28-06-2012, 06:39 PM | #11051 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रहमण्यन स्वामी ने कहा कि है विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा राष्ट्रपति भवन जाएंगे, क्योंकि चुनाव गुप्त मतदान से होगा। स्वामी ने कहा कि गुप्त मतदान की संवैधानिक अनिवार्यता सांसदों और विधायकों को उनकी पार्टी विचारधारा को चुनौती देने और आत्मा की आवाज के अनुसार वोट डालने की अनुमति देती है। ऐसे में संगमा को जीत मिलने में मदद मिलेगी। मेरी पार्टी को इसका पूरा विश्वास है। स्वामी ने कहा कि संगमा देश के दस करोड़ आदिवासियों के प्रतिनिधि हैं और उनका जीतना बनता है। उधर संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का समर्थन मिलना तय नजर आ रहा है और लगता है कि वह रायसीना हिल्स का रास्ता आसानी से तय कर लेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:40 PM | #11052 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब मप्र सरकार के मंत्रालय के सहयोगी भवन में आग
भोपाल। महाराष्ट्र सरकार के मुंबई स्थित मंत्रालय और दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में केन्द्र सरकार के वित्त और फिर गृह मंत्रालय में लगी आग के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रालय के सहयोगी भवन ‘सतपुड़ा’ की चौथी मंजिल पर आग लग गई, जिससे वहां सरकारी कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि उनका दस्ता जब तक सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर पहुंचा, तब तक वहां मौजूद तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी, जिससे आग अधिक नहीं फैली। आनन-फानन में चौथी मंजिल को खाली कराया गया और दमकलकर्मियों ने बिजली के तारों में लगी आग पर काबू पाया। इससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। यहां रखे सरकारी रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन चूंकि ये आग बिजली के तारों में लगी थी, इसलिए माना जा रहा है कि इसका कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:40 PM | #11053 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भूमिगत पारपथ के निर्माण के दौरान मिली प्राचीन सड़क
थेसालोनिकी (यूनान)। पुरातत्वविदों ने यूनान के दूसरे सबसे बड़े शहर में रोमन शासकों द्वारा बनवाई गई करीब 2000 वर्ष पुरानी 70 मीटर लम्बी एक सड़क खोज निकाली है, जो मुख्य मार्ग का हिस्सा थी। संगमरमर से बनी यह सड़क आगामी चार साल में पूरे होने वाले थेसालोनिकी के नये भूमिगत पारपथ के लिए हो रही खुदाई के दौरान मिली। कल लोगों को यह खुदाई स्थल उस वक्त दिखाया गया, जब मेट्रो परियोजना के बारे में लोगों को बताया जा रहा था। इस खुदाई में मिले कुछ संगमरमर के टुकड़ों में शतरंज की आकृति उकेरी हुई थी, वहीं कुछ में घोड़ागाड़ी की तस्वीरें थी। इसके अतिरिक्त खुदाई के स्थान से औजारों और लैम्प के अवशेष के साथ साथ संगमरमर के स्तम्भों के आधार भी मिले हैं। इस परियोजना में लगे एक पुरातत्वविद् विकी जैनाकॉली ने कहा कि यह रोमन काल की सड़क 1800 साल पुरानी हैं, जबकि इससे 500 वर्ष पहले यूनानी शासकों द्वारा बनवायी सड़क के अवशेष उसके नीचे पाए गए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:41 PM | #11054 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारतीय अमेरिकी संगठन ने हिंदू अध्ययन पीठ के लिए दी धनराशि
वाशिंगटन। एक भारतीय अमेरिकी संगठन ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रथम हिंदू अध्ययन पीठ की स्थापना के लिए 30 लाख 24 हजार डालर की धनराशि दान में दी है । हिंदू पीठ की स्थापना यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया में स्कूल आफ रिलीजन में की जाएगी । यह धनराशि धर्म सिविलाइजेशन फाउंडेशन ने दी है । ‘स्वामी विवेकानंद विजिटींग फैकल्टी एंड धर्म सिविलाइजेशन फाउंडेशन चेयर’ भारतीय अमेरिकियों द्वारा वित्त पोषित और अमेरिका में स्थापित पहली हिंदू अध्ययन पीठ होगी। यूएससी के अध्यक्ष सी एल मैक्स निकियास ने एक बयान में बतया कि हमें अमेरिका में हिंदू अध्ययन संबंधी पहली पीठ की स्थापना पर गर्व है जिसे भारतीय अमेरिकी समुदाय का समर्थन प्राप्त है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:41 PM | #11055 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
तिमोर के प्रधानमंत्री के कार्यालय परिसर में रहस्मय कब्रगाह
दिली। पूर्वी तिमोर के दिली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर में 52 लोगों की एक सामूहिक कब्रगाह मौजूद होने का पता चला है। शुरूआती जांच से पता चला है कि इनमें दफन शव तिमोरवासियों के नहीं हैं। भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सरकारी भवन के बाहर स्थित बगीचे में पिछले हफ्ते शवों के अवशेष पाए। यह सरकारी भवन प्रधानमंत्री सानना गुसमाओ का कार्यालय है। मजदूरों ने शवों के अवशेष प्राप्त होने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी। गौरतलब है कि 1975 में इंडोनेशिया ने इस पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश पर कब्जा कर लिया था और अगले 24 साल के दौरान वहां 1,83,000 लोग मारे गए या भूख से मर गए। हालांकि, पूर्वी तिमोर आपराधिक जांच सेवा के कमांडर अधीक्षक कैलिस्टो गेंजागा ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि अस्थियां 1975 से पहले की हैं। सिर और हड्डियों के आकार से ऐसा नहीं लगता कि ये तिमोरवासियों के शवों के अवशेष हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:42 PM | #11056 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक के नए प्रधानमंत्री के घर में होगा हैलीपैड
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एक विवाद में फंस गए हैं। ऐसी रिपोर्टे मिली हैं कि पंजाब प्रांत में उनके निजी घर में एक हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इस खबर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। पुलिस ने इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में रावलपिंडी जिले के गुजर खान इलाके में स्थित सुंगराल गांव में अशरफ के घर के समीप हैलीपैड के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। डान समाचारपत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार के आलोचकों ने देश की आर्थिक हालत के मद्देनजर इस कदम की आलोचना की है। प्रमुख विपक्षी दल पीएमएल एन के एक नेता ने कहा है कि अशरफ देश की आर्थिक समस्याओं की अनदेखी कर प्रधानमंत्री होने के सारे मजे लूट रहे हैं। कुछ पुलिस अधिकारियों ने इस कदम का यह कहते हुए बचाव किया है कि तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा राजनेताओं पर किए गए हमलों के मद्देनजर अन्य अति विशिष्ट लोगों के निजी आवासों में भी हैलीपैड बनाए गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:43 PM | #11057 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुंबई पुलिस ने लगाई गुहार
अबु हमजा को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली की एक अदालत में आवेदन नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के आरोपी अबु हमजा को हिरासत में लेने के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दिया। हमजा इन दिनों दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) में हिरासत में है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) विनोद यादव की अदालत में हमजा को हिरासत में लेने के लिए आवेदन दिया। हमजा को हत्या, हत्या के प्रयास और भारतीय दंड संहिता तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत आने वाले उन विभिन्न मामलों के लिए हिरासत में लेने की मांग मुंबई पुलिस ने की है, जिनकी जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) मुंबई कर रहा है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को बुधवार तक आवेदन पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। सीएमएम ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ के जांच अधिकारी 27 जून तक इस आवेदन का जवाब दे दें। मुंबई पुलिस के आवेदन के साथ वह अनुरोध पत्र भी दिया गया है, जिसे मुंबई की एक अदालत ने 30 वर्षीय हमजा को अपने समक्ष पेश करने के लिए जारी किया था। आवेदन में मुंबई पुलिस ने कहा है कि मुंबई की अदालत के अतिरिक्त सीएमएम के पत्र के संदर्भ में अनुरोध किया जाता है कि आरोपी (अबु हमजा) को उसके समक्ष पेश किए जाने के लिए आदेश दिया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:43 PM | #11058 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दोषियों को कठघरे में लाने में लगा है अमेरिका
वाशिंगटन। लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी और मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता अबु हमजा की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के भीतर अमेरिका ने कहा है कि 26/11 के दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने में उसका बहुत बड़ा हित है। अमेरिका ने कहा है कि वह मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली को भारतीय जांच एजेंसियों को ‘उचित’ तरीके से उपलब्ध कराएगा और वह 26/11 के सभी दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हम दोषियों को सजा दिलाने के भारत के प्रयासों में समर्थन करने के साथ ही सूचनाओं को साझा करने में जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में नूलैंड ने कहा कि अमेरिका को इन खबरों की जानकारी है कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा बहुत बड़ा हित है। जैसा कि हमने हमले के दिन से ही कहा है कि दोषियों की गिरफ्तारी, मुकदमा चलाने और सभी दोषियों को सजा दिलाने में हमारा अपना हित है, क्योंकि पीड़ितों में हमारे अपने नागरिक भी थे। इसलिए हम सभी को सजा होते देखना चाहते हैं। प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका मुंबई हमलों के आरोपी हेडली को भारत को उचित तरीके से उपलब्ध कराता रहेगा। इस सम्बंध में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा की अपील के सम्बंध में नूलैंड ने कहा कि हम नियमित रूप से जब भी कहा जाता है, डेविड हेडली तक संपर्क उपलब्ध करा रहे हैं और हम उचित तरीके से ऐसा करते रहेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:43 PM | #11059 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ब्यौरा एकत्र कर रहा है पाक
इस्लामाबाद। मुंबई 2008 के हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों में से एक महत्वपूर्ण आतंकवादी की गिरफ्तारी की भारत द्वारा घोषणा किए जाने के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत से इस सम्बंध में ब्यौरा हासिल करने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह जबीउद्दीन के बारे में ब्यौरा एकत्र कर रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मो. आज्जम खान के हवाले से दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि हम नई दिल्ली में अपने दूतावास के संपर्क में हैं और स्थिति का ब्यौरा लेने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान के सुरक्षा विश्लेषकों ने कहा है कि जबीउद्दीन को सौंपे जाने में सऊदी अरब की भूमिका रियाद की व्यावहारिकता को दर्शाती है। इस्लामाबाद स्थित एक थिंक टैंक के प्रमुख इम्तियाज गुल ने कहा कि यह वास्तविक राजनीतिक गतिविधि है जहां सऊदी प्रशासन ने किसी भी अन्य चीज के मुकाबले व्यावहारिकता को प्राथमिकता दी। इस बीच , पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों में प्रशिक्षण पाने वाले लश्कर-ए-तैय्यबा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जबीउद्दीन का नाम उन्हें कुछ जाना पहचाना सा लगता है। उधर जमात-उद-दावा ने जबीउद्दीन से दूरी बनाने का प्रयास किया है। इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर का एक हिस्सा घोषित कर रखा है। संगठन के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद के हवाले से ट्रिब्यून ने लिखा है कि भारतीयों का कहना है कि वह लश्कर से ताल्लुक रखता है हम संगठन को मान्यता नहीं देते। हम जमात उद दावा हैं। हमारा धर्मार्थ संगठन है जो समाज कल्याण में शामिल है न कि आतंकवादी गतिविधियों में।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:44 PM | #11060 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जबरन वसूली मामले में सलेम को जमानत
नई दिल्ली। प्रत्यर्पित गैंगस्टर अबु सलेम को साल 2002 के जबरन वसूली के एक मामले में यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी। अदालत ने जेल में उसके अच्छे आचरण की भी प्रशंसा की है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने एक लाख रुपए के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर उसे जमानत दी। सलेम को हालांकि, अब भी जेल में रहना होगा, क्योंकि सात अन्य मामलों में वह मुकदमे का सामना कर रहा है। इन मुकदमों का सामना करने के लिए ही उसका पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पण किया गया था। अदालत ने कहा कि इस आरोपी (सलेम) ने पहले ही इस मामले में हिरासत में करीब पांच साल बिता लिए हैं और अगर अंतत: उसे इस मामले में दोषी ठहराया भी जाता है तो अधिकतम सात साल की कैद की सजा हो सकती है। अदालत ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 436-ए के प्रावधान अनिवार्य हैं, जिसके तहत किसी मामले में आरोपी सुनाई जा सकने वाली सजा की आधी अवधि काट चुका है तो अदालत के लिए आरोपी को जमानत पर रिहा करना जरूरी है। अदालत ने सलेम के वकील एम. एस. खान की उस दलील पर गौर किया, जिसमें कहा गया कि इस मामले में गवाहों का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है और तीन सह आरोपी चंद्र प्रकाश, सादिक अली और इश्तियाक पहले से ही जमानत पर हैं और इस बात का कोई खतरा नहीं है कि आरोपी शेष गवाहों को प्रभावित कर सकता है। अदालत ने कहा कि आरोपी इस मामले में सुनाई जा सकने वाली सजा का आधे से अधिक अवधि व्यतीत कर चुका है और गवाहों का पहले ही परीक्षण किया जा चुका है इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए मैं इस सलेम को जमानत पर रिहा करने का उपयुक्त मामला मानता हूं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|