03-07-2012, 12:04 AM | #11301 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों के बाद निर्वाचन कार्यालय से जारी पहले आधिकारिक नतीजों के अनुसार, एनरिक पेना नीटो देश के नए राष्ट्रपति होंगे। पेना नीटो उस इन्स्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरआई) के नए चेहरे हैं जिसने सात दशकों तक मैक्सिको में शासन किया। संघीय निर्वाचन संस्थान (आईएफई) की शुरुआती गणना के अनुसार, उन्हें 38 फीसदी वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओबराडोर को 31 से 32 फीसदी मत ही मिले। वामपंथी ओबराडोर ‘पार्टी आफ डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशन’ (पीआरडी) के प्रत्याशी थे। निर्वाचन कार्यालय की घोषणा के बाद 45 वर्षीय पेना नीटो मैक्सिको सिटी स्थित पीआरआई के मुख्यालय गए और वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आज मैक्सिको में बहुलवादी लोकतंत्र है। हम इसके योग्य हैं। उन्होंने जनता से एकजुट रहने और भेदभाव की राजनीति त्यागने की अपील की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:05 AM | #11302 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तान में शियाओं की 25 साल में सबसे बड़ी रैली
लाहौर। पाकिस्तान में शिया समुदाय की नई पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्याएं जारी रहीं तो वे सेना जनरल के मुख्यालय, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवासों का घेराव करेंगे। मजलिस ए वहदात ए मुस्लीमीन ने लाहौर स्थित मीनार ए पाकिस्तान मैदान पर विशाल रैली आयोजित करके घोषणा की कि अगर शियाओं की हत्याएं जारी रहीं तो बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। नेताओं ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान कम से कम 60 शियाओं की हत्याएं हुई हैं जिसमें ज्यादातर अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुईं। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ हिंसा जारी रहती है तो वे सेना के जनरल मुख्यालय, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवासों का घेराव करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए इस नई पार्टी के प्रमुख आलम नसीर अब्बास जाफरी ने कहा कि पाकिस्तान के शिया अपने धार्मिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए एक मंच पर एकत्रित हुए हैं। उन्होंने चेताया कि अगर सुरक्षा एजेंसियां इन तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहती हैं तो वे खुद आतंंकवादियों और हत्यारों का मुकाबला करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:06 AM | #11303 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नाटो के तीन कर्मियों ली जान
काबुल। अफगान पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ने देश के दक्षिणी भाग में नाटो के तीन कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी। देश में इस साल पुलिस की वर्दी पहने लोगों द्वारा हमले किए जाने की 18 घटनाओं में पश्चिमी देशों के कम से कम 26 जवान मारे जा चुके हैं। नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने घटना के बारे में बताया लेकिन मृतकों की नागरिकता के बारे में नहीं बताया। बल के प्रवक्ता ने बताया कि सायं करीब पांच बजे हुए हमले के बाद हमलावर को पकड़ लिया गया। वह घायल था। उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पुलिस अधिकारी है या नहीं। अफगान नेशनल सिविल आॅर्डर पुलिस की स्थापना वर्ष 2006 में दंगा नियंत्रण बल के तौर पर की गई थी। दो सप्ताह पहले ही अफगान पुलिस की वर्दी पहने तीन व्यक्तियों ने देश के दक्षिण में ही अमेरिका नीत बल के एक जवान को मार डाला था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:09 AM | #11304 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘द पोस्ट’ के संपादक संदेह के घेरे में
हांगकांग। हांगकांग के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के चीनी मूल के पहले संपादक ने माना है कि उन्होंने मुख्य भूमि के एक असंतुष्ट की मौत की खबर को अपेक्षित महत्व नहीं दिया था। बहरहाल उन्होंने चीन की कठपुतली होने से इन्कार किया। ‘द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के प्रधान सम्पादक वांग झिंयांगवेई पर चीनी अधिकारियो को संतुष्ट करने के लिए अखबार में उनके मुताबिक खबर छापने का आरोप है। यह बात ऐसे समय पर सामने आई है जब लोग आशंका जता रहे हैं कि हांगकांग अपनी स्वतंत्रता खो रहा है। इस अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र के हस्तांतरण की 15वीं सालगिरह तथा इसके नए नेता के चुने जाने के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ की यात्रा के बाद हांगकांग में ऐसे ही मुद्दों को लेकर आठ वर्षों में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हुए। दुनिया के सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाले अखबारों में से एक, 109 वर्ष पुराने ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के नाराज पत्रकारों का आरोप है कि फरवरी में वांग के प्रधान संपादक का दायित्व संभालने के बाद से चीन सम्बंधी खबरों को लेकर उनकी स्वतंत्रता कम होती चली गई। एक साक्षात्कार में 47 वर्षीय वांग ने कहा कि यदि मेरे पास कोई गुप्त एजेंडा होता तो यह बहुत पहले ही सामने आ गया होता। तियानआनमेन चौक पर हुए संघर्ष में शामिल रहे एक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता ली वांगयांग पिछले माह चीन के एक अस्पताल में फांसी पर लटके हुए पाए गए थे। इसके बाद साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की कलह खुल कर सामने आ गई थी। सरकारी बयान में इसे आत्महत्या बताया गया लेकिन ली के परिजनों ने इस पर संदेह जताया क्योंकि ली अंधे, लगभग बहरे और चलने फिरने में अक्षम थे। उनकी मौत की खबर हांगकांग के चीनी भाषी मीडिया में प्रमुखता से छपी। लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस खबर को सात जून को अपने पहले संस्करण में छापा और फिर दूसरे संस्करण में इसे हटा कर मात्र 101 शब्दों की कर दिया गया। वांग ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरा इरादा इस स्टोरी को दबाने का नहीं था। उन्होंने इस पर मिली प्रतिक्रिया पर हैरत जताते हुए कहा था, मुझे कई फैसले करने पड़ते हैं। वांग ने फिर एक बयान में कहा कि वह और अधिक तथ्यों तथा ब्यौरे की पुष्टि का इंतजार कर रहे थे। बहरहाल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के कर्मचारियों ने सवाल उठाया है कि सात जून को तथ्यों के संदेहात्मक होने पर खबर क्यों छापी गई थी?
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:10 AM | #11305 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कर्नाटक में गौड़ा सरकार को फिलहाल मिली राहत
बागी मंत्रियों ने वापस लिया इस्तीफा, दो-तीन दिन में नेतृत्व परिवर्तन की मांग का दिया आश्वासन नई दिल्ली/बेंगलूरु। कर्नाटक की भाजपा सरकार के नौ असंतुष्ट मंत्रियों के सोमवार को अपने इस्तीफे वापस लेने के साथ ही राज्य की टी.वी. सदानंद गौड़ा सरकार को फिलहाल राहत मिल गई है। बी. एस. येदियुरप्पा के वफादार नौ मंत्रियों ने केन्द्रीय नेतृत्व के अगले दो-तीन दिन में नेतृत्व परिवर्तन की उनकी मांग पर फैसला लेने का आश्वासन दिए जाने के बाद सोमवार को अपने इस्तीफे वापस लेने का फैसला किया। मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को हटाने का दबाव बनाने के लिए पिछले सप्ताह विद्रोही समूह से ताल्लुक रखने वाले नौ मंत्रियों ने इस्तीफा देकर ताजा संकट खड़ा कर दिया था। अब विद्रोही गुट को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने वार्ता के लिए दिल्ली बुलाया है। भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मंत्रियों ने बिना शर्त अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं और काम पर लौट आए हैं। हम कर्नाटक में राजनीतिक समाधान की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उचित समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह सभी पक्षों को बता दिया गया है। इधर बागी नेता येदियुरप्पा के निवास पर बैठक के बाद ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने आश्वासन दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन के मसले पर अगले दो-तीन दिन में फैसला कर लिया जाएगा। येदियुरप्पा के धड़े द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए नामित शेट्टर ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रियों को अपने इस्तीफे वापस लेने और वार्ता के लिए नई दिल्ली आने को कहा है, ताकि सही फैसला लेने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जा सके। येदियुरप्पा की तरह बहुसंख्यक लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शेट्टर इस्तीफा देने वाले नौ मंत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व के आश्वासन के बाद इस्तीफे वापस लेने का फैसला किया गया। इस्तीफा देने वाले नौ मंत्रियों में से एक बसवराज बोम्मई ने कहा कि येदियुरप्पा के ‘अच्छा माहौल’ तैयार करने के ‘निर्देश और सलाह’ के अनुसार इस्तीफे वापस लेने का फैसला किया गया है, ताकि आलाकमान खुलकर ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और सर्वमान्य फैसला’ कर सके। उन्होंने बताया कि शेट्टर तथा ‘सभी महत्वपूर्ण मंत्रियों’ को वार्ता के लिए दिल्ली बुलाया गया है और वे संभवत: आज ही राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो जाएंगे। बोम्मई ने येदियुरप्पा धड़े द्वारा नेतृत्व के मसले पर फैसला करने के लिए पांच जुलाई की समय सीमा तय किए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर हमने कोई समय सीमा तय नहीं की है। हमने आलाकमान के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की। राजनीति एक प्रक्रिया है और आज यह ऐसे महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है, जहां पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को शेट्टर तथा येदियुरप्पा पर बहुत भरोसा है। शेट्टर और बोम्मई ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी तथा वरिष्ठ पार्टी नेता अरुण जेटली पिछले दो दिन से येदियुरप्पा गुट के संपर्क में हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेटली ने बीती रात येदियुरप्पा से मंत्रियों के इस्तीफे वापस लेने को कहा था और ‘हमारी मांगें मानने के लिए सकारात्मक संकेत’ दिए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:11 AM | #11306 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गौड़ा ने इस्तीफा वापस लेने का स्वागत किया
बेंगलूरु। बागी नेताओं की ओर से लगातार दबाव झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने नौ मंत्रियों के इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है। गौड़ा ने यहां कहा कि मेरी किसी के खिलाफ दुर्भावना नहीं है। मेरा कोई हित भी जुड़ा नहीं है। पार्टी आलाकमान इस संंकट को सुलझाएगा। उन्होंने बागी नेताओं के क्रियाकलापों पर परोक्ष रूप से नाखुशी जताते हुए कहा कि राज्य अभूतपूर्व सूखे के दौर से गुजर रहा है और सरकार का ध्यान इससे निबटने पर है। गौड़ा ने अपने आलोचकों को याद दिलाया कि अगर विधानसभा के आगामी सत्र में बजट पारित नहीं होता है तो सरकार जनता के साथ अन्याय करेगी। बजट सत्र को आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह 16 जुलाई को शुरू होगा। गौड़ा ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा। मैंने ध्यानपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। पिछले 11 महीनों में मैंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का प्रयास किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:11 AM | #11307 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ओबामा के सहयोगी ने कहा, आफरीदी के खिलाफ आरोप बहुत ही मामूली
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक सहयोगी ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉ. शकील आफरीदी पर लगाए गए आरोपों को अमेरिका बेहद मामूली मानता है। आफरीदी को राजद्रोह का दोषी ठहरा कर 33 साल की सजा सुनाई गई है। व्हाइट हाउस के चीफ आॅफ स्टाफ जेकब जे लियु ने डॉ. शकील आफरीदी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, हमें लगता है कि वह मामूली हैं। बहरहाल, पाकिस्तान का कहना है कि आफरीदी को सीआईए की मदद करने की वजह से नहीं बल्कि पाकिस्तान के कबायली इलाके में एक आतंकवादी संगठन के साथ सम्बंध रखने के कारण जेल में बंद किया गया है। लियु ने हालांकि कहा कि इस मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं विशेष ब्यौरे नहीं दे सकता। केवल यही कह सकता हूं कि इस मामले में आफरीदी के साथ न्याय किया जाना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:12 AM | #11308 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुंबई के हमलावरों की 40 भारतीयों ने की मदद
पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया इस्लामाबाद। मुंबई में हमला करने वाले आतंकवादियों को कराची से नियंत्रित किए जाने के संदिग्ध आतंकी जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू हमजा के खुलासे के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि इन हमलों में 40 भारतीय लिप्त थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि ‘हमारी सूचना के अनुसार, हमलावरों की मदद 40 भारतीयों ने की। हम चाहते हैं कि भारत इस पर स्थिति स्पष्ट करे। खबर में कहा गया है कि दिल्ली में इस सप्ताह दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच होने जा रही बैठक में पाकिस्तान भारत से अंसारी उर्फ अबू हमजा की हालिया गिरफ्तारी का ब्यौरा देने के लिए कहेगा। इस खबर में आगे कहा गया है कि चार जुलाई से दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच शुरू होने जा रही बैठक में हमजा की गिरफ्तारी और फिर भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए दावों पर चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान कहता रहा है कि मुंबई हमला भारतीय नागरिकों की मदद के बिना संभव नहीं हो सकता था। भारतीय अधिकारी हमें मुंबई हमलों की जांच की असली तस्वीर बताने को लेकर अनिच्छुक रहे हैं। जब पाकिस्तानी न्यायिक आयोग सबूत जुटाने के लिए भारत गया तो उसे गवाहों से जिरह करने से रोक दिया गया। अगर जांच के ब्यौरे मुहैया कराए जाएं तो पाकिस्तान ‘निर्णायक कार्रवाई’ कर सकता है। उन्होंने कहा कि सुनी सुनाई बात पर हम कार्रवाई नहीं कर सकते। भारतीय अधिकारी कहते रहे हैं कि आयोग के दौरे से पहले दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच हुए एक समझौते में यह साफ-साफ कहा गया है कि पैनल को गवाहों से जिरह करने की अनुमति नहीं होगी। भारतीय नागरिक हमजा को सउदी अरब से प्रत्यर्पित कर लाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि हमजा पाकिस्तानी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:13 AM | #11309 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब ठाकरे बरसे कलाम पर, बताया पाखंडी
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बयान को लेकर उनकी आलोचना की और उन्हें ‘पाखंडी’ करार दिया। कई साल बीत जाने के बाद कलाम ने पिछले दिनों कहा था कि वह 2004 के चुनाव के बाद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने को तैयार थे। राजग के एक अन्य घटक दल जनता दल यू ने कलाम को इस मुद्दे को लेकर निशाना बनाया था। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में दावा किया, यह कहने के बाद कि वह इतालवी सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने को तैयार थे, वह मजाक का विषय बन गए हैं। हाल ही में प्रकाशित ‘टर्निंग प्वाइंट’ में कलाम ने खुलासा किया है कि वह कुछ पक्षों के तीव्र विरोध के बावजूद 2004 के चुनाव के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने को तैयार थे। ठाकरे ने कहा कि इतने सालों बाद, इस प्रकार का खुलासा कर कलाम ने जनता के दिलों में अपनी जगह खो दी है और अब जनता की नजर में वह पाखंडी और उथले हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक, यही अनुमान लगाया जाता रहा है कि राष्ट्रपति के तौर पर कलाम ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। इस एकमात्र कार्रवाई से, देश उनका सम्मान करता आ रहा था और यह सम्मान उनके राष्ट्रपति नहीं रहने के बाद भी जारी था। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि कलाम दस साल पहले भी यह स्पष्टीकरण दे सकते थे लेकिन अपने स्वार्थी हितों के चलते वह चुप्पी साधे रहे। ठाकरे ने कहा कि पोखरण में उन्होंने जो परमाणु विस्फोट किया था उससे देश को लाभ नहीं हुआ लेकिन सोनिया गांधी के बारे में उनके ताजा विस्फोट ने विश्व स्तर पर भारत की छवि को खराब किया है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राजग में लोग कलाम को एक बार फिर राष्ट्रपति बनाने के लिए झुके जा रहे थे। यदि वह राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन जाते और उसके बाद यह खुलासा करते तो इससे राजग की बदनामी होती। उन्होंने संपादकीय में लिखा है, अब हमें शंका होने लगी है कि क्या उन्होंने वास्तव में पोखरण में परमाणु विस्फोट किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-07-2012, 12:20 AM | #11310 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीबीआई ने शहला हत्याकांड के असली मुलजिमों को बचाया
जाहिदा ने सीबीआई पर लगाया आरोप इंदौर। सीबीआई पर शहला मसूद मामले के असली मुलजिमों को बचाने का इल्जाम लगाते हुए प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड के हाई प्रोफाइल प्रकरण में भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह की पत्नी वंदना को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए था। वंदना इस मामले के गवाहों में शामिल हैं। जाहिदा ने एक स्थानीय अदालत में पेशी के दौरान जिला न्यायालय परिसर में कहा कि सीबीआई ने शहला हत्याकांड में हर उस आदमी को बचाया है, जो असली आरोपी था। भोपाल की इस इंटीरियर डिजाइनर ने 22 जून को मीडिया के कैमरोें के सामने दावा किया था कि ध्रुवनारायण की पत्नी वंदना ने शहला की हत्या के दिन उसके घर फोन किया था। उसके इस बयान को लेकर जब उससे पूछा गया कि क्या भोपाल के भाजपा विधायक की बीवी की शहला हत्याकांड में कोई भूमिका है, तो उसने कहा कि वंदना को इस मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिए था और उसे क्यों छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि ध्रुवनारायण पर शहला हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ होने का आरोप लगाते हुए जाहिदा उन्हें मामले में सीबीआई के ‘क्लीन चिट’ दिए जाने पर जांच एजेंसी के खिलाफ पहले ही बयानबाजी कर चुकी है। शहला हत्याकांड की प्रमुख आरोपी ने मीडिया के एक तबके में आई खबरों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उसने मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर अंगुली उठाने वाला कोई बयान नहीं दिया है। शहला की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जाहिदा पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां ध्रुवनारायण से लगातार बढ़ती जा रही थीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|