12-06-2013, 04:26 PM | #101 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
इस समिति की अगुवाई नेशनल महिला टीम की मैनेजर आएशा अशर करेंगी। समिति बुधवार को अपनी रिपोर्ट पीसीबी को सौंप देगी हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि पीसीबी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगा या नहीं। पीसीबी ने आरोप लगाने वाली पांचों क्रिकेटरों को बुधवार को लाहौर के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। दारू पीकर वार्नर ने किया झगड़ा, चैंपियंस ट्रॉफी से आउट हो सकते हैं कंगारू! महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वालों का कहना है कि खेलों में महिलाओं के यौन उत्*पीड़न की घटनाएं आम हैं लेकिन बहुत कम ही मामले सामने आ पाते हैं। |
12-06-2013, 08:09 PM | #102 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
स्*पॉट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ के बाद अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के सहयोगी उमेश गोयनका ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमेश ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में उसे मारा-पीटा गया और उससे सट्टेबाजी के बारे में जबरन बयान लिखवाया गया था। इससे पहले बेल पर रिहा हुए श्रीसंथ ने भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने संबंधी बात मानने के पुलिस के दावे को झूठ बताते हुए ऐसा कोई बयान देने से इंकार किया था।
पुलिस के मुताबिक गोयनका ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि वह राज कुंद्रा के लिए सट्टेबाजी करता था और शिल्पा शेट्टी ने भी एक मैच में पैसे लगाए थे। लेकिन अब गोयनका ने इसे दबाव में दिया गया बयान बताया है और दिल्ली पुलिस के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। स्पॉट फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला समेत चार आरोपियों की जमानत याचिका दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ठुकरा दी। अदालत ने सट्टेबाज सुनील भाटिया को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। एडीशनल सेशन जज विनय कुमार खन्ना ने चंदीला, अश्विनी अग्रवाल, बाबूराव यादव, दीपक कुमार और भाटिया को 14 जून को फिर से पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने केस में नए तथ्य सामने आने के बाद भाटिया को दो दिन की पुलिस पुलिस हिरासत में भेजा। भाटिया के वकील ने एस श्रीसंथ, अंकित चव्हाण समेत 18 लोगों की जमानत का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल की भी जमानत अर्जी मंजूर करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। इस बीच, बुधवार को अपने घर (कोच्चि) पहुंचने पर श्रीसंथ का जोरदार स्*वागत हुआ। 27 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद बेल पर रिहा हुए श्रीसंथ का कोच्चि एयरपोर्ट पर भव्*य स्*वागत हुआ। जबकि उनकी गिरफ्तारी के बाद इस शहर के लोगों ने भी उन्*हें बुरा-भला कहा था और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था (आगे की स्*लाइड में देखें तस्*वीरें)। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्*होंने कहा कि वह बेगुनाह हैं और वह इसे साबित कर देंगे। हालांकि उन्*होंने अपनी गिरफ्तारी के पीछे कथित साजिश से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। श्रीसंथ ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के पिछले 27 दिनों को भूल जाना चाहता हूं। मेरे दुश्*मनों को भी ऐसा दिन देखने को न मिले।' इसके बाद श्रीसंथ त्रिपुनितुरा स्थित अपने रिश्*तेदार और गायक मधु बालाकृष्*णन के घर के लिए रवाना हो गए। श्रीसंथ की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके माता-पिता बालाकृष्*णन के घर पर रह रहे हैं। माता-पिता से मिलने के बाद श्रीसंथ बेहद भावुक हो गए। |
12-06-2013, 08:10 PM | #103 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
गोआ में बैठक के बाद नरेंद्र मोदी के बढ़े कद और आडवाणी के इस्*तीफे को लेकर भाजपा में बवाल मचा है, वहीं दूसरी तरफ यूपी भाजपा में मोदी की धमक से भूचाल आ गया है। टीम मोदी में शामिल होने के लिए अचानक कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ गई है। मोदी के सबसे करीबी माने जाने वाले और पार्टी के यूपी प्रभारी अमित शाह और सह प्रभारी रामेश्*वर चौरसिया आज लखनऊ पहुंचे (तस्*वीरें)। मोदी का पैगाम लेकर लखनऊ पहुंचे।
अमित शाह के लिए लखनऊ में पहला दिन ही पसीने छुड़ाने वाला रहा। कार्यकर्ताओं में उनसे मिलने की ऐसी होड़ मची कि वे उछल-उछल कर अपनी शक्लें दिखाने में लगे रहे। पास आने पर कार्यकर्ता खुले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए और अमित शाह के कान में ही अपनी बात कही। कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदरूनी राजनीति और वरिष्*ठ नेताओं की पोल खोलने वाली रिपोर्ट पेन ड्राइव में दी। इसके बावजूद अमित शाह जमे रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह सभी की बातें सुनेंगे। लखनऊ पहुंचने पर शाह और चौरसिया का जोरदार स्*वागत किया गया। शाह ने कहा कि 2014 में केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में बनने वाली सरकार की मजबूत कील यूपी से ही डलेगी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा में सबसे ज्*यादा सीटें भेजने वाले उत्*तर प्रदेश समस्*या की बड़ी वजह है। पार्टी यहां तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है। विधानसभा से लेकर सड़क तक पार्टी बुरी तरह कमजोर पड़ चुकी है। पार्टी आलाकमान इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यूपी भाजपा की अंदरूनी राजनीति और उठा-पटक को मानते हैं। वही बिहार में भी सुशील कुमार मोदी के घर पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। |
13-06-2013, 07:33 PM | #104 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
नई दिल्ली।। अब करीब-करीब यह तय हो चुका है कि बीजेपी और जेडी (यू) अलायंस टूट चुका है, बस उसकी घोषणा बाकी है। लगता है बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम का उम्मीदवार घोषित न करने के जेडी (यू) की अंतिम मांग पर भी विचार नहीं करने का मन बना लिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिहार बीजेपी की ऐक्टिविटी को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। गुरुवार की शाम अचानक बिहार बीजेपी की बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने सरकारी फाइलों पर दस्तख्त करने से इनकार कर दिया है। साथ पार्टी के पार्टी के सभी विधायकों को पटना आने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि 15 जून को जेडी (यू) विधायक दल की पटना में बैठक होनी है। सूत्रों की मानें तो इसी बैठक बाद नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर सकते हैं।
इसके पहले गुरुवार को दिन में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली में जेडी (यू) अध्यक्ष शरद यादव से मिले। इस मुलाकात के बाद भी दोनों पार्टियों की ओर से कुछ साफ नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जेडी (यू) ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर आश्वासन मांगा है। जेडी(यू) चाहता है कि बीजेपी किसी सेक्युलर छवि वाले को ही पीएम का उम्मीदवार घोषित करे। मुलाकात खत्म होने के बाद शरद यादव ने सिर्फ इतना कहा कि एनडीए अभी बरकरार है और हमारी कोशिश है कि बिगड़ी बात बन जाए। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ भी मैं पार्टी की मीटिंग के बाद बोलूंगा। इससे पहले बुधवार शाम को लालकृष्ण आडवाणी ने भी शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी। गठबंधन को लेकर बीजेपी जहां संभल-संभलकर चल रही है, वहीं जेडी(यू) में नीतीश कुमार के नजदीकी नेता कह रहे हैं कि गठबंधन टूट चुका है और सिर्फ औपचापरिक ऐलान बाकी है। शरद यादव और नीतीश कुमार ने इस मसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों को 15 जून को पटना में तलब कर इस चर्चा को मजबूत कर दिया है कि एक-दो दिनों में गठबंधन टूटने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। बीजेपी भी कोर ग्रुप की बैठक के बाद साफ कर चुकी है कि वह अंतिम सांस तक गठबंधन को मजबूती प्रदान करती रहेगी, इसे आगे ले जाने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। |
13-06-2013, 07:38 PM | #105 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
लखनऊ।। अहमदाबाद के हीरो नरेंद्र मोदी और अयोध्या के हीरो कल्याण सिंह संभवतः अब यूपी के अंदर साथ-साथ दिखा करेंगे। और शायद इसी का बैकग्राउंड बनाने अमित शाह अहमदाबाद से लखनऊ आए थे। इसमें उन्हें सफलता मिली है। राजनीतिक क्षेत्र में यह माना जा रहा है कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह एवं कल्याण सिंह के साथ नितिन गडकरी व अब नरेंद्र मोदी का सीधा जुड़ाव यूपी की राजनीति में नया गुल खिला सकता है। इससे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्साहित हैं।
पहले बीजेपी के अंदर माना जा रहा था कि यदि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जेडीयू के लीडर शरद यादव-नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक मित्रता हो जाती है तो उस हाल में एसपी की स्थिति को कमजोर करके नहीं आंका जा सकता। लेकिन कल्याण सिंह की तरफ से मिले रिस्पॉन्स से अमित शाह गदगद हैं। अहमदाबाद से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का कार्यक्रम भी बनना है और इस पर भी मोदी-कल्याण के मध्य तारीख का निर्णय होना है। मोदी-कल्याण दोनों ही ओबीसी क्लास के साथ ही सवर्ण वर्ग में भी लोकप्रिय माने जाते हैं। बीजेपी का एक वर्ग चाहता है कि वह अपने इन पांच लीडरों को राम-हनुमान मानकर चले और पंचमुखी हनुमान जैसी छवि इन नेताओं की प्रोजेक्ट हो। पोस्टरों-पर्चों में अयोध्या का मंदिर भी अपना प्रमुख स्थान बनाएगा, ऐसी सोच इस वर्ग की है। मोदी को कल्याण सिंह तब से अच्छी तरह जानते हैं जब वे यूपी के सीएम बने थे। उसी वक्त लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर से अयोध्या की रथ यात्रा की और रथ यात्रा के एक सारथी के रुप में नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बदले हालत में यह माना जा रहा है कि किनारे पड़े कल्याण सिंह को लेकर नरेंद्र मोदी यूपी में अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तभी अमित शाह ने लखनऊ आकर बोले कि वे बीजेपी को जिताने के लिए अहमदाबाद से राम की नगरी अवध आए हैं। वर्करों की हौसला अफजाई करने के दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की लंका जलने का समय अब नजदीक आ चुका है। उनका कहना था कि कांग्रेसी अहंकार का अंत अगले लोकसभा चुनाव में पब्लिक कर देने वाली है। |
13-06-2013, 07:40 PM | #106 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
मुंबई ।। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के केस में अरेस्ट उसका बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली लंबा फंस सकता है। पुलिस जिया के अबॉर्शन की तहकीकात कर रही है। दोनों के लिव-इन में रहने पर पुलिस सूरज पर घरेलू हिंसा के केस की भी तैयारी कर रही है। जिया का लिखा छह पेज का लेटर ही जुहू पुलिस के पास नहीं है, बल्कि जिया ने सूरज को जो 5 लव लेटर्स लिखे थे, उन्हें भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। जुहू पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की। उधर, मंगलवार को सूरज के वकील ने कोर्ट में जिया को सनकी और पज़ेसिव करार दिया।
सनकी थी जियाः बचाव पक्ष के वकील जमीर खान ने दलील दी कि छह से आठ महीने के संक्षिप्त प्रेम प्रसंग के दौरान सूरज ने जिया से कोई वादा नहीं किया था। उन्होंने कहा, जिया सनकी और पजेसिव थी। इसका मतलब यह नहीं कि सूरज को दोषी ठहराया जाना चाहिए। खान ने यह भी दलील दी कि जिस नोट को हिरासत मांगने का आधार बनाया गया है, उसमें सूरज का नाम नहीं है और उस पर जिया के साइन भी नहीं हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मैजिस्ट्रेट सीमा जाधव ने सूरज को 13 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। सूरज का लैपटॉप जब्त: इस अधिकारी के अनुसार, सोमवार शाम को सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सूरज के घर की तलाशी ली। उसी के बाद पांच लव लेटर्स जब्त किए गए। पुलिस ने घर से सूरज का लैपटॉप और आई पैड भी जब्त किया है और इनके जरिए भी यह पता करने की कोशिश कर रही है कि सूरज और जिया के बीच जो ई-मेल हुए, क्या उनमें भी दोनों के बीच तकरार के कोई सबूत फीड हैं? 4 जून को सूइसाइड करने से पहले जिया और सूरज मुंबई में जिन पांच सितारा होटलों में गए थे, उसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जांच के लिए ले लिए हैं। अबॉर्शन की भी तहकीकात: सूरज को पुलिस ने मंगलवार को अंधेरी कोर्ट में जब पेश किया, तब सरकारी वकील ए.के.पचाराणे ने सूरज की रिमांड मांगते हुए कहा कि पुलिस उस अस्पताल से वो कागजात इकट्ठा कर रही है, जहां सूरज के धमकाने पर जिया ने अबॉर्शन कराया था। पुलिस इस अबॉर्शन के बारे में सूरज से पूछताछ करना चाहती है। |
14-06-2013, 04:52 PM | #107 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
सूरज पंचोली, जिन्हें हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, ऐसा लग रहा है कि वो अपने पिता के ही नक्शे-कदम पर जा रहे हैं। क्योंकि कुछ सालों पहले उनके पिता आदित्य पंचोली ने भी इसी तरह की खबरों के जरिए हेडलाइन्स में अपनी जगह बनाई थी। आदित्य पंचोली पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा बेदी के घर पर काम करने वाली 15 साल की बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा था। ये बात उस समय की है जब आदित्य पहले से ही दो सेलिब्रिटीज के साथ डेटिंग कर रहे थे। |
14-06-2013, 06:49 PM | #108 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
नई दि*ल्*ली. विज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अदालत का चक्*कर काटना पड़ सकता है। सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के साथ आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों समेत 16 लोगों के खिलाफ हरिद्वार स्थित अपर जिलाधिकारी कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया है। क्रिकेटरों में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और जहीर खान शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के मिथ्या प्रचार का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर, 2012 को बहादराबाद स्थित सहारा क्यू शॉप के डिपो से जैम, बेसन और सरसों तेल के सैंपल लिए गए थे।
टीम इंडिया के कप्*तान धोनी अब भी वि*ज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खि*लाड़ी हैं, लेकि*न वि*ज्ञापनों की दुनि*या में जि*स स्*पीड से वि*राट कोहली चौके-छक्*के लगा रहे हैं, वि*ज्ञापन जगत से जुड़े पंडि*तों का मानना है कि जल्*द ही वह शीर्ष पर होंगे। वि*शेषज्ञों का मानना है कि सचि*न के दि*न लद चुके हैं और धोनी की भी अब उम्र होने लगी है। वि*राट युवा हैं और उनके चेहरे में वह आकर्षण है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मीडि*या मामलों में रि*सर्च करने वाली एजेंसी टैम के मुताबि*क वि*राट ने पि*छले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 200 प्रति*शत की बढ़ोत्*तरी हासि*ल की है। फि*लवक्*त वि*राट 13 ब्रांडों का वि*ज्ञापन कर रहे हैं तो धोनी के पास 25 और सचि*न के पास 17 ब्रांडों का करार है। कुछ समय पहले तक वि*ज्ञापनों की दुनि*या में फि*ल्*मी कलाकार ही छाए रहते थे। शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक दर्जनों वि*ज्ञापन करते देखे जाते थे। लेकि*न खि*लाड़ि*यों की बढ़ती लोकप्रि*यता ने वि*ज्ञापन बनाने वालों की सोच बदलकर रख दी है। शाहरुख खान फोर्ब्*स की सूची में वह सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले भारतीय सुपरस्*टार हैं। वर्ष 2011 से 2012 के बीच में शाहरुख ने वि*भि*न्*न माध्*यमों से 200 करोड़ रुपये से ज्*यादा कमाए हैं। शाहरुख खान के पास इस समय 19 ब्रांडों के वि*ज्ञापन का कांट्रैक्*ट है। धोनी की वि*ज्ञापनों से होने वाली आय तकरीबन 131 करोड़ रुपये है तो वि*राट कोहली की तकरीबन 40 करोड़ रुपये है। वि*राट के पास इतने ऑफर हैं कि उनके मैनेजरों को कंपनि*यों को रोकना पड़ रहा है। नई दि*ल्*ली. विज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अदालत का चक्*कर काटना पड़ सकता है। सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के साथ आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों समेत 16 लोगों के खिलाफ हरिद्वार स्थित अपर जिलाधिकारी कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया है। क्रिकेटरों में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और जहीर खान शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के मिथ्या प्रचार का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर, 2012 को बहादराबाद स्थित सहारा क्यू शॉप के डिपो से जैम, बेसन और सरसों तेल के सैंपल लिए गए थे। टीम इंडिया के कप्*तान धोनी अब भी वि*ज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खि*लाड़ी हैं, लेकि*न वि*ज्ञापनों की दुनि*या में जि*स स्*पीड से वि*राट कोहली चौके-छक्*के लगा रहे हैं, वि*ज्ञापन जगत से जुड़े पंडि*तों का मानना है कि जल्*द ही वह शीर्ष पर होंगे। वि*शेषज्ञों का मानना है कि सचि*न के दि*न लद चुके हैं और धोनी की भी अब उम्र होने लगी है। वि*राट युवा हैं और उनके चेहरे में वह आकर्षण है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मीडि*या मामलों में रि*सर्च करने वाली एजेंसी टैम के मुताबि*क वि*राट ने पि*छले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 200 प्रति*शत की बढ़ोत्*तरी हासि*ल की है। फि*लवक्*त वि*राट 13 ब्रांडों का वि*ज्ञापन कर रहे हैं तो धोनी के पास 25 और सचि*न के पास 17 ब्रांडों का करार है। कुछ समय पहले तक वि*ज्ञापनों की दुनि*या में फि*ल्*मी कलाकार ही छाए रहते थे। शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक दर्जनों वि*ज्ञापन करते देखे जाते थे। लेकि*न खि*लाड़ि*यों की बढ़ती लोकप्रि*यता ने वि*ज्ञापन बनाने वालों की सोच बदलकर रख दी है। शाहरुख खान फोर्ब्*स की सूची में वह सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले भारतीय सुपरस्*टार हैं। वर्ष 2011 से 2012 के बीच में शाहरुख ने वि*भि*न्*न माध्*यमों से 200 करोड़ रुपये से ज्*यादा कमाए हैं। शाहरुख खान के पास इस समय 19 ब्रांडों के वि*ज्ञापन का कांट्रैक्*ट है। धोनी की वि*ज्ञापनों से होने वाली आय तकरीबन 131 करोड़ रुपये है तो वि*राट कोहली की तकरीबन 40 करोड़ रुपये है। वि*राट के पास इतने ऑफर हैं कि उनके मैनेजरों को कंपनि*यों को रोकना पड़ रहा है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
15-06-2013, 08:09 PM | #109 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
Just in: Petrol price hiked by Rs 2 a litre, excluding VAT, with effect from midnight tonight
|
15-06-2013, 08:11 PM | #110 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
Re: Breaking news
नई दिल्ली।। महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। इस इजाफे में वैट को नहीं जोड़ा गया है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66.39 रुपए होगी। सरकार का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें इंरनैशनल मार्केट से तय होती हैं। गौरतलब है कि सरकार ने पेट्रोल पर से अपना कंट्रोल हटा लिया है। अब इंटरनैशनल मार्केट में जिस हिसाब से कीमतें बढ़ती या घटती हैं तेल कंपनिया भी उसी हिसाब कीमतें तय करती हैं।
पेट्रोल कीमत बढ़ने की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। रुपए कीमत डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार टूट रहा है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 57.51 रुपए थी। गिरते रुपए की वजह से कच्चे तेल का आयात पहले से महंगा पड़ रहा है। देश की सबसे बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा कि डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए और इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल 2 रुपए महंगा करने का फैसला लिया गया है। आईओसी ने कहा कि रुपए डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे आयात बिल ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी थम नहीं रही है। ऐसे में कीमत बढ़ाना हमारी मजबूरी थी। इस महीने पेट्रोल की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। |
Bookmarks |
|
|