06-07-2012, 12:39 PM | #11411 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हांगकांग। थियानआनमेन चौक पर 1989 में प्रदर्शनकारियों पर हुई सैन्य कार्रवाई के बारे में हांगकांग के एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने के कारण चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ की इस अर्द्ध स्वायत्त शहर की संक्षिप्त यात्रा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। ‘एप्पल डेली’ अखबार के एक पत्रकार को शोर मचाने तथा नियम तोड़ने के आरोप में सुरक्षा अधिकारियों ने लगभग 15 मिनट तक हिरासत में रखा। हू उस समय एक नए क्रूज जहाज के दौरे पर थे जब पत्रकार ने सुरक्षा घेरे के पीछे से चिल्लाकर उनसे 1989 की सैन्य कार्यवाही में मारे गए सैकड़ों लोगों और हांगकांग निवासियों की चिंता के बारे में पूछा। हू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह पूरा घटनाक्रम स्थानीय टेलीविजन चैनल पर दिखाया गया। यह घटना ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत के 15 साल बाद भी हांगकांग और चीन के बीच चल रहे तनाव को दर्शाती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:39 PM | #11412 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
22 साल बाद म्यांमा में अमेरिकी राजदूत की होगी नियुक्ति
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने दो दशक से अधिक समय के बाद पहली बार, राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामांकित राजनयिक की म्यांमा में अमेरिका के राजदूत पद पर नियुक्त को मंजूरी दे दी। अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम को सुधार के दौर से गुजर रहे म्यांमा के साथ रिश्तों को एक नया आयाम देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। एशिया मामलों के अनुभवी अमेरिकी नीति-निर्माता डेरेक मिशेल का नाम सर्वसम्मति से म्यांमा के राजदूत पद के लिए तय हुआ। यह फैसला उस दिन हुआ जब म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की पांच यूरोपीय देशों की अपनी ऐतिहासिक यात्रा से लौट रही हैं। इस यात्रा में उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से तानाशाही का विरोध करने के लिए सराहना मिली। अमेरिका ने 1990 में सू की द्वारा जीते चुनाव को सैन्य शासक द्वारा मान्यता न मिलने के बाद से अपने राजदूत को वहां से वापस बुला लिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:51 PM | #11413 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मिस्र की मदद करेगा आईएमएफ
वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने मिस्र के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को काहिरा के ऋण संकट में मदद करने का आश्वासन दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि लगार्ड ने गुरुवार को मुर्सी के राष्ट्रपति बनने पर उन्हें फोन करके बधाई दी और कहा उनका चुनाव मिस्र में होने वाले परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है। उसने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने मिस्र की आर्थिक व्यवस्था पर चर्चा की और आने वाले समय में आईएमएफ द्वारा की जा सकने वाली मदद के बारे में बात भी की। लगार्ड ने दोहराया कि आईएमएफ मिस्र की सहायता करने को तैयार है और भविष्य में वे मिलकर साथ काम करने की आशा करते हैं। पिछले वर्ष से ही आईएमएफ मिस्र की अंतरिम सरकार के साथ वहां की आर्थिक समस्या को दूर करने, अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली के पुनर्गठन के लिए 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने के बारे में विचार-विमर्श करता रहा है। बहरहाल, इस कर्ज कार्यक्रम को निश्चित करने के लिए एक स्थाई सरकार की आवश्यकता है और अप्रेल में आईएमएफ ने जोर देकर कहा था कि देश के सभी हिस्सों में महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधारों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की जरूरत होगी। मुर्सी ने शुक्रवार को, मिस्र में क्रांति के दौरान जान गंवाने वाले मुस्लिमों और ईसाइयों को श्रद्धांजलि दी तथा तहरीर चौक पर भीड़ के सामने प्रतीकात्मक रूप से देश के पहले असैनिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। मीडिया में आई खबरों के अनुसार मुर्सी ने मिस्र के प्रमुख लोगों से प्रधानमंत्री तथा कैबिनेट की नियुक्ति के बारे में परामर्श किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:51 PM | #11414 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कबीला ने अशांति के लिए बुरी ताकतों पर इल्जाम लगाया
किनशासा। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति जोसेफ कबीला ने देश के पूर्वी भाग में हिंसा और अशांति के लिए देश, विदेश की बुरी ताकतों को जिम्मेदार बताया है। रवांडा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि वह पूर्व कांगो तुत्सी विद्रोहियों या एम 23 के नाम से चर्चित विद्रोहियों के माध्यम से पूर्वी भाग में सैन्य विद्रोह भड़का रहा है। पूर्व कांगो तुत्सी विद्रोही पहले सेना में शामिल थे लेकिन इस साल वह अलग हो गए। कबीला ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि 30 जून को स्वतंत्रता दिवस उत्सव को, सैन्य विद्रोह के लिए जिम्मेदार देश, विदेश की बुरी ताकतें निशाना बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से नोर्ड किवू प्रांत में फिर हिंसा भड़क उठी है और हजारों देशवासियों को असुरक्षा तथा भय के साथ जीना पड़ रहा है। कबीला ने कहा कि लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वहां शांति स्थापित करने को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य, राजनीतिक और राजनयिक कार्रवाई जारी रखी जाएगी। रवांडा पर विद्रोह भड़काने का आरोप है, लेकिन कबीला ने अपने भाषण में पड़ोसी देश का नाम नहीं लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:52 PM | #11415 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नौका पलटने से छह की मौत, एक लापता
मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलोत गांव के समीप सुबह कोशी नदी में एक नौका के पलट जाने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है। चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बीती रात एक बारात रहुआ टोला से फुलोत गांव आई थी जिसमें शामिल लोग नौका पर सवार होकर शौच के लिए कोशी नदी पार करके सूखे स्थान की ओर जा रहे थे। अचानक नौका असंतुलित होकर नदी में पलट गई। उन्होंने बताया कि नौका पर 15 लोग सवार थे जिसमें से डूबने वाले छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक अन्य की तलाश जारी है। सुमन ने बताया कि नौका पर सवार अन्य लोग नदी से तैरकर निकल गए। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर है जिन्हें इलाज के लिये चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:53 PM | #11416 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रदीप सौरभ का लंदन में सम्मान
लंदन। ब्रिटिश संसद के हाउस आफ कामंस में भारत के उपन्यासकार प्रदीप सौरभ को उनके उपन्यास ‘तीसरी ताली’ के लिए 18वां अन्तर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया। उर्दू शायर सोहन राही को 13वां पद्यानंद साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। वैस्ट ब्रॉमविच के लार्ड किंग ने पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लेखक ही समाज में बदलाव ला सकता है और कोई भी संस्कृति तभी बची रह सकती है यदि उसकी भाषा की ताकत महफूज रहे। कथा यूके द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक समारोह में लेबर पार्टी के सांसद वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 21वीं सदी में हमारी बहुत सी परंपराएं मान्य नहीं रहीं। प्रदीप का उपन्यास तीसरी ताली एक चेतावनी है कि हमें अपने समाज में हिजड़ों के प्रति नजरिया बदलना होगा। सम्मान ग्रहण करते हुए प्रदीप सौरभ ने कहा कि लेखक को रचना के माध्यम से तोला जाए उसके व्यक्तिगत जीवन से नहीं। उन्होंने कहा कि हर इंसान के अनेक मुखौटे होते हैं और मैं मुखौटों का म्यूजियम हूं, लेकिन मैं जब लेखन करता हूं तो स्वतंत्र होता हूं। कुछ गजलें और कुछ गीत वाली पुस्तक के लिए सम्मानित सोहन राही ने कहा कि शेर कहना मेरा शगल ही नहीं, मेरे जीवन की उपासना है। शेर-ओ-शायरी मेरा जीवन है, मेरे गीत मेरा ओढ़ना बिछौना हैं। समारोह में कथा यूके के अध्यक्ष कैलाश बुधवार ने उपन्यास तीसरी ताली पर भारत के समीक्षकों की टिप्पणियां पढ़ कर सुनाईं। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा अतिरिक्त काउंसलर के सी मोहन, पद्यजा, अमीन मुगल, अयूब ओलिया, जितेन्द्र बिल्लू, राम शर्मा मीत, अचला शर्मा भी मौजूद थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:53 PM | #11417 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जिनेवा वार्ता से पहले अमेरिका, रूस ने की बातचीत
सेंट पीटर्सबर्ग। सीरिया के बारे में होने जा रही महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठक से पहले, अमेरिका तथा रूस के शीर्ष दूत दमिश्क को लेकर अपने मतभेद दूर करने में नाकाम रहे। बहुपक्षीय बैठक सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने के लिए एक योजना बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें कुछ मिल भी सकता है और नहीं भी। जिनेवा में होने जा रही बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रूस से रवाना हो चुकी हैं। इससे पहले सेंट पीटर्सबर्ग में हिलेरी और रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने एक घंटे की मुलाकात की और फिर दोनों ने साथ में रात्रि भोज लिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने मतभेद और कठिनाई वाले सभी पहलुओं पर बातचीत की। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने कहा कि मतभेद दूर नहीं हो पाए। सीरिया में पिछले 16 माह से चल रही हिंसा खत्म करने के लिए जिनेवा में एक बैठक हो रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:53 PM | #11418 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बेलारूस के साथ परमाणु सुरक्षा अनुभव साझा करेगा रूस
मिन्स्क। बेलारूस के आपातकाल मंत्री व्लादिमीर वैश्चेन्कोव ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुचकोव से बातचीत के बाद कहा कि रूस ने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के सुरक्षित संचालन के अपने विशाल अनुभव को बेलारूस के साथ साझा करने की इच्छा जाहिर की है। समाचार एजेंसी इतर तास को उन्होंने बताया कि बेलारूस के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण को ध्यान में रखते हुए हमने रूस द्वारा इसके सुरक्षित संचालन के लम्बे अनुभव का अध्ययन करना शुरु कर दिया है। वर्ष 2010 में बेलारूस ने रूस के साथ स्मोलेन्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुए परमाणु सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा लिया था। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बेलारूस में परमाणु ऊर्जा सुरक्षा हेतु विशेष सेवा स्थापित किए जाने को लेकर एक आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:54 PM | #11419 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘झूठी शान की खातिर’ ली बेटी और उसके प्रेमी की जान
भीमनगर। उत्तर प्रदेश में भीमनगर जिले के रजपुरा कस्बे में कथित रूप से ‘झूठी शान की खातिर’ एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक तहसीलदार सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि रजपुरा कस्बे में कलुआ (25) नामक व्यक्ति मुफ्तान फकीरी नामक व्यक्ति की बेटी चांदनी (17) से चोरी-छिपे मिलने उसके घर आया था। इसका पता लगने पर नाराज फकीरी ने दोनों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शादीशुदा कलुआ दो बच्चों का पिता था और उसका चांदनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फकीरी को यह बात बेहद नागवार गुजरती थी और उसने इसका कई बार विरोध भी दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-07-2012, 12:54 PM | #11420 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सोनिया सम्बंधी कलाम की बात अजूबा नहीं : भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के इस खुलासे में कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती तो वर्ष 2004 में ही प्रधानमंत्री बन जातीं। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि डॉ. कलाम की नई पुस्तक में किए गए इस दावे में कोई अजूबा या नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें पहले भी कही गई हैं और सोनिया गांधी द्वारा इस पद को ठुकराने को किसी तरह का बलिदान या कुर्बानी नहीं कहा जा सकता। नकवी ने कहा कि गांधी अब भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी हैं और बिना जवाबदेही के सत्ता की बागडोर संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस इसे बलिदान या कुर्बानी के रूप में पेश करती है तो यह हास्यास्पद है। डॉ. कलाम के इस खुलासे से इन अटकलबाजियों पर विराम लग गया है कि सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने के कारण उन्होंने उनको प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी और भाजपा अक्सर यह कहते रहे हैं कि डॉ. कलाम ने गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। पूर्व राष्टñपति ने अपनी पुस्तक ‘र्टनिंग प्वाइंट्स’ में लिखा है कि यदि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश करती तो उनके पास उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह का नाम पेश कर उन्हें आश्चर्य में डाल दिया। पुस्तक में यह भी लिखा गया है कि राष्टñपति भवन ने गांधी को प्रधानमंत्री पद का नियुक्ति पत्र देने की तैयारियां भी कर ली थीं लेकिन 18 मई 2004 को श्रीमती गांधी ने डॉ. सिंह का नाम प्रधानमंत्री के लिए पेश किया तो सभी औपचारिकताएं नए सिरे से बदली गई। डॉ. कलाम ने लिखा है कि उन्हें उस दौरान अनेक दलों, संगठनों और लोगों द्वारा ई मेल और पत्र भेजे गए थे जिनमें उनसे आग्रह किया गया था कि वे सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद के दावे को स्वीकार नहीं करे। उनसे मिलने आए अनेक राजनीतिक नेताओं ने भी इसी बात का दबाव बनाया था लेकिन यह मांग संविधान सम्मत नहीं थी और अगर सोनिया गांधी ने खुद के लिए दावा किया होता तो उनके पास उसे स्वीकार करने के अलावा कोई चारा नहीं था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|