनी जैन नियुक्त
वाशिंगटन। अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय ने अपने यहां एक शीर्ष पद पर भारतीय अमेरिकी शिक्षाविद अंजनी जैन को नियुक्त करने का ऐलान किया। जैन आगामी एक जुलाई से येल स्कूल आॅफ मैनेजमेंट में पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के लिए सीनियर एसोसिएट डीन के तौर पर काम करेंगे। पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में कई पदों पर रहने के साथ-साथ जैन वहां 10 वर्षों तक पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के वाइस डीन भी रहे। स्कूल ने हाल ही में ‘मास्टर आॅफ एडवांस्ड मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम शुरू किया है और 21 प्रबंधन स्कूलों के सामूहिक प्रयास से शुरू किए गए ‘ग्लोबल नेटवर्क फॉर एडवास्ंड मैनेजमेंट’ में भी भाग लिया। यह कार्यक्रम वैश्विक बाजार के समक्ष बढ़ती समस्याओं को समझने के लिए किया गया था। डीन एडवर्ड ए स्नाइडर ने कहा कि अंजनी नए दायित्व से बहुत उत्साहित हैं और मुझे विश्वास है कि व्हार्टन स्कूल उनके अनुभवों और मार्गदर्शन से नित नई सफलताएं हासिल करेगा। पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के सीनियर एसोसिएट डीन के रूप में अंजनी प्रवेश से लेकर कॅरियर विकास और छात्रों तथा उनसे सम्बन्धित प्रशासनिक सेवाओं पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि पिछले 26 वर्षों के दौरान व्हार्टन स्कूल में उनका कॅरियर उत्कृष्ट और प्रभावित करने वाला रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:29 AM | #10778 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिकी, कनाडाई और स्विस मूल के पर्यावरण शोधकर्ताओं को मिला जापानी पुरस्कार
रियो डी जेनेरियो। वैश्विक पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक शोध के लिए जापानी संस्था की ओर से दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कार ‘ब्लू प्लैनेट प्राइज’ के लिए अमेरिका, कनाडा और स्विटजरलैंड से कुल तीन शोधकर्ताओं को चुना गया है। यह पुरस्कार असाही ग्लास फाउंडेशन नामक संस्था की ओर से दिया जाता है जो कि जापान में कांच निर्माण की अग्रणी कंपनी है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1992 में तब हुई थी, जब ब्राजील ने वैश्विक पर्यावरण मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस पुरस्कार के लिए अमेजन वर्षावनों में विलुप्त प्रजातियों पर शोध करने वाले थॉमस लवजॉय को चुना गया। थॉमस वर्जीनिया के जॉर्ज मेसॉन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। थॉमस के साथ ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलियम रीज और स्विट्जरलैंड में एक गैर लाभकारी संस्था ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क के अध्यक्ष मैथीस वैर्केनेगल को चुना गया। इन दोनों ने मिलकर ‘इकोलॉजिकल फुटप्रिंट’ नामक तकनीक का विकास किया है, जिससे पर्यावरण पर मानवीय प्रयासों के प्रभाव का आकलन किया जा सकता है। पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्टूबर को टोक्यो में आयोजित किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:29 AM | #10779 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘जूली’ के सीक्वल में काम कर सकती हैं नेहा धूपिया
मुंबई। फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार के लिए चर्चा में रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिलहाल वह इस फिल्म के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रहीं लेकिन कुछ साल बाद कर सकती हैं। 31 साल की नेहा को मिस इंडिया का खिताब मिलने के बाद से ही हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की और बाद में हैरी बावेजा की ‘कयामत सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में आईं। 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार से नेहा धूपिया की पहचान फिल्म उद्योग में और पुख्ता हो गई। उन्होंने कहा, जूली 2 मैं अभी नहीं करना चाहती। लेकिन कुछ साल बाद मैं इस पर काम करूंगी। मेरे पास अनेक फिल्में हैं जो एक दूसरे से अलग हैं। मैं उनके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं। ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मिथ्या’, ‘दसविदानिया’, ‘फस गए रे ओबामा’ और ‘डियर फे्रंड हिटलर’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिका अदा कर चुकीं नेहा ने कहा कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है जो बताए कि यह करना है और यह नहीं। मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं लेकिन खुश हूं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-06-2012, 12:30 AM | #10780 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आशा से अधिक सफलता पाकर उत्साहित हैं सिद्दीकी
मुंबई। ‘कहानी’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी ज्यादा सफलता मिलेगी। उन्होेंने बताया कि शुरुआत में फिल्म निर्माता मुझे छोटी-मोटी भूमिकाओं के लिए ही चुनते थे। लेकिन अब उन्होंने मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। दर्शकों के प्रति मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। मुझे सभी की आशाओं पर खरा उतरना है और सिर्फ पैसों के लिए ही फिल्में नहीं करनी हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन पर दबाब है लेकिन वे कड़ी मेहनत करेंगे। उनके अनुसार उनकी फिल्में एक खास वर्ग के दर्शकों को ही पसंद आती हैं और इस तरह की फिल्मों की मांग भी है। आजकल फिल्मों में लगातार सुधार व प्रयोग हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव से बॉलीवुड तक सिद्दीकी को एक लम्बा सफर तय करना पड़ा। उन्होेंंने कहा कि मैंने हमेशा परिणाम की चिंता कि बगैर अपने काम पर ध्यान दिया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ‘न्यूयॉर्क इंडिया फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा। लेकिन मैंने बहुत संघर्ष किया है। सिद्दीकी अनुराग कश्यप की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ में दिखाई देंगे। इसके बाद उनकी नौ फिल्में जिनमें आमिर खान अभिनीत ‘तलाश’, ‘लंच बॉक्स’, इरफान खान के साथ ‘ देख इंडियन सर्कस’, ‘पतंग’ आदि भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|