25-07-2013, 09:08 PM | #121 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
पाकिस्तान के खिलाफ मिली उस जीत में ग्रांट फ्लावर 201 और गाय व्हिट्टल 113 रन बनाकर नाबाद रहे थे। कप्तान एंडी फ्लावर ने 156 रन बनाते हुए टीम को 544 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत कुछ ऐसी थी कि जिम्बाब्वे यदि 4 विकेट पर 544 रन के स्कोर पर पारी घोषित नहीं करता तो शायद वे कभी मेजबान को ऑलआउट नहीं कर पाते। फ्लावर ब्रदर्स को संयुक्त रूप से मैच का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया था।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
25-07-2013, 09:08 PM | #122 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर डेविड हगटन ने अपने करियर में कुल 22 मैच खेले, लेकिन इन्हीं मैचों में वे एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जिन्हें अबतक कोई जिम्बाब्वे का बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
हगटन ने महज 24 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। टेस्ट इतिहास में इतनी कम पारियों में हजारी बनने वाले वे जिम्बाब्वे के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 13 जनवरी 1996 को हैमिल्टन में यह कारनामा किया था।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 07:44 PM | #123 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
मुंबई के स्टार रोहित शर्मा कुछ दिन पहले तक बेहतरीन फॉर्म में थे। उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे थे। 2013 में पांच हाफ सेंचुरी लगाकर उन्होंने आलोचकों की बोलती बंद कर ही दी थी, लेकिन एक चूक ने उन्हें फिर से फ्लॉप बना दिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में हुआ दूसरा वनडे मुकाबला रोहित के करियर का अहम मैच था। यह उनका 100वां वनडे मैच था, लेकिन उन्होंने इस अहम मौके पर खुद को ही निराश कर दिया। युवा खब्बू तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर वूसी सिबांडा के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया। रोहित 7 गेंदों में कुल 1 ही रन बना पाए थे कि उनकी पारी अचानक से खत्म हो गई। रोहित शर्मा के लिए अकसर दिग्गज कहते हैं कि उनमें टैलेंट की कमी नहीं, लेकिन उनके आंकड़े इस बात की गवाही बिल्कुल नहीं देते। 100 वनडे खेलकर भी वे अपने उस छुपे टैलेंट को दिखा नहीं पाए हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 07:44 PM | #124 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
31वें खिलाड़ी
टीम इंडिया के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले रोहित शर्मा 31वें खिलाड़ी हैं। रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में हुए वनडे से करियर का आगाज किया था। उसी 6 साल के सफर में उन्होंने 100 मैच खेलने का कारनामा कर दिखाया। इन 100 मैचों में उन्होंने 31.79 के औसत से 2480 रन बनाए हैं, जिसमें 2 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। रोहित ने अपने 6 साल लंबे करियर की 17 हाफ सेंचुरियों में से 5 इसी साल लगाई हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 07:45 PM | #125 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
स्पेशल 26 में हुए शुमार
टीम इंडिया के लिए 26 या उससे कम की उम्र में 100 वनडे मैच खेलने का कारनामा कुल 17 प्लेयर्स कर पाए हैं। रोहित शर्मा इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में एंट्री मारने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। 26 की उम्र में 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलना वाकई एक शानदार उपलब्धि है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 17 धुरंधर इस प्रकार से हैं- सचिन तेंडुलकर (1989-2000) - 246 मैच युवराज सिंह (2000-2008) - 219 मैच सुरेश रैना (2005-2013) - 171 मैच हरभजन सिंह (1998-2007) - 149 मैच अजित अगरकर (1998-2004) - 131 मैच अनिल कुंबले (1990-1997) - 126 मैच मोहम्मद कैफ (2002-2006) - 125 मैच वीरेंद्र सहवाग (1999-2005) - 121 मैच अजय जडेजा (1992-1998) - 118 मैच महेंद्र सिंह धोनी (2004-2008) - 112 मैच विराट कोहली (2008-2013) - 110 मैच रवि शास्त्री (1981-1989) - 110 मैच राहुल द्रविड़ (1996-2000) - 109 मैच इरफान पठान (2004-2009) - 107 मैच सौरव गांगुली (1992-1999) - 106 मैच जवागल श्रीनाथ (1991-1996) - 101 मैच रोहित शर्मा (2007-2013) - 100 मैच
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 07:45 PM | #126 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
26 साल के सबसे फ्लॉप शतकवीर
रोहित शर्मा ने 26 की उम्र में 100वां वनडे खेलने का कारनामा तो कर दिखाया, लेकिन जो उनका असल काम था, रन बनाना, उसमें वे पूरी तरह फ्लॉप रहे। 26 साल की उम्र में 100 प्लस वनडे खेलने वाले 17 खिलाड़ियों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 11वें नंबर पर आते हैं। जो 6 खिलाड़ी उनसे पीछे हैं उनमें से 5 की गिनती बल्लेबाजों में नहीं होती। 26 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सिर्फ रवि शास्त्री से आगे हैं। 26 की उम्र में सबसे बेहतरीन इंडियन बल्लेबाज इस प्रकार से रहे- सचिन तेंडुलकर - 9108 रन - 25 सेंचुरी, 85 विकेट युवराज सिंह - 6374 रन - 10 सेंचुरी, 63 विकेट विराट कोहली - 4507 रन - 15 सेंचुरी, 2 विकेट सुरेश रैना - 4208 रन - 3 सेंचुरी, 21 विकेट सौरव गांगुली - 3888 रन - 7 सेंचुरी, 38 विकेट वीरेंद्र सहवाग - 3619 रन - 7 सेंचुरी, 59 विकेट राहुल द्रविड़ - 3478 रन - 7 सेंचुरी, 1 विकेट धोनी - 3426 रन - 3 सेंचुरी अजय जडेजा - 2965 रन - 2 सेंचुरी, 14 विकेट मोहम्मद कैफ - 2753 रन - 2 सेंचुरी रोहित शर्मा - 2480 रन - 2 सेंचुरी, 8 विकेट रवि शास्त्री - 2235 रन - 2 सेंचुरी, 103 विकेट
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 07:46 PM | #127 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
फिर नहीं हो सका चमत्कार
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 100वां वनडे खेलने वाले 31वें खिलाड़ी थे, लेकिन वे उस कारनामे को करने से पूरी तरह चूक गए, जिसका इंतजार सालों से है। यह कारनामा है 100वें मैच में 100 रन बनाना। वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100वें मैच में सेंचुरियन बनने का कमाल कुल 7 बल्लेबाजों ने किया है। इसमें एक भी खिलाड़ी इंडिया से नहीं है। उससे भी ज्यादा बुरी बात यह है कि 7 में से दो बल्लेबाजों ने यह कारनामा भारतीय टीम के खिलाफ मैच में किया है। 100वें मैच के सेंचुरियन ये रहे- गॉर्डन ग्रिनेज (वेस्ट इंडीज) - 18 अक्टूबर 1988 - बनाम पाकिस्तान, शारजाह क्रिस केयर्न्स (न्यूजीलैंड) - 19 जनवरी 1999 - बनाम इंडिया, क्राइस्टचर्च यूसुफ योहाना (पाकिस्तान) - 17 अप्रैल 2002 - बनाम श्रीलंका, शारजाह कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 27 फरवरी 2004 - बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) - 6 जुलाई 2004 - बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स मार्कस ट्रेस्कॉथिक (इंग्लैंड) - 16 जून 2005 - बनाम बांग्लादेश, ओवल रामनरेश सरवन (वेस्ट इंडीज) - 23 मई 2006 - बनाम भारत, बसेटेरे
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 09:01 PM | #128 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
टीम में विवाद की जड़ हैं मिस्बाह : रज्जाक
पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भले ही टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दिलाई हो लेकिन ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि टीम के खस्ता हालात तथा अंदरूनी कलह के मिस्बाह ही जिम्मेदार है। रमजान ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिए इन दिनों कराची में मौजूद रज्जाक ने कहा कि मिस्बाह और उपकप्तान मोहम्मद हफीज के कारण ही उन्हें गत वर्ष टीम से बाहर किया गया था। ऑलराउंडर ने कहा कि मैंने टीम में वापसी को लेकर अभी भी कोई उम्मीद नहीं छोड़ी है। मैं अभी करीब दो वर्ष और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम में वापसी जरूर करूंगा। 33 वर्षीय रज्जाक ने कहा कि मिस्बाह बहुत ही डिफेंसिव खेलते हैं तथा उनके इसी रवैये के कारण टीम के बाकी खिलाड़ियों पर दबाव पड़ता है जिससे उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि मिस्बाह कई डॉट गेंदें खेलते हैं और बहुत हीधीमी बल्लेबाजी करते हैं जिससे बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है। यदि कप्तान ही इतना बचाव के साथ खेलेगा तो यह ड्रेसिंगरूम के माहौल को और भी खराब कर देगा।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-07-2013, 09:02 PM | #129 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
वॉर्नर की जरूरत एशेज में: एलन बॉर्डर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि ओपनर डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजने के बजाय एशेज में खिलाया जाना चाहिए। चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी जोए रूट के साथ मारपीट के कारण टीम से बाहर किए गए वॉर्नर को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। नॉटिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के हाथों 14 रनों से हारने के बाद वॉर्नर की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में शामिल किए गए वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। गत सप्ताह मुख्य चयनकर्ता जॉन इनवेरारटी ने कहा था कि वॉर्नर के लिए यह दौरा प्रैक्टिस के लिहाज से अहम होगा। हालांकि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बॉर्डर ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियां इंग्लैंड से बिल्कुल अलग होंगी। ऐसे में यदि वॉर्नर को तैयार करना है कि तो जरूरी है कि वह नेट पर अभ्यास करें ताकि एशेज के लिए टीम में जगह बना सकें। बॉर्डर ने सिडनी डेली टेलीग्राफ में लिखे अपने कालम में लिखा कि इस बात पर विश्वास नहीं होता है कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ जिम्बाब्वे और अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए एशेज सीरीज छोड़ रहे हैं। जिम्बाब्वे में वॉर्नर यदि रन बनाते भी हैं तो उसका कोई फायदा नहीं होगा। नॉटिघंम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम काफी कमजोर पड़ गया था। दोनों ही पारियों में ओपनिंग क्रम ने काफी निराश किया। ऐसे में स्थानीय मीडिया भी 26 वर्षीय वॉर्नर को टीम में वापस बुलाए जाने की वकालत कर रहा है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
28-07-2013, 05:26 PM | #130 |
VIP Member
|
Re: खेल डेस्क
फि*क्*सिंग से बाहर हुए गुरुनाथ और राज कुंद्रा , श्रीनि*वासन फि*र बनेंगे bcci अध्*यक्ष
बीसीसीआई वर्किंग कमेटी ने एन श्रीनि*वासन को दोबारा चीफ बनाए जाने की बात तय की है। इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल स्*पॉट फिक्*सिंग में फंसे श्रीनि*वासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्*पन और राजस्*थान रॉयल्*स के को-ऑनर राज कुंद्रा को भी क्*लीन चिट दे दी। बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट नि*रंजन शाह ने रवि*वार को कहा कि राज कुंद्रा, राजस्*थान रॉयल्*स और इंडि*या सीमेंट्स के खि*लाफ फिक्*सिंग के मामले में कोई भी सबूत नहीं पाया गया। उन्*होंने बताया कि बीसीसीआई की रि*पोर्ट 2 अगस्*त तक आईपीएल गवर्निंग कमेटी को भेज दी जाएगी, जि*सके बाद वह अंति*म निर्णय लेंगे। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट पर फिक्सिंग का साया फिर से मंडराने लगा है। संदेह है कि पाकिस्*तान और वेस्*टइंडीज के बीच हाल में खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज फिक्*स थी। दोनों देशों के बीच टाई हुए एक मैच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आईसीसी ने जांच शुरू कर दी है। लो-प्रोफाइल रही इस सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को खेला गया जिसमें जीत हासिल कर पाकिस्*तान ने यह सीरीज अपने नाम कर ली। जानकारों के मुताबिक किसी मैच में कम स्*कोर बनना और किसी मैच में हाई स्*कोर बनना इस सीरीज को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। करीब हफ्ते भर पहले सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे मैच को लेकर खासतौर पर संदेह है जो टाई हो गया था। आखिरी मैच में भी आखिरी गेंद पर पाकिस्*तान की जीत कई सवालों को जन्*म दे रही है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|