28-06-2012, 06:49 PM | #11071 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने देशभर के बाल संरक्षण गृहों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी समितियां बनाने की योजना बनाई है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि राज्य और जिला स्तरों पर बनने वाली ये निगरानी समितियां बाल संरक्षण गृहों का नियमित रूप से ‘औचक निरीक्षण’ करेंगी, जिससे कि संरक्षण गृहों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। मंत्रालय बाल संरक्षण गृहों को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थल बनाने के लिए महिला सांसदों से जल्द ही चर्चा करने वाला है और इन समितियों में केवल महिलाओं को शामिल किए जाने की संभावना है। तीरथ ने कहा कि इन समितियों में राज्य की महिला सांसदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्यों को शामिल किया जाएगा। ये बाल संरक्षण गृहों का औचक निरीक्षण करके सीधे बच्चों से बात करेंगी और उनसे इन आश्रय स्थलों के बारे में जानकारी हासिल करके रिपोर्ट तैयार करेंगी। गौरतलब है कि बाल आयोग ने नौ मई को रोहतक के बाल संरक्षण गृह ‘अपना घर’ पर छापा मारकर बच्चों और लड़कियों सहित करीब 120 लोगों को छुड़ाया था। गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) भारत विकास संघ द्वारा संचालित इस आश्रय स्थल पर बच्चों और महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न और यातनाएं देने के आरोप लगे हैं। एनजीओ की प्रमुख जसवंती देवी और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आश्रय स्थल को सील कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 15 जून को सौंपी गई। तीरथ ने कहा कि इस मामले में एनसीपीसीआर की रौंगटे खड़े कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार को पत्र लिखा गया है, जिसमें उनसे राज्य सरकार की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर के बाद अब राज्य सरकार की रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगा। इस बीच, हरियाणा सरकार ने ‘अपना घर’ को चलाने वाले एनजीओ ‘भारत विकास संघ’ का नाम सभी राज्य समितियों से हटा दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:49 PM | #11072 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आईआईटी निदेशकों से बातचीत करेंगे सिब्बल
समान परीक्षा के प्रस्ताव का हो रहा है विरोध नई दिल्ली। समान प्रवेश परीक्षा के विवाद को सुलझाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल बुधवार को आईआईटी संस्थानों के निदेशकों से मिलेंगे। कुछ आईआईटी सरकार के समान परीक्षा के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था आईआईटी परिषद की बैठक सिब्बल की अध्यक्षता में होगी। परिषद में आईआईटी निदेशक और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुख शामिल हैं। इस बैठक में आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, जिसकी बैठक गत शनिवार को यहां हुई थी। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने एक समझौते वाले फार्मूले पर प्रस्ताव पारित किया। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं। फार्मूले के तहत जेएबी ने मुख्य और एडवांस परीक्षाओं के बीच उचित अंतराल की बात कही है, ताकि एडवांस परीक्षा से पहले मुख्य परीक्षा का परिणाम मौजूद हो और मुख्य परीक्षा में (सभी श्रेणियों के) शीर्ष डेढ़ लाख उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में शामिल किया जाए। सूत्रों के मुताबिक आईआईटी परिषद सभी केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों के लिए समान काउंसलिंग की व्यवहार्यता पर भी विचार कर सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:50 PM | #11073 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रस्तावित विधेयकों से सम्बंधित कैबिनेट नोट सार्वजनिक किए जाएं : सीआईसी
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने मंगलवार को परमाणु ऊर्जा आयोग कोे परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकरण विधेयक को पेश करने के लिए तैयार कैबिनेट नोट को 20 जुलाई से पहले उनकी वेबसाइट पर सर्वजनिक करने का आदेश देते हुए निर्देश दिया कि नए विधेयकों के प्रस्तावों से सम्बंधित कैबिनेट नोट संसद में रखे जाने के सात दिन के भीतर वेबसाइटों पर सार्वजनिक किए जाएं। सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने कहा कि आयोग परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव को यह कैबिनेट नोट और भविष्य में संसद में विधेयक पेश करने से सम्बंधित सभी कैबिनेट नोट संसद में पेश किए जाने के सात दिन के भीतर विभाग की वेबसाइट पर डालने का निर्देश देता है। आरटीआई कार्यकर्ता वेंकटेश नायक की याचिका पर सुनवाई करते हुए गांधी ने कहा कि किसी नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि किस आधार पर कैबिनेट ने कोई विधेयक लाने का फैसला किया। कैबिनेट द्वारा किसी विधेयक को संसद में पेश किए जाने का निर्णय लेने और इसे पेश किए जाने के बाद इससे सम्बंधित कैबिनेट नोट्स को सार्वजनिक करने में व्यापक जनहित है। गांधी ने कहा कि धारा 4 (1) डी में आरटीआई कानून के स्वत: संज्ञान लेते हुए जानकारी सार्वजनिक करने का प्रावधान कहता है कि सभी सरकारी प्राधिकारों को प्रशासनिक या अर्द्ध न्यायिक फैसलों के पीछे के कारण उनसे प्रभावित लोगों को बताने चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:51 PM | #11074 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भावुक प्रणव ने नॉर्थ ब्लाक को कहा अलविदा
नई दिल्ली। भावुक प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह नई यात्रा की शुरुआत के लिए वित्त मंत्री का पद छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा सौंपने के लिए जाने से पहले प्रणव ने कहा कि वह नई यात्रा की शुरुआत के लिए तैयार हैं। वित्त मंत्री के रूप में मीडिया को दिए अपने अंतिम संदेश में उन्होंने कहा कि वह संप्रग-2 द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी को सपा, बसपा, जदयू, शिवसेना, माकपा, फारवर्ड ब्लाक और कुछ अन्य दलों ने समर्थन किया है। प्रणव ने नार्थ ब्लाक स्थित अपने कार्यालय पर उन्हें रोजाना कवर करने आने वाले संवाददाताओं से कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता वाले जीवन को छोड़ देने के विचार से ही वह भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि उनका हर फैसला सही रहा हो, लेकिन जो भी फैसले उन्होंने किए, जनता के हितों को ध्यान में रखकर किए। प्रणव 28 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमेशा उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई चाहे वह प्रशंसा के रूप में हो या आलोचना के रूप में। नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय के सामने कार में बैठते या उतरते समय मीडियाकर्मी जिस तरह उन्हें रोक लेते थे और वह उनसे बात करते थे, इसकी कमी उन्हें खलेगी। प्रणव मीडियाकर्मियों की बात अकसर मान लेते थे, जो उनके कार्यालय के बाहर अर्थव्यवस्था या राजनीति पर उनकी टिप्पणी के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। प्रणव ने शायद ही कभी संवाददाताओं को निराश किया हो। कल कांग्रेस कार्यसमिति और वित्त मंत्रालय में उनके सहयोगियों ने उन्हें गर्मजोशी से विदाई दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:51 PM | #11075 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस विधायकों से एक जुलाई को मुलाकात
हैदराबाद। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी एक जुलाई को यहां आंध्रप्रदेश विधानसभा के कांग्रेस सदस्यों से भेंट करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि यहां जुबली हॉल में कांग्रेस विधायकों, विधानपार्षदों और सांसदों से वह मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने अपने सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के लिए पत्र भेजा है। 294 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 155 सदस्य है। सात विधायकों वाली मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) पार्टी ने मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है। मुख्य विपक्षी तेलगु देशम, कडप्पा सांसद वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने समर्थन का अब तक ऐलान नहीं किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:52 PM | #11076 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
यूरोपीय दौरे में पेरिस पहुंचीं सू ची
पेरिस ! म्यांमा में लोकतंत्र की पैरोकार आंग सान सू ची अपने ऐतिहासिक यूरोपीय दौरे के तहत अंतिम पड़ाव फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचीं। इससे पहले 67 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सू ची का स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, नार्वे और ब्रिटेन में जोरदार स्वागत किया गया। सू ची फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें एक राष्ट्र प्रमुख जैसा सम्मान दिया जाएगा। फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बर्नाड वालेरो ने कहा, ‘‘फ्रांस मानवाधिकारों के लिए इस महिला के अतुल्य संघर्ष को सम्मान देगा और वहां जारी लोकतांत्रिक परिवर्तन को अपना समर्थन देगा।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:53 PM | #11077 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इंदौर में नशेड़ी युवकों ने की दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या, गिरफ्तार
इंदौर ! पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या के सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ करते हुए आज यहां तीन नशेड़ी युवकों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी दिमागी विकृति के शिकार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) मनोज कुमार राय ने संवाददाताओं को बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी, बाबू और जितेंद्र के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। राय ने बताया कि आरोपियों ने सोमनाथ की जूनी चाल क्षेत्र से 24 जून की रात तीन साल की योगिता :बदला हुआ नाम: को अगवा किया। इसके बाद वे उसे आटो रिक्शा में बिठाकर शहर के अलग..अलग इलाकों में घुमाते रहे। उन्होेंने बताया, ‘हमें अब तक की जांच में पता चला है कि योगिता के साथ जितेंद्र ने बलात्कार किया। हालांकि, हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बच्ची सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई थी।’ राय ने बताया कि योगिता के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे के औजार से वार करके उसे जान से मार डाला। इसके बाद बच्ची की लाश को एमआईजी क्षेत्र में शराब के ठेके के पास स्थित नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया, ‘तीनों आरोपी गांजे और ब्राउन शुगर का नशा करते हैं। वे सेक्स को लेकर मानसिक विकृति के शिकार हैं और पहले भी आवारागर्दी के दौरान महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी कर चुके हैं।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल आटो रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। यह आटो रिक्शा आरोपियों में शामिल बाबू का है। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों ने बच्ची की हत्या के बाद यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर बड़वाह के खेड़ी घाट में नर्मदा स्नान किया था। जब वे इंदौर लौटे, तो पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके पकड़ लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:54 PM | #11078 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
स्कॉटलैंड यार्ड के मोबाइल एप्लीकेशन से दंगाइयों की हो सकेगी पहचान
लंदन ! लंदन की स्काटलैंड यार्ड पुलिस पिछले साल शहर में हुए दंगे के दौरान अपराधों में संदिग्ध रूप से संलिप्त लोगों की 2,800 सीसीटीवी तस्वीरें अपने मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर जारी करने की योजना बना रही है। इस कदम का उद्देश्य उन लोगों की तलाश में आम आदमी से मदद प्राप्त करना है, जिन्हें अब तक सजा नहीं मिली है। स्कॉटलैंड यार्ड में विशेषज्ञ अपराध एवं कार्रवाई विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त मार्क रोवले ने बताया, ‘‘लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है कि वे अपराध के खिलाफ लड़ने में हमारी मदद करें और उन लोगों को न्याय के दायरे में लाया जा सके जो अभी तक इससे बच निकल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लंदनवासी इस एप्लीकेशन को डॉउनलोड करेंगे और उन लोगों की पहचान करने में मदद करेंगे, जिनसे हमें अब भी बात करने की जरूरत है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:55 PM | #11079 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लखनऊ तक पहुंची संजय जोशी के समर्थन का ‘पोस्टर वार’
लखनऊ ! दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी के समर्थन में शुरू किया गया ‘पोस्टर वार’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है। राजधानी के अत्यधिक व्यस्त आईटी चौराहे, परिवर्तन चौक, कालिदास मार्ग तथा पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पास भाजपा के चुनाव निशान कमल छपे जोशी के बड़े - बड़े पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टरों में जोशी से अपना संघर्ष जारी रखने का आह्वान करते हुए भाजपा में एक व्यक्ति विशेष को खुश करने के लिये दूसरे संघर्षशील और कर्मठ व्यक्ति की कथित तौर पर बलि देने की निन्दा की गयी है। एक पोस्टर में लिखा है ‘‘एक का बलिदान, दूसरे को सम्मान ... क्या यही है भाजपा की रीति और पहचान।’’ एक अन्य पोस्टर में लिखा है ‘‘क्या है भाजपा की मजबूरी, नहीं चलेगी दादागीरी।’’ इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इस मामले पर कहा ‘‘जो लोग भाजपा में मनमुटाव रखना चाहते हंै यह पोस्टरबाजी उन्हीं का काम है। भाजपा एक है और उसमें कोई बिखराव नहीं है।’’ उन्होंने कहा ‘‘पोस्टरों पर प्रकाशक का नाम नहीं है, हम ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते। यह प्रशासन का काम है कि वह इस मामले की जांच कराये और उन पोस्टरों को हटवाये।’’ गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले संजय जोशी से हाल में पार्टी के मुम्बई अधिवेशन में पार्टी से इस्तीफा ले लिया गया था। उनके समर्थन में दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश में पोस्टर चिपकाये गये थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-06-2012, 06:56 PM | #11080 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
महिला के साथ दिखने वाले अर्जेंटीना के पादरी ने इस्तीफा दिया
वेटिकन सिटी ! पोप ने अर्जेंटीना के उस पादरी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है जिन्हें एक तस्वीर में मेक्सिको के तट पर एक महिला के साथ दिखाया गया है। ब्यूनसआयर्स के बाहर स्थित मर्लो-मोरेनो के पादरी 57 वर्षीय मॉनसिग्नोर मारिया बर्गालो ने शुरूआत में इस महिला के साथ किसी तरह के अवैध संबंध से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह महिला उनके बचपन की मित्र है। लेकिन बाद में उन्होंने पद से हटने का फैसला किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टेलीविजन और इंटरनेट पर उनकी इन तस्वीरों को जारी किया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|