16-07-2012, 08:47 AM | #12101 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बीजिंग। अमेरिका वाणिज्य दूतावास द्वारा शंघाई में चलाया जा रहा चर्चित माइक्रोब्लॉग चीन की चर्चित माइक्रोब्लॉग सिना वेबो से कम से कम 24 घंटे के लिए नदारद रहा। अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, लेकिन एक अन्य चीनी कंपनी के अधिकार वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वाणिज्य दूत टेन्सेंट ने बताया था कि कल उनका अकाउंट काम नहीं कर रहा था। सिना वेबो के एक कर्मचारी ने अपना नाम उजागर किए बिना आज बताया कि हो सकता है यह कोई तकनीकी खराबी हो। दूत के अकाउंट को इसकी मजाकिया भाषा के लिए जाना जाता था और कभी-कभी इसमें चीन के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भद्दे कमेंट्स भी होते थे। सिना वेबा से गायब होने से पहले इसके 80,000 से ज्यादा फॉलोवर थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:48 AM | #12102 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
साधु वेशधारी गिरफ्तार : चीतल की सींगे और कीमती लकड़ी बरामद
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में एक कथित साधु को गिरफ्तार करके चीतल की सींग, मोरपंख तथा अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों रुपए मूल्य की लकड़ी बरामद की। प्रभागीय वन अधिकारी आर. के. सिंह ने यहां बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के मोतीपुर रेंज के नैनिहा गांव में लखवीर सिंह उर्फ लक्खा बाबा पिछले कुछ वर्षों से साधु वेश में रहकर झाड़फूंक करता था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के दल ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों की मौजूदगी में कल उस कथित बाबा की कुटिया पर छापा मारा और वहां से चीतल के चार सींग, बड़ी संख्या में मोरपंख, सागौन की लकड़ी के नब्बे लट्ठे, कुछ अन्य प्रजातियों की लकड़ी तथा शिकार के औजार बरामद किए। सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में छह दुर्लभ वन्य जीव चीतल के शिकार की बात सामने आई है। बड़ी संख्या में मोर पंख मिलने के बाद इस बात की भी जांच की जा रही है कि राष्ट्रीय पक्षी का शिकार किया गया या नहीं। उन्होंने बताया कि साधु वेशधारी लक्खा बाबा के खिलाफ दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार करने, जंगल की अवैध रूप से कटाई, वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण तथा जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास में दखल देने का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:48 AM | #12103 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ब्रिटेन ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोका : ब्रिटिश खुफिया अधिकारी
लंदन। ब्रिटेन के विदेशी मामलों के खुफिया प्रमुख का मानना है उनके एजेंटों ने ही ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने का प्रयास विफल कर दिया, लेकिन अगले दो साल में वह यह इन्हें हासिल कर लेगा। डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, लंदन में 100 वरिष्ठ नौकरशाहों को संबोधित करते हुए एमआई 6 प्रमुख जॉन सॉयर्स ने बताया कि चार साल पहले ब्रिटिश एजेंटों ने ईरान की परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिशों को विफल कर दिया था। सॉयर्स ने कहा कि ईरान को 2008 में ही परमाणु हथियारों वाला देश माना जाने लगा था, जबकि इसे ऐसा बनने में अभी दो साल और लगेंगे। सॉयर्स ने चेताया कि जब ईरान पक्के तौर पर परमाणु देश का दर्जा पा लेगा तब इसराइल और अमेरिका को बड़े खतरों का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका ने ईरान को उसके संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम के चलते उस पर दबाव बनाने के लिए कल ही कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं। उसने उन ईरानी कंपनियों और बैंकों की भी पहचान करने के लिए कहा है, जो उसे इस कार्यक्रम के लिए पैसा मुहैया करा रहे हैं। अमेरिका के वित्त और विदेश विभाग ने अपने इस कदम के जरिए ईरान की पैट्रोलियम और जहाजरानी से जुड़ी कंपनियों को लक्ष्य बनाया है। अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के चलते ईरान पर कई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। पश्चिमी देशों का मानना है कि उसका यह परमाणु कार्यक्रम उसके परमाणु हथियारों के लिए है। हालांकि तेहरान इससे लगातार इंकार करता रहा है और कहता रहा है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण प्रयोजन के लिए है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:49 AM | #12104 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीरियाई सैनिकों की गोलाबारी में 200 से अधिक लोगों की मौत
बेरूत। मानवाधिकार संस्था सीरियाई आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने कहा है कि सीरिया सरकार की सेनाओं ने टैंकों और हेलीकॉप्टरों की मदद से हमा प्रांत में भीषण सैन्य कार्रवाई की है जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि एक विद्रोही नेता ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 200 से अधिक है। संस्था ने कहा कि सरकारी सेनाओं ने टैंकों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हुए गांव पर भीषण गोलाबारी की। संस्था के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने बताया कि लगातार हमले के बीच 30 ग्रामीणों के शव पहले ही पहचाने जा चुके हैं जिससे इस संघर्षरत देश में दिनभर में मरने वाले की संख्या बढ़कर 200 हो गई। विद्रोही नेता अबु मोहम्मद ने शुक्रवार को बताया कि हेलीकॉप्टरों, टैंक और कई रॉकेट लांचरोंं की मदद से गांव में किए गए हमले में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। अबु मोहम्मद ने कहा कि उनका टेñइम्सा के एक निवासी के साथ फोन पर संपर्क है जिसने बताया है कि सरकारी सैनिक पहाड़ों में हैं जो कस्बे से कुछ मील बाहर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:49 AM | #12105 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
विपक्ष ने किया संराष्ट्र के बाध्यकारी प्रस्ताव का अनुरोध
बेरूत। सीरिया के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया कि वह सरकारी सैनिकों द्वारा कम से कम 150 ग्रामीणों की हत्या को देखते हुए दमिश्क के खिलाफ बाध्यकारी प्रस्ताव पारित करे। सीरियाई राष्ट्रीय परिषद ने कहा कि सीरिया के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुके इस खूनी पागलपन को रोकने तथा विश्व एवं क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद के चैप्टर सात के तहत एक तुरंत कार्रवाई की जरूरत है जो सीरियाई लोगों की सुरक्षा करेगा। चैप्टर सात शांति के लिए खतरा समझे जाने वाली सरकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की अनुमति देता है। इसमें आर्थिक प्रतिबंध और सैन्य हस्तक्षेप शामिल है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और निगरानी करने वालों ने कहा है कि हेलीकॉप्टरों, टैंकों से लैस सीरियाई सैनिकों ने गुरुवार को केंद्रीय हमा प्रांत के टेñइम्सा गांव में 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी। विपक्षी एसएनसी ने कहा कि हम सुरक्षा परिषद के सदस्यों से अपेक्षा करते हैं कि वे असहाय सीरियाई लोगों की इन घृणित अपराधों से रक्षा के लिए पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:50 AM | #12106 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिका ने दी सीरिया को चेतावनी
नोम पेन्ह। अमेरिका ने सीरिया को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने रासायनिक हथियारों को सुरक्षित रखने में विफल रहा तो इसकी जिम्मेदारी उसे खुद ही उठानी होगी। अमेरिका ने यह चेतावनी उस खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दी है, जिसमें सीरिया से रासायनिक हथियारों के स्थानांतरण की आशंका जताई गई है। वॉल स्ट्रीट जनरल में आई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, सीरिया से कुछ रासायनिक हथियारों का स्थानांतरण हो रहा है। हालांकि इनके बारे में पूरी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इसके अनुसार, कुछ अमेरिकी अधिकारियों को यह डर है कि इन हथियारों का इस्तेमाल नागरिकों या विद्रोहियों के खिलाफ किया जा सकता है। जबकि कुछ अन्य का मानना है कि इसे जानबूझकर विपक्षी सशस्त्र समूहों और पश्चिमी ताकतों से छिपाकर रखा जा रहा है। अमेरिकी विदेशी विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हम हमेशा से कहते आए हैं कि अपने रासायनिक अधिकारों की सुरक्षा सीरियाई सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वे इसमें विफल रहे तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरियाई अधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहराएगा। वाल स्ट्रीट जर्नल में यह भी कहा गया है कि ओबामा प्रशासन सीरिया के सेरिन गैस भंडार को लेकर भी काफी चिंतित था। ऐसा भी माना जाता है कि सीरिया के पास मस्टर्ड गैस और सायनाइड के विशाल भंडार हैं। ब्रिटेन आधारित मानवाधिकारों की सीरियाई वेधशाला के अनुसार, पिछले साल मार्च में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ उभरे हिंसक विद्रोह में अब तक 17 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:50 AM | #12107 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिका-रूस ने मिसाइल रक्षा और सीरिया संकट पर चर्चा की
वाशिंगटन। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने रूस के अपने समकक्ष के साथ मुलाकात कर मिसाइल रक्षा और सीरिया संकट पर चर्चा की। ‘ज्वांइट चीफ आॅफ स्टाफ’ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेमप्से ने रूस के सेना प्रमुख एवं पहले उप रक्षा मंत्री निकालाई मकारोव का विधिवत सम्मान किया और उन्हें 19 बंदूकों की सलामी दी गई। गौरतलब है कि रूस ने सीरिया पर पश्चिमी देशों के समर्थन वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को ‘नामंजूर’ कर दिया और कहा कि वह इस तरह के प्रस्ताव के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करेगा। इस संदर्भ में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि ‘ज्वांइट चीफ आफ स्टाफ’ की ओर से जारी बयान के अनुसार इस बैठक में मुख्य तौर पर यूरोप के लिए नाटो समर्थित मिसाइल रक्षा प्रणाली की योजना पर चर्चा हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:51 AM | #12108 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अराफात की मौत जहर खाने से हुई, डाक्टर का दावा
रामल्लाह। जाने माने फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात की मौत के कारणों की जांच कर रहे जार्डन के एक डाक्टर ने दावा किया है कि उनकी मौत अज्ञात जहर के सेवन से हुई थी। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने अराफात की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गठित समिति के प्रमुख अब्दुल्ला अल बशर के हवाले से बताया कि अराफात की चिकित्सा रिपोर्ट यह बताती है कि उनकी मौत किसी जहर को खाने के कारण हुई हालांकि उनकी मौत के समय ऐसी जांच नहीं हो पाई थी। अराफात की मौत के बाद अल जजीरा टीवी द्वारा जारी एक जांच रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अराफात को रेडियोएक्टिव पदार्थ पोलोनियम दिया गया था जिसके कारण उनकी मौत हुई। अलजजीरा के इस दावे के बाद अराफात के उत्तराधिकारी महमूद अब्बास ने सच्चाई का पता लगाने के लिए अल बशर के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था। इन रिपोर्टों की पुष्टि के लिए अराफात के मृत शरीर की जांच की जानी अनिवार्य है। फिलिस्तीन सरकार ने कहा है कि वह अराफात के अवशेषों की जांच कराने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि अराफात को वेस्ट बैंक स्थित उनके मुख्यालय से हवाई जहाज से उठा लिया गया था जिसके तीन सप्ताह बाद ही फ्रांस के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। वेस्ट बैंक स्थित अपने मुख्यालय में ही अराफात ने अपने जीवन के अंतिम दो साल गुजारे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:51 AM | #12109 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संयुक्त राष्ट्र ने रूस के प्रस्तावित कानून की निंदा की
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने रूस से उस कानून को पारित नहीं करने का आग्रह किया है जिससे अंतर्राष्ट्रीय गैर-वाणिज्यिक संगठनों को विदेशी एजेंट के तौर पर देखा जाएगा। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी एक बयान के अनुसार अगर यह कानून पारित हो गया, तो राजनीति से जुड़ी विदेशों से वित्तीय सहायता प्राप्त एजेंसियों को राशि मिलने से पहले खुद को विदेशी एजेंट का काम करने वाले के तौर पर पंजीकृत कराना होगा। इसके लागू होेने के बाद 35 हजार 500 डॉलर तक का जुर्माना भी लगाया जा सकेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-07-2012, 08:52 AM | #12110 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ड्रोन हमले रोकने पर समझौते की संभावना नहीं
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वार्ताकारों के समझौते को लेकर प्रयासों के बावजूद अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिकी ड्रोन अभियान पर वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच कोई समझौता होने की संभावना नहीं है। ‘डॉन’ अखबार ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से कहा कि ड्रोन हमले बंद कराना अमेरिका के साथ बातचीत में हमारे लिए अब भी सर्वोच्च प्राथमिकता है लेकिन इस मुद्दे पर समझौते के करीब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन हम इस बारे में उनके साथ बातचीत करते रहेंगे। तीन जुलाई को कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में भी स्पष्ट संकेत मिले कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों पर अमेरिका के साथ समझौता करना चाहता है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक सहयोग पर अमेरिका को वार्ता में सम्मिलित करना जारी रखेगा। समझौते की संभावना नहीं होने सम्बंधी पाकिस्तान का ताजा आकलन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच बैठक सहित कई द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद आया है। खबर में कहा गया कि अमेरिकी ड्रोन हमले रोकने के लिए पाकिस्तान ने वार्ताओं के दौरान कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादियों को लक्ष्य बनाने के लिए एफ16 विमानों का उपयोग करने सहित कई विकल्प सुझाए थे। पाकिस्तान कहता आ रहा है कि अमेरिकी ड्रोन हमले देश की संप्रभुता और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। इससे पहले अमेरिका सम्बंधों पर पाकिस्तान की संसदीय प्रस्ताव में ड्रोन हमले बंद होने की मांग की थी। वर्ष 2004 से अमेरिका ने उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान में 300 से ज्यादा बार हमले किए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|